Cleanliness Campaign raj -sachi shiksha hindi

सफाई महाभियान: सवा 6 घंटों में राजस्थान के गांवों, कस्बों व शहरों को किया चकाचक संगत के उद्यम से चमक उठी मरू धरा

डेरा सच्चा सौदा का सफाई कारवां 4 फरवरी को मरू धरा के नाम से मशहूर रंग-रंगीले राजस्थान में पहुंचा। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की यूनिफार्म से सुसज्जित सेवादार बड़ी तादाद में प्रदेश के बड़े-बड़े शहरों, कस्बों व गांवों में अलसुबह ही अपनी डयूटियों पर तैनात हो गए थे,

ज्यों ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्वयं अपने पावन कर-कमलों से झाडू लगाकर इस अभियान का आगाज किया तो सभी सेवादार तन्मयता से अपने मिशन में जुट गए। देखते ही देखते मरू धरा सवा 6 घंटे में फिर से चमक उठी। डेरा सच्चा सौदा की संगत का यह प्रयास इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया जिन्होंने 13 दिनों के अंतराल में दो राज्यों को क्लीन करने का बहुमुल्य कार्य किया।

राजस्थान प्रांत के डेरा अनुयायियों ने पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमो-करम एमएसजी भंडारे की खुशी में प्रदेशभर में सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। 33 जिलों को समेटे यह मरू प्रदेश क्षेत्रफल के नजरीये से एक बहुत ही विशाल राज्य है। लेकिन डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत के दृढ़ इरादे के सम्मुख एरिया मायने नहीं रखता, इससे पूरी दुनिया वाकिफ है। जिम्मेवारों की ओर से जिले वाइज सेवादारों की डयूटियां लगाई गई। 4 फरवरी को सुबह पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व आदरणीय बहन रूह दी हनीप्रीत जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा (यूपी) से सफाई महा अभियान का आॅनलाईन शुभारंभ किया।

ज्यों ही पूज्य गुरु जी ने अपने पावन कर-कमलों से झाड़ू लगाया तो पूरे प्रदेश में फैले डेरा सच्चा सौदा के लाखों सफाई योद्धाओं ने झाड़ू, कस्सी, खुर्पे सहित सफाई के उपकरणों के साथ अपना सेवाकार्य शुरू कर दिया। छोटे-बड़े शहरों व गाँवों में सफाई योद्धा गलियों, चौकों की तरफ बढ़ गए और जहां भी सेवादारों को कूड़ा नजर आया, वहां पलक झपकते ही सफाई होने लगी। खास बात यह भी थी कि सभी सेवादार अपना खुद का झाडू, कस्सी, दाती, आरी, व बठ्ठल इत्यादि सामान लेकर पहुंचे थे।

स्थानीय लोगों के लिए यह सब अचम्भे के समान था, भला कोई दूसरे शहर या पड़ोसी राज्य से खुद के खर्च पर सैकड़ों किलोमीटर का सफर करके इसलिए उनके शहर में आया था कि उनके यहां गंदगी ना फैले, ताकि वे बीमारियों से बचे रह सकें। उनके लिए ये सेवादार किसी फरिश्ते से कम नहीं थे। इस सफाई महा अभियान में हर क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, स्थानीय निकाय, पंचायती संस्थाओं के पदाधिकारियों व समाज सेवियों ने भी हिस्सा लिया।

शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा (उत्तर प्रदेश) से मरू धरा के सफाई महा अभियान की शुरुआत करते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व आदरणीय बहन ‘रूह दी’ हनीप्रीत जी इन्सां।

समाज का भला करना ही हमारी ज़िंदगी का मकसद: पूज्य गुरु जी

देश के राजा हैं या जितने भी सज्जन हैं, देश को स्वच्छ बनाना है, बेटियों को पढ़ाना है, बेटियों को आगे बढ़ाना है, दिन-रात हम भी सालों से इस कार्य पर लगे हुए हैं। बड़ी खुशी है कि आज पूरे देश में क्रांति आ रही है और आए भी क्यों ना, सारे मौजिज सज्जन, सभी मुख्य लोग इस बारे में कदम उठाएंगे तो यकीनन जरूर होगा। आज हर गाँव से सरपंच, पंच साहिबान और शहरों के मेयर साहिबान हैं या जितने भी आॅफिसर साहिबान हैं, उन्होंने भी पूरा-पूरा साथ दिया है, बड़ा अच्छा लग रहा है

कि हर शख्स इस महायज्ञ में आहूति डाल रहा है। सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि अपना काम भला करना है। हमारे पीर, पैगम्बरों, संत-महापुरुषों ने लिखा है कि ‘संत न छोड़े संतमयी चाहे लाखों मिले असंत।’ संतों का काम सेवा करना, समाज का भला करना और भला करने के लिए प्रेरित करना, सिर्फ और सिर्फ संतों का ये काम होता है। सभी धर्मों में वातावरण को स्वच्छ करने की बात कही गई है। तो आज हम उन सभी गाँव, तहसील, कस्बा और शहरवासियों से आह्वान करते हैं कि आप भी इस महायज्ञ में अपना पूर्ण सहयोग करें।

