Celebrated 56th MSG Bhandara -sachi shiksha hindi

धूमधाम से मनाया 56वां पावन एमएसजी भंडारा संगत के इकट्ठ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा फहरा कर सैल्यूट करते हुए पूज्य गुरु जी।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 56वां पावन अवतार दिवस (15 अगस्त) डेरा सच्चा सौदा में धूमधाम से मनाया गया। इस सुनहरे अवसर पर साध-संगत के उमड़े प्रेम ने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। संगत के इतने इकट्ठ के सामने सारे प्रबंध बौने साबित हो गए। श्रद्धा के इस अनूठे संगम में पंडाल भी लबालब हो उठे। हर तरफ संगत ही संगत नजर आ रही थी। पावन दिवस पर साध-संगत नाचती-गाती हुई सत्संग पंडाल तक पहुंची।

वहीं हर कोई अपने-अपने अंदाज में खुशी के इन पलों को एक-दूसरे से सांझा करते हुए दिखाई दिया। बता दें कि इस शुभ अवसर पर एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, शाह सतनाम जी धाम सरसा में डेरा श्रद्धालुओं का डेढ़ करोड़ से ज्यादा का जनसैलाब उमड़ा। मुख्य पंडाल भंडारा शुरु होते ही खचाखच भर गया। जिसके चलते बड़ी संख्या में आ रही साध-संगत को देखते हुए कई और पंडाल बनाने पड़े।

पूज्य गुरु जी के ब्लड ग्रुप में हुआ चमत्कारी बदलाव

पावन एमएसजी भंडारे के शुभ अवसर पर पूज्य गुरु जी ने पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के परोपकारों को सांझा करते फरमाया कि बेपरवाह जी ने हमें अपना रूप बनाया तो हमारा ब्लड ग्रुप भी बेपरवाह जी के ब्लड ग्रुप के साथ मैच हो गया।

पूज्य गुरु जी ने पावन गुरुगद्दी पर विराजमान होने से पहले सन् 1984 में बनवाए अपने ड्राईविंग लाईसेंस की फोटोकॉपी दिखाते हुए फरमाया कि पहले हमारा ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव था, लेकिन जब पूजनीय परमपिता ने अपने पावन कर-कमलों से हमारी छाती में अंगुली मारकर वचन फरमाए थे कि यहां हम ही हैं, हम ही रहेंगे, ‘हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे’, उनके पावन वचनों के बाद हमारा ब्लड ग्रुप जो पहले ओ-पॉजिटिव था, वह बेपरवाह जी के ब्लड ग्रुप के साथ मैच करता हुआ ओ-नैगेटिव हो गया, जो आज तक कहीं भी देखने-सुनने को नहीं मिलेगा।

पावन भण्डारे के शुभ अवसर पर नशा छोड़ने वाले 556 युवाओं को सेफ कंपेन के तहत पौष्टिक आहार व 556 परिवारों को फूड बैंक से राशन देते हुए सेवादार।

आॅनलाईन गुरुकुल: 500 स्थानों पर लाइव हुआ भण्डारा

एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी धाम सरसा के साथ राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, कोटा, मध्य प्रदेश के बुदनी, छत्तीसगढ़ के बैकण्ठपुर, हिमाचल प्रदेश के चचिया नगरी सहित देश-विदेश में 500 स्थानों पर एमएसजी पावन भंडारा मनाया गया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, शाह सतनाम जी आश्रम, बागपत, बरनावा (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को अपने पावन वचनों से लाभांवित किया।

पूज्य गुरु जी ने इससे पहले आजादी दिवस की सुबह तिरंगा झंडा फरहाया और पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधा रोपित कर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। पावन भंडारे के शुभ अवसर पर सेवादार भाई-बहनों द्वारा 56 फुट लंबी राखी व 56 फुट लंबे बधाई कार्ड के रूप में पूज्य गुरु जी को बधाई दी गई। वहीं इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा पूज्य गुरु जी की पावन रहनुमाई में किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों से प्रेरित होकर 5600 नए सेवादार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य बने।

विदेशों में आस्ट्रेलिया की साध-संगत ने 6965 यूनिट रक्तदान करके पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की साध-संगत 2146 यूनिट के साथ दूसरे और 1028 यूनिट रक्तदान के साथ कनाडा तीसरे स्थान पर रहा। पूज्य गुरु जी ने इन्हें प्रेम निशानियां प्रदान कर सम्मानित किया।

