केजे सोमैया कॉलेज में ‘अभियानत्रिकी’ फेस्ट शुरू, ऑटो एक्सपो भी शामिल

हिताची द्वारा सह-संचालित और शमूज़ के सहयोग से 4 और 5 अक्टूबर को अभियानत्रिकी 2023 / Abhiyantriki आयोजित किया जा रहा है, यह केजे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (KJ Somaiya College of Engineering) का वार्षिक तकनीकी महोत्सव है, जिसमें 25000 से ज्यादा दर्शकों के शिरकत करने की सम्भावना है। इस वार्षिक महोत्स्व को इस बार भारतीय वायु सेना, सीआरपीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स और एनएसजी जैसे सम्मानित होस्ट्स की मेजबानी करने का अवसर मिला है, यह बात फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता से बात करते हुए कही।

उन्होंने आगे कहा कि इस महोत्स्व में डॉ. एस चंद्रशेखर पूर्व सचिव, भारत सरकार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और हैकररैंक के सीटीओ और सहसंस्थापक हरिशंकरन जैसे दिग्गजों के सेमिनार सेशन होंगे।

अन्य पॉपुलर इवेंट्स में ऑटो एक्सपो भी है, जिसमें सुनहरे पुराने युग की विंटेज कारों से लेकर शक्तिशाली आधुनिक युग तक की गाड़ियां शामिल हैं। महोत्स्व के इंटर्नशिप एक्सपो में विभिन्न शाखाओं के छात्रों को कई अवसर प्रदान किए जाते हैं। ‘आइडिएट’ – एक मंच ऐसा मच है जहाँ छात्र अपने विचारों को रख सकता है, उसके आईडिया पर डिबेट और प्रॉब्लम सॉल्विंग के मौके देता है।

टेक्निकल कॉउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले ऑनलाइन गेम्स पूरे देश की नजरें रहती हैं ऐसे ऑनलाइन खेल शामिल हैं। इसी तरह महोतसव में आयोजित होने वाले सोशल इवेंट “प्रवाह” में कॉलेज द्वारा आयोजित किए जाने वाले सामाजिक कार्यों पर चर्चा की जाती है और एक बेहतर समाज की अवधारणा पर विमर्श किया जाता है। यहां बता दें कि मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!