डेरा श्रद्धालु चलाएंगे ट्री कंपेन
- पूज्य गुरु जी ने अपने कर-कमलों से लगाया पौधा, तदोपरांत देश-विदेश में चला पौधारोपण अभियान
15 अगस्त का मुकदस दिवस पर्यावरण संरक्षण मुहिम के लिए नया आयाम लेकर आया। पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने विश्वभर में पौधारोपण किया, वहीं ट्री कंपेन चलाने का भी प्रण लिया। पूज्य गुरु जी ने स्वयं अपने पावन कर-कमलों से पौधा रोपित कर इस अभियान का शुभारंभ किया।
इस दौरान पूज्य गुरु जी की रूहानी बेटी डॉ. हनीप्रीत इन्सां ने भी पौधारोपण किया। इसके उपरांत डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने अपने-अपने ब्लॉक, शहर व गांव स्तर पर पौधे लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित देश के तमाम राज्यों में रहने वाले डेरा अनुयाइयों ने इस पौधारोपण अभियान में भाग लिया और लाखों पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। खास बात यह भी रही कि विदेशों में भी डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने पौधारोपण अभियान चलाया।
दृढ़ निश्चय: पूज्य गुरु जी ने करवाए दो प्रण
भंडारे के शुभ अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के दो और कार्य शुरू करवाए गए, जिससे भलाई कार्यों की लड़ी 159 तक पहुंच गई है। पूज्य गुरु जी ने 158वें मानवता भलाई कार्य के तहत यह प्रण करवाया कि हर डेरा श्रद्धालु ट्री कंपेन के तहत पौधे लगाएगा, जिस पर चलते हुए इस वर्ष 56 पौधे व हर वर्ष इन पौधों की गिनती में विस्तार किया जाएगा। वहीं 159वें कार्य के तहत थोड़ी दूरी पर कामकाज के लिए वाहन पर सफर करके प्रदूषण फैलाने की बजाय साईकिल का इस्तेमाल किया जाएगा। साध-संगत ने दोनों हाथ खड़े कर इन मानवता भलाई कार्यों को पूरी तन्मयता के साथ करने का प्रण लिया।