पूज्य गुरु जी व रूह दी हनीप्रीत इन्सां को मिली डॉक्ट्रेट की उपाधि

पावन एमएसजी भंडारे के दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को उत्तरी अमेरिका के हैती गणराज्य की थियोफनी यूनिवर्सिटी की ओर से डॉ. कुमार राजेश तोमर एवं डॉ. सीमा ठाकुर ने वैदिक मेडिकल मेडिसिन में डिग्री से सम्मानित किया। इसके अलावा यूनिवर्सिटी द्वारा पूज्य गुरु जी की बेटी हनीप्रीत इन्सां को भी पूज्य गुरु जी की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों में योगदान के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. कुमार राजेश तोमर और डॉ. सीमा ठाकुर ने पूज्य गुरु जी को ग्लोबल गुरु के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी को यह उपाधि देना यूनिवर्सिटी के लिए बड़े गौरव की बात है। वैदिक मेडिसिन के क्षेत्र में पूज्य गुरु जी ने समाज के भले के लिए अपनी सारी जिंदगी समर्पित की है और हम चाहते हैं कि आप जी की शिक्षाएं पूरे संसार में पहुंचें, ताकि पूरी दुनिया का भला हो सके।

पावन भण्डारे के दौरान खीर का प्रसाद ग्रहण करते हुए श्रद्धालु।

नाच-गाकर शुभ भण्डारे की खुशी मनाते हुए साध-संगत।

मानवता भलाई के कार्यों को जारी रखते हुए 556 परिवारों को फूड बैंक से राशन, नशा छोड़ने वाले 556 युवाओं को सेफ कंपेन के तहत पौष्टिक आहार, आशियाना मुहिम के तहत 15 परिवारों को नए मकान की चाबियां सौंपी गई। इसके अलावा बीते दिनों भारी बारिश से आई बाढ़ के दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ में फंसे लोगों की जिंदगियां तथा जान-माल को बचाने के कार्य में दिए योगदान के लिए हरियाणा के कई गांवों के पंचों-सरपंचों ने पावन एमएसजी भंडारे में पहुंचकर पूज्य गुरु जी व सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया।

प्रबंधकीय सेवादारों द्वारा पावन भंडारे के संदर्भ में तमाम आवश्यक सुविधाओं के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। जहां संगत के बैठने के लिए बड़े-बड़े पंडाल बनाए थे, वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए जगह-जगह पानी की छबीलें व मेडिकल सहायता केन्द्र भी बनाए गए थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी सर्वधर्म की झलक

भंडारे पर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के होनहार बच्चों ने हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी सहित कई भाषाओं में शानदार प्रस्तुतियां देकर संगत का दिल जीत लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों पर पूज्य गुरु जी स्वयं भी बार-बार ताली बजाकर उनकी हौंसला अफजाई करते रहे।

सेवा में अग्रणी सेवादार हुए सम्मानित

भंडारे के शुभ अवसर पर सुमिरन मुकाबले में अग्रणी रहने वाले सेवादारों को सम्मानित किया। 3582 घंटे सुमिरन करने के साथ मुजफ्फरनगर (यूपी) के अमृत सिंह मान ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं बुलंदशहर निवासी बहन मीनू इन्सां 3240 घंटे सुमिरन के साथ दूसरे और 3060 घंटे सुमिरन के साथ श्रीगंगानगर (राज.) की बहन चाँदनी देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सेवादार भाई-बहनों द्वारा बनाई गई 56 फुट लंबी राखी व 56 फुट लंबा बधाई कार्ड।

एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी धाम सरसा में पावन भण्डारे के दौरान की गई सजावट का मनमोहक दृश्य व साध-संगत के लिए खीर, दाला व लंगर-भोजन तैयार करते हुए सेवादार।

पावन भण्डारे का लाभ उठाने आश्रम में पहुंचते हुए श्रद्धालु।
हाथ उठाकर मानवता भलाई कार्य करने का प्रण करते हुए साध-संगत।

जनकल्याण परमार्थी जांच शिविर में मरीजों की स्वास्थ्य जांच करते शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पीटल्ज सरसा के विशेषज्ञ चिकित्सक व भंडारे की खुशी में रक्तदान करते श्रद्धालु।

पावन भण्डारे पर दूर-दराज से पहुंची साध-संगत के ट्रैफिक ग्राउंड में कताबद्ध खड़े वाहन। सेवादारों द्वारा ट्रैफिक पंडाल की व्यवस्था लाजवाब रही।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!