Dera Sacha Sauda celebrated Guru Purnima

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने अनूठे ढंग से मनाई गुरु पूर्णिमा – गुरु दर्शनों की चाह में निर्जला उपवास

शिष्य के लिए गुरु दर्शनों की चाहत से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं होता। डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत ने गुरु पूर्णिमा (3 जुलाई) के पावन अवसर को और सुनहरा बनाते हुए इस दिन पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की एकरस दीद पाने के लिए 24 घंटे का निर्जला उपवास रखा और पूज्य गुरु जी की अच्छी सेहत, दीर्घायु और जल्द आश्रम पधारने की अरदास की। गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की ओर से मानवता भलाई कार्यों को विशेष तरजीह दी गई। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा गया, वहीं पौधारोपण के साथ-साथ गर्मी के मौसम के मद्देनजर पक्षियों के लिए दाना-पानी के सकोरे लगाए गए।

Also Read :-

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शाह सतनाम जी धाम में नामचर्चा का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में साध-संगत पहुंची हुई थी। पूज्य गुरु जी की बेटी आदरणीय बहन हनीप्रीत इन्सां भी इस अवसर पर उपस्थित थी। नामचर्चा में कविराजों ने शब्दों के माध्यम से गुरु महिमा का बखान किया। इस दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की अच्छी सेहत, दीर्घायु और जल्द से जल्द डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पधारने की अरदास करते हुए डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय सेवादार भाई-बहनों और देश-विदेश की साध-संगत ने गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उपवास रखा।

सेवादारों ने अल सुबह अरदास के साथ निर्जल उपवास शुरु किया। उन्होंने व्रत के दरमियान बिना भोजन-पानी के सुमिरन के सहारे पूरा दिन बिताया। सेवादारों ने 24 घंटे का उपवास सायं के समय पूज्य गुरु जी के पावन दर्शन करके खोला। सेवादारों ने व्रत से बचे राशन को जरूरतमंद लोगों में वितरित किया। वहीं साध-संगत ने अपने ब्लॉकों में मानवता भलाई के 157 कार्यों के तहत जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। पौधारोपण के साथ-साथ अपनी छतों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी के सकोरे भी रखे।

  • जरूरतमंदों को बांटा राशन, पौधारोपण किया और पक्षियों के लिए रखे दाना-पानी के सकोरे

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित नामचर्चा में उपस्थित आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत जी इन्सां।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!