बेल का जूस
Table of Contents
Bel ka Juice सामग्री:
- बेल -1,
- चीनी -5 चम्मच,
- काला नमक -1/2 चम्मच,
- नमक स्वादानुसार,
- भुना जीरा पाउडर -1/2 चम्मच,
- बर्फ।
Bel ka Juice बनाने की विधि:
बेल को तोड़कर उसका पल्प निकाल लें। फिर थोड़ा-सा पानी डालकर अच्छे से मिलायें। फिर किसी दूसरे कटोरे में पल्प को छान लें। फिर उसमें चीनी, काला नमक, सफेद नमक और भुना जीरा पाउडर डाल दें और फिर उसमें अपने हिसाब से पानी डाल दें। फिर उसे ग्लास में निकालें और कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर अच्छे से मिलाएं। बेल जूस तैयार है, ठंडा-ठंडा सर्व करें।