Celebrate eco-friendly Diwali -sachi shiksha hindi

मनाएं इको-फ्रैंडली दीपावली

पिछले काफी समय से दीपावली के दिन पटाखों के धूएं से होने वाली प्रदूषण को लेकर चर्चा बनी हुई है। हालांकि काफी हद तक यह सही भी है, क्योंकि इस एकमात्र दिन में पटाखों से अत्यधिक प्रदूषण होता है। खुशियों का यह त्यौहार मनाने के लिए इस बार पटाखों का प्रयोग कम किया जाना चाहिए। इसके लिए इको-फ्रैंडली दीपावली का चलन बढ़ रहा है।

तो आइये जानते हैं पर्यावरण पर बोझ डाले बिना उत्साह से दीपावली मनाने के खास तरीके:

मिट्टी के दीपक जलाएं:

बिजली महंगी है और बिजली का बिल आपकी जेब में छेद कर सकता है। बिजली की बजाए दीपकों से अपने घर को जगमगाकर देखें। दीपक पारंपरिक और जैविक होने के चलते दीपावली की भावना के करीब हैं और इससे कुम्हार परिवारों की भी मदद होगी।

हैंडमेड गिफ्टस:

इलेक्ट्रॉनिक चीजों और प्लास्टिक से बने गिफ्ट की आखिरी मंजिल कूड़े का ढेर ही होता है। तो क्यों न आप कपड़े या जूट जैसे कुदरती मटीरियल से बना कोई पर्सनलाइज्ड गिफ्ट चुनें। आपके प्रियजनों के लिए खास आपके हाथों से बने गिफ्ट की जगह दुनिया की कोई भी चीज नहीं ले सकती। उनके अचंभित और खुश चेहरे अभी से नजर आने लगे न आपको?

गिफ्ट अखबारों में रैप करें:

प्लास्टिक की उन चमकदार पन्नियों को रिसायकल करना मुश्किल होता है। तो क्यों न आप अपने प्रियजनों को दिए जाने वाले गिफ्ट अखबारों में रैप करें। आप बच्चों के लिए अखबार का कॉमिक स्ट्रिप वाला हिस्सा इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने करीबी लोगों के बीच ट्रेंड सेंटर बनें और अपनी कल्पना शक्ति का इस्तेमाल करते हुए गिफ्ट अखबारों में रैप करें!

रंगोली बनाएं कुदरती चीजों से:

रंगोली के केमिकल कलर को कहें ना, कुदरत को कहें हां, और गुलाब, गेंदे और गुलदाउदी जैसे फूलों और पत्तियों से अपनी रंगोली बनाएं। आप रंगों के लिए हल्दी, कुमकुम और कॉफी पाउडर भी आजमा सकते हैं। ये चीजें न केवल इको-फ्रेंडली हैं, बल्कि अगले दिन आपके कंपोस्ट बिन में आसानी से ठिकाने भी लगाई जा सकती हैं।

ग्रीन पटाखों का प्रयोग करें:

ग्रीन पटाखे राष्ट्रीय अभियांत्रिकी अनुसन्धान संस्थान की एक खोज है जो दिखने में और जलाने में पारम्परिक पटाखों जैसे ही होते हैं। इस संस्थान ने ग्रीन पटाखों पर शोध शुरू किया था और इसके गुण और दोषों को देखा। ग्रीन पटाखे दिखने, जलाने और आवाज में सामान्य पटाखों की तरह ही होते हैं लेकिन इनसे प्रदूषण कम होता है। खुद के शरीर और घर की अन्य चीजों को बचाते हुए ग्रीन पटाखों को चलाया जाना चाहिए। सावधानी हर उस चीज में बरतनी चाहिए जिसमें खतरा हो। प्रदूषण के लिए कम हानिकारक होने के अलावा यह पटाखे ज्यादा अलग नहीं हैं। ऐसे में सेफ्टी नियमों का पालन करते हुए ग्रीन पटाखे चलाने चाहिएं।

पुरानी व नई चीजें दान करें:

अपनी अलमारी साफ करते समय पुरानी चीजें फेंकने की बजाए, उन्हें दान दें जिनकी किस्मत आप सी नहीं है। वे चीजें फिर इस्तेमाल होने लगेंगी, जिससे कचरा घटेगा। पुराने सामान के साथ-साथ कुछ नया सामान खरीदकर व उन्हें कुछ पटाखे, मिठाइयां भी दे सकते हैं। उन्हें आपकी यह दरियादिली सच में अच्छी लगेगी और इससे उनके चेहरों पर मुस्कान आएगी!

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!