देखते-देखते खुल गए महीनों से बंद गटर, कल-कल करते हुए बहने लगे सीवरेज

सफाई अभियान को लेकर डेरा प्रेमियों में भारी जोश देखने को मिला। कई सेवादार तो गांव व शहरों में सफाई करते समय लंबे समय से बंद गंदगी से भरे नालों, सीवरेज को खोलने के लिए उसमें उतर गए। वहीं कई सेवादार गलियों, चौकों, चौराहों में फैले कूड़े-कर्कट को पलभर में ढेरियों में तबदील कर रहे थे। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उस कूड़े-कर्कट को ट्रैक्टर-ट्रालियों के द्वारा डंपिंग प्वाइंटों तक पहुंचाया गया। संगत ने सार्वजनिक तथा सामुदायिक शौचालयों की सफाई कर उन्हें भी नीट एंड क्लीन कर दिया।

महिलाओं ने भी बंटाया बराबर हाथ

सफाई अभियान में महिलाओं की भागीदारी भी कमाल की थी। सेवादार बहनों के अलावा नवविवाहित युगल भी इस सेवाकार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते देखे गए। यही नहीं, सेवादारों में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील व अध्यापक भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे थे और आमजन को स्वच्छता का संदेश दे रहे थे। उधर सेवादारों की सेवाभावना को देखकर हर शहरवासी दंग था। सेवादारों ने सफाई के साथ-साथ लोगों को भविष्य में अपने आस-पास व अपने गांव-शहर तथा संभाग को साफ सुथरा रखने के प्रति जागरूक करते हुए शपथ पत्र भी भरवाए गए।

सफाई महा अभियान की गणमान्यजनों ने की प्रशंसा

गुरुदेव, मुझे कई बार डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत के कार्यक्रमों में शिरकत का मौका मिला है। साध-संगत पूरी निष्ठा से समाज की सेवा करती है। चाहे वो रक्तदान की बात हो, स्वच्छता का कार्य हो अथवा वृक्षारोपण का कार्य हो।

कोटा की साध-संगत पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ सेवा के कार्यों को अंजाम देते हैं। आपसे यही प्रार्थना है कि हमारे कोटावासियों पर आपकी सतत् कृपा दृष्टि इसी प्रकार बनी रहे जी और जल्दी से जल्दी कोटा में आएं।

-संदीप शर्मा, विधायक कोटा।

गुरुजी, डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने अजमेर में सफाई अभियान चलाकर काबिले तारीफ काम किया है। मैं आपका इसके लिए अभिनंदन करता हूँ।

इससे न सिर्फ सड़कों की सफाई हुई बल्कि इस संदेश से लोगों के मन भी स्वच्छ होंगे, उनका जीवन अच्छा रहेगा।

इस अभियान से सबको मिलकर सामाजिक सेवा का संदेश मिलेगा और जन-जन को नई प्रेरणा व ऊर्जा मिलेगी। ये अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को भी आगे बढ़ाएगा।
-वासुदेव देवनानी, विधायक, अजमेर उत्तर।

गुरु जी सफाई महा अभियान के लिए मैं पूरी संगरिया की जनता की तरफ से धन्यवाद करता हूँ।

आप समाज के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।

आपके चरणों में मेरा सादर प्रणाम।
-गुरदीप सिंह शाहपीनी,

विधायक संगरिया।

गुरु जी आपने जो स्वच्छता अभियान से संदेश दिया है,

उससे सिर्फ सड़कों की सफाई नहीं होगी बल्कि मन की कालिख भी साफ होगी।

नशा मुक्ति अभियान के लिए भी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
-राजकुमार गौड़, विधायक श्रीगंगानगर।

गुरु जी, आपने पहले भी अलवर में सफाई अभियान चलाया था। तब आप स्वयं यहां पर पधारे थे। आपजी ने एक बार फिर से अलवर को साफ करके संवारने का काम किया है।

पूरे राजस्थान में एक साथ सफाई का बहुत बड़ा काम डेरा सच्चा सौदा ने किया है। गुरु जी की प्रेरणा से पूरे समाज को प्रेरित होना चाहिए।
-संजय सिंह, विधायक अलवर।

गुरु जी, हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें सफाई महा अभियान में सेवा का मौका मिला। महाराजा गंगा सिंह जी की ये नगरी आज स्वच्छता अभियान से चमाचम हो चुकी हैं।

आपके द्वारा चलाई गई नशा मुक्ति मुहिम की भी हम बहुत-बहुत सराहना करते हैं। आपसे निवेदन है कि हमारे पूरे शहर को भी नशा मुक्त बनाएं। हम सब आपके पूर्ण सहयोग के लिए तैयार हैं।
-करुणा चांडक,
सभापति नगर परिषद, श्रीगंगानगर।

गुरुदेव, मन की गंदगी आप साफ करते हैं और शहर की गंदगी नगर निगम साफ करता है। मन की गंदगी और शहर की गंदगी को साफ करने की प्रेरणा जो आपसे मिली है उसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ। कर्मचारी रोजाना सफाई करते हैं, लेकिन आपने जो हमारा और स्वच्छता सैनिकों का उत्साहवर्धन किया है वो काबिले तारीफ है। और सेवादारों ने जो सेवाभावना दिखाई है वो बेमिसाल है। देश के प्रधानमंत्री ने जो पूरे देश को स्वच्छ बनाने का सपना देखा है उसे साकार करने के प्रेरणापुंज आप ही हो, इसलिए मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ।
-नीरज, डिप्टी मेयर, नगर निगम अजमेर।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!