Royal Message -sachi shