Ashirwad Maon's new song

दिलों पर छाया ‘आशीर्वाद मांओं का’ नया गीत, Ashirwad Maon’s new song व्यूज 1.5 करोड़ पार

पूज्य गुरु जी ने नए गीत से नशे के खिलाफ फिर बुलंद की आवाज, जनप्रतिनिधियों से किया आह्वान
नशों की गर्त में धंसती युवा पीढ़ी को बचाने के लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का प्रयास लगातार असरदार साबित हो रहा है। पूज्य गुरु जी ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए संगीत को माध्यम बनाया है। पूज्य गुरु जी ने गत 19 फरवरी को हरियाणवी गीत ‘आशीर्वाद माओं का’ अपने यू-ट्यूब चैनल ‘सैंट एमएसजी’ पर लांच किया, जिसको युवा पीढ़ी बेहद पसंद कर रही है। इस गीत ने पहले हफ्ते में ही डेढ़ करोड़ (15 मिलियन) श्रोताओं के आंकड़े का पार कर लिया।

पूज्य गुरु जी ने लाँच किया नया गीत Also Read :-

महान समाज सुधारक के रूप में पूज्य गुरु जी ने नशों के खिलाफ एक सराहनीय पहल करते हुए गांवों के सरपंचों व शहरों के मेयरों को ठोस कदम उठाने का जोरदार संदेश दिया है। गीत के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि वो नशे से मर रहे नौजवानों को नशों से बचाकर उनकी मांओं से आशीर्वाद प्राप्त करें। क्योंकि आप अपने-अपने गांव व शहर के मौजिज लोग हैं इसलिए आप नशे पर लगाम लगा सकते हैं। चार मिनट और 35 सैंकिड के इस गीत में दर्शाया गया है कि आज हर गांव, शहर व नुक्कड़ मौहल्ले में लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी नशे में डूबी हुई हैं और मौत के आगोश में जा रही हैं।

वीडियो सीन में हरियाणवी खिंडका पहने पूज्य गुरु जी बता रहे हैं कि किसी भी धर्म में नशा करने को नहीं कहा गया है, लेकिन फिर भी नशा लगातार बढ़ता जा रहा है, इसलिए नशा बेचने वालों का पीछा करो और पहरा लगाकर इसको रोक दो। गीत में यह भी आह्वान किया गया है कि जो दुकानदार नशा बेचता है, उसे रोकें और अगर नहीं रूकते तो सख्ती दिखाते हुए उन पर जुर्माना लगाओ। इसके अलावा जो नशा करते है उन्हें राम का नाम दिलवा दो जिससे उनका नशा छूट जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां देश को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए ‘जागो दुनिया दे लोको’, ‘मेरे देश की जवानी’ व दारू को गोली मारो जैसे गीत लांच कर चुके हैं।

इन गीतों में भी पूज्य गुरु जी ने नशे के खिलाफ गांव-शहर स्तर पर एकजुट होने का संदेश दिया था। जिसे ग्राम पंचायतों द्वारा सराहा जा रहा है। इन गीतों को करोड़ों लोग सोशल मीडिया पर देख चुके हैं। नया गीत ‘आशीर्वाद मांओं का’ इन दिनों हर गली, मोहल्ले, गाँव, कस्बों और शहरों में गूंज रहा है। गीत में पूज्य गुरु जी ने हरियाणवी शब्दों को मोतियों की मानिंद बड़ी खूबसूरती से पिरोया है, जो सबको खूब भा रहा है। पूज्य गुरु जी के इन सद्प्रयासों की आमजन से लेकर प्रबुद्धजन तक तारीफ कर रहा है। वहीं डेरा सच्चा सौदा के मानवता हित में उठाए गए ऐसे कदमों की दिल खोलकर प्रशंसा हो रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!