सफाई महाभियान: प्यारे मुर्शिद के शुभ आगमन पर संगत ने दिया अनोखा तोहफा
फरिश्तों ने हरियाणा के हर गांव-शहर को 5 घंटों में किया चकाचक
शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा (उत्तर प्रदेश) से झाड़ू लगाकर सफाई महाअभियान की शुरुआत करते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व आदरणीय बहन ‘रूह दी’ हनीप्रीत जी इन्सां।
डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का हर कर्म हमेशा मानवता को समर्पित रहता है। इन्सानियत का ऐसा ही अनूठा उदाहरण एमएसजी पावन अवतार माह जनवरी में भी देखने को मिला, जब साध-संगत ने अपने मुर्शिद कामिल को नायाब तोहफा देते हुए मात्र 5 घंटे में हरियाणा प्रदेश के शहरों से लेकर गांवों तक को चकाचक कर दिया। यह अपने-आप में अनूठा अभियान था, जिसमें 22 जिलों में एक साथ डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का झाडू चला।
देखते ही देखते शहरों, कस्बों, गांवों व चौपालों के हर नुक्कड़ से गंदगी साफ होती चली गई और लाखों हाथों ने फैली गंदगी को ढेरों में तबदील कर दिया। यही नहीं, डेरा प्रेमियों के प्रयास इससे इतर भी जारी रहे, और हजारों टन गंदगी के ढेरों को ट्रेक्टर-ट्रालियों व अन्य संसाधनों से कूड़ादान यानि डंपिंग प्वाइंट तक पहुंचाया गया।
23 जनवरी 2023 का दिन तब इतिहास का सुनहरी पन्ना बन गया, जब डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह में एक लंबे अंतराल के बाद रूबरू होने की खुशी में सफाई अभियान चलाने का एकजुटता से निर्णय लिया। यह सफाई महाअभियान इसलिए भी खास था, क्योंकि संगत ने पूरे हरियाणा को चकाचक बनाने का निश्चय किया था। तय समयानुसार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की वर्दी में सजे डेरा सेवादारों की टोलियां अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच चुकी थी।
सेवादार की अर्ज पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (उत्तर-प्रदेश) से अपने पवित्र कर-कमलों से झाडू चलाकर इस सफाई महाअभियान का शुभारंभ किया तो हरियाणा प्रदेश में लाखों झाडू एक साथ स्वच्छता मिशन के तहत सफाई कार्य में तीव्र गति से जमीन पर फैली गंदगी को समेटने के लिए शुरू हो गए। स्वच्छता दूतों का यह प्रयास नया इतिहास रच रहा था। प्रदेश के जिला हैडक्वार्टरों से लेकर शहर, कस्बों, मंडियों, 7356 गांवों तक डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने कूड़ा इकट्ठा कर महज सवा 5 घंटे में हर क्षेत्र को चमका दिया।
बेशक सर्द मौसम का महीना था, लेकिन शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग गंदगी के साथ जंग लड़ने के लिए झाडुओं के साथ लैस होकर सड़कों पर उतरी हुई थी। गलियों, सड़कों, चौराहों, चौकों में फैली गंदगी, कूड़ा-कर्कट चुटकियों में एक ढेर का रूप लेते जा रहे थे। आगे-आगे झाडूÞ चल रहा था, फिर कस्सियां चमकीं, उसके थोड़े समय बाद ही बट्ठलों की खनखनाहट से वातावरण में शुद्धता निखरती आ रही थी। कूड़े की ट्रॉलियां दुर्गम क्षेत्रों में डंपिंग प्वाइंट की ओर बढ़ती नजर आ रही थी।
राहगीरों के लिए यह ऐसा अचम्भा था जिसे खुली आंखों से देखकर भी यकीन नहीं हो रहा था कि भला ऐसा कैसे हो सकता है कि ना कोई जान-पहचान, ना कोई सगे-संबंधी, फिर भी हमारे क्षेत्र में ये लोग गंदगी को समेटने में लगे हुए हैं, और भी बिना किसी लालच के। स्थानीय निवासियों की खुशी उस समय और भी बढ़ गई जब उनका अपना शहर-गांव निखर आया। सेवादारों को सफाई करते देखकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हर कोई इतने खुश थे कि लोग मोबाइल फोन पर सेवादारों की वीडियो बनाते और तस्वीरें खींचते देखे गए। लोगों ने सेवादारों और पूज्य गुरु जी की दिल खोल कर प्रशंसा की। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से देशभर में इससे पहले 33 सफाई महाभियान चलाए जा चुके हैं, जिसमें बड़े-बड़े शहरों को भी सेवादारों ने घंटों में चकाचक बना दिया था।
Table of Contents
चौक-चौराहों पर लगी मूर्तियों को भी चमकाया
पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के 104वें पावन अवतार माह पर 5 वर्ष बाद पूज्य गुरु संत डॉ. एम.एस.जी. के शुभ आगमन पर हरियाणा प्रदेश में चलाए सफाई महा अभियान के दौरान सरसा की साध-संगत ने शहर में शहीद भगत सिंह चौक से सफाई अभियान की शुरुआत की। अभियान में शामिल होने पहुंचे बच्चे, वृद्ध, युवा आदि हर आयु वर्ग के डेरा श्रद्धालुओं में भारी उत्साह था। शहीद भगत सिंह चौक पर सफाई कर रहे सेवादारों में अध्यात्मिकता और देशभक्ति का ज़ज्बा देखने को मिला। सेवादारों ने शहीद भगत सिंह का सम्मान बढ़ाते हुए उनकी आदमकद प्रतिमा को चमका दिया, इसके उपरांत उनकी प्रतिमा पर फूल मालाएं पहनाकर सेल्यूट भी किया।
सेवादारों का कहना था कि पूज्य गुरु जी देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों और देश की रक्षा में जुटी सेना का बहुत सम्मान करते हैं। इसलिए पूज्य गुरु जी की शिक्षा पर चलते हुए आज अन्य स्थानों की सफाई के साथ-साथ शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को भी नया निखार दिया गया है। वहीं परशुराम चौक पर भगवान परशुराम की प्रतिमा सहित शहर के सभी चौकों की सफाई की गई। ओवर ब्रिज के निकट स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर चौक पर भी सफाई अभियान चलाया गया। सुभाष चौक, कबीर चौक, अग्रसैन चौक, महाराणा प्रताप चौक और सांगवान चौक के अलावा सिविल अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, प्रशासनिक कॉम्लैक्स, कोर्ट कॉम्लैक्स आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी सफाई अभियान चलाया गया।
डेरा सच्चा सौदा के प्रयास को गणमान्यजनों ने खूब सराहा
गुरु जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आपके शिष्यों ने सफाई अभियान चलाकर पूरा शहर चमका दिया है, इसके लिए गुरु जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’
-मूलचंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री हरियाणा
पूज्य गुरु जी आज आपके आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साध-संगत पूरी तन्मयता से सफाई अभियान में लगी हुई है, इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।
-कृष्ण बेदी, ओएसडी सीएम हरियाणा सरकार।
गुरु जी, आमजन के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपने जो स्वच्छता अभियान चलाया है वो बहुत ही सराहनीय कदम है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को आपके
सफाई अभियानों से बहुत बल मिला है, आमजन को स्वच्छता के लिए जागरूक किया है।
-कृष्ण पंवार, राज्यसभा सांसद।
गुरु जी, आपकी साध-संगत ने पूरा करनाल शहर चकाचक चमका दिया है,
इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
-संजय बठला करनाल,
सलाहकार,
मुख्यमंत्री हरियाणा।
गुरु जी, आपके आशीर्वाद से सोनीपत शहर और गाँवों में सफाई अभियान चला।
संगत ने बहुत ही सेवा भाव से इस अभियान में सेवा की।
इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ जी।
-मोहन लाल, विधायक राई।
गुरु जी, आपके द्वारा सफाई अभियान चलाने से शहरवासी बहुत खुश हैं। यहां की साध-संगत भी बहुत खुश है, आपसे यही प्रार्थना है कि आप जल्दी कैथल में चरण टिकाएं जी।
-कुलदीप सिंह, नगर परिषद ईओ, कैथल।
गुरु जी, मैं इस सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए पूरी टीम और साध-संगत को शुभकामनाएं देता हूँ जी। मैं अपनी तरफ से ऐसे भलाई कार्यों में हमेशा पूरा सहयोग करता रहूंगा।
-बिजेन्द्र सिंह, एसडीएम, बराड़ा (अंबाला)।
पूज्य गुरु जी, आप और आपकी संगत जो समाज की सेवा कर रहे हैं ये पूरे वर्ल्ड में एक इतिहास है। जो आप कर सकते हो, वो कोई और नहीं कर सकता। जिस सेवा भाव से आपकी संगत मानवता भलाई के कार्य करती है, उसके लिए आपके चरणों में मेरा बारंबार नमन्।
-सुरेंद्र ढींगरा, सीनियर डिप्टी मेयर अंबाला।
पूज्य गुरु जी, इतना बढ़िया सफाई अभियान चलाने के लिए आपका बहुत-2 धन्यवाद। आपकी साध-संगत ने बहुत ही बेमिसाल सेवा की है। विधायक दीपक मंगला जी ने आपके चरणों में प्रणाम भेजा है। सफाई अभियान में हम पूरी तरह आपके साथ हैं और प्रशासन भी पूरा सहयोग करेगा। आप समाज के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
-रणबीर सिंह, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन, पलवल।
गुरु जी, आपके चरणों में शत्-शत् वंदन। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार दिवस की आपको बहुत-बहुत बधाई हो। गुरु जी, सफाई अभियान के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। नशे के खिलाफ आपने जो मुहिम चलाई है, उसमें टोहाना नगर परिषद आपके साथ पूरा सहयोग करेगी जी।
-नरेश बंसल, चेयरमैन, नगर पालिका टोहाना (फतेहाबाद)।