cater to guests -sachi shiksha hindi

मेहमानों की करें खातिरदारी

हमारे देश में अतिथि देवो भव की परंपरा है। यही वजह है कि घर में मेहमान आते हैं तो उनकी खातिरदारी में लोग जमीन आसमान एक कर देते हैं। ऐसे में त्योहार का सीजन शुरू हो गया है।

जाहिर है घर पर मेहमानों का आना जाना लगा ही रहेगा। इसलिए अगर आपके घर भी इस दिवाली पर मेहमान आने वाले हैं और आप कंफ्यूज हैं कि उनकी खातिरदारी कैसे करें तो यह जानकारी खास आपके लिए है। यहां कुछ ऐसे टिप्स बताए जा रहे हैं, जिससे आपकी मेहमाननवाजी में कोई कमी नहीं आएगी और मेहमान आप से खुश होकर जाएंगे।

तो फिर देर किस बात की इस दिवाली पर अपने मेहमानों की मेहमाननवाजी के लिए तैयार हो जाइए।

पसंद का रखें ध्यान

अगर आप अपने मेहमानों को खुश करना चाहते हैं तो आपको उनकी पसंद-नापसंद का ख़्याल रखना पड़ेगा। उन्हें खुश करने के लिए फेवरेट डिश बनाएं या स्वीट्स बनाएं। चाहें तो उनके साथ घूमने-फिरने भी जा सकते हैं। उनकी पसंद का ख्याल रखेंगे तो उनको लगेगा कि आप उनकी कितनी केयर करते हैं।

कुछ नया ट्राई करें

घर में मेहमानों के आते ही रौनक बढ़ जाती है। ऐसे में इस दिवाली पर अपने मेहमानों की खातिरदारी सिर्फ खाने से नहीं बल्कि डिफरेंट एक्टिविटीज से भी कर सकते हैं। अपने मेहमानों के साथ गेम्स या फिर इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज में भाग ले सकते हैं। ऐसा करने से वह आपके साथ जल्दी कंफर्टेबल हो जाएंगे और आप लोग एक-दूसरे के साथ एक अच्छा वक्त बिता पाएंगे।

जरूरी सामान पहले ही खरीद लें

अगर आपके घर मेहमान आ रहे हैं तो उनके आने से पहले ही जरूरी चीजें जैसे चीनी, नूडल्स, बिस्किट, सॉस, टूथपेस्ट, साबुन आदि खरीद लें ताकि आपको बार-बार मार्केट न जाना पड़े। बार बार मार्केट जाएंगे, तो मेहमानों को लगेगा कि वो आपको बहुत परेशान कर रहे है।

साफ सफाई रखें

एक साफ सुथरे घर में सभी जाना पसंद करते है। इसलिए मेहमान आएं तो उससे पहले ही आप घर की साफ सफाई कर लें। घर गंदा होगा तो मेहमानों को अच्छा नहीं लगेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!