Clean House - sachi shiksha hindi

बारिश में भी क्लीन व स्मेल फ्री रखें होम

झमाझम बारिश का मौसम बेशक खुशियों भरा होता है। इस मौसम में जो लोग बारिश में मस्ती करके खुशियां बटोरकर अपने घर लौटते हैं, तब गृहणियों के लिए उन खुशियों को बरकरार रखने की चुनौती भी होती है। बारिश के दौरान कीचड़, मिट्टी और हर तरफ फैली गंदगी का असर घर की साफ-सफाई को भी बर्बाद कर देता है।

मानसून में घर की गंदगी सिर्फ कीचड़, नमीयुक्त हवाएं, मिट्टी आदि तक ही सीमित नहीं होती, बल्कि इस मौसम में कीड़े-मकौड़े, मच्छर, नमी की बदबू इत्यादि भी घर की चीजों को गंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। ऐसे में गृहणियों को अलग से कुछ उपाय करने की जरूरत होती है, जिससे बरसात की खुशियां बनी रहें।

Also Read :-

तो आइये जानते हैं घर को क्लीन व स्मेल फ्री रखने के कुछ टिप्स:

Clean House

डोर मैट बिछाएं:

बारिश के मौसम में पैर सबसे ज्यादा गंदे होते हैं, क्योंकि जो भी कोई बाहर से घर में आता है, उनके पैरों में कीचड़, पानी लगा होता है। ऐसे में घर के दरवाजे पर पावदान न होने पर लोग बाहर के गंदे पैर लेकर घर में प्रवेश कर लेते हैं। कीचड़ के साथ-साथ बैक्टिरिया भी घर में आ जाते हैं। इसलिए मानसून में घर के दरवाजे पर पावदान बिछाएं और घर के सदस्यों को पैर पोंछ कर ही अंदर आने की सलाह दें।

सीलन आने से रोकें:

इस मौसम में हर तरफ नमी बढ़ जाती है, जिससे घरों में सीलन आने लगती है। इस नमी के कारण फर्नीचर पर दीमक लग सकती है। ऐसे में घर के सभी कोनों में समय-समय पर टरमाइट और पेस्ट कंट्रोल का छिड़काव करवाना जरूरी होता है। साथ ही इस मौसम में यह भी चैक करें कि कहीं से पानी की लिकेज न हो, जिससे घर की दीवारों में सीलन न आए।

कपड़ों की करें सुरक्षा:

बरसात की सीलन का असर अलमारी में रखे कपड़ों पर भी पड़ सकता है। इस मौसम में कपड़ों से बदबू आने लगती है। साथ ही कपड़ों में कीड़े भी लग सकते हैं। इसलिए आप अलमारी में कपूर, नीम और इलाइची रखकर कपड़ों को सुरक्षित रख सकते हैं।

फ्लोर्स को रखें ड्राई:

घर की फर्श को हमेशा सूखा रखने की कोशिश करें। बारिश के दौरान घर का फ्लोर गीला होने पर इसमें नमी आने लगती है, जिससे न सिर्फ फ्लोर जल्दी खराब होता है, बल्कि घर में सीलन आने का खतरा भी बना रहता है।

घर की चीजों को रखें साफ:

घर को साफ-सुथरा और स्मैल फ्री रखने के लिए घर में रखी चीजों को भी साफ रखें। इसके लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही घर के सोफे, मैट और बिस्तर की बदबू दूर करने के लिए इनमें धूप दिखाना न भूलें।

फ्रिज-एसी का प्रयोग:

बरसात के मौसम में फ्रिज-एसी का प्रयोग सावधानी से करें। फ्रिज में जमी बर्फ को बाहर निकालते रहें व अच्छे से साफ रखें। साथ ही एसी का प्रयोग कम करें व एसी की सफाई जरूर करें।

मिनी प्लांट्स:

घर में रखे प्लांट्स का विशेष ध्यान रखें। नमी की वजह से प्लांट्स से भी स्मैल आने लगती है। इसलिए जब बरसात हो रही हो, तब प्लांट्स को बाहर रख दें व उनके सूख जाने के बाद ही वापिस अंदर रखें।

पानी जमा न होने दें:

बरसात के पानी के जमाव से बचने के लिए पहले ही सुनिश्चित कर लें कि नाली वगैरह में गंदगी न भरी हो, नालियों में पत्ते इत्यादि जमा न हुए हों। कहीं घर के आसपास गड्ढे हैं, तो उन्हें बरसात से पहले ही भरवा दें। साथ ही कूलर, पानी की टंकी व अन्य स्थानों को भी अच्छे से जांच लें कि बरसात के समय उनमें पानी जमा न हो पाए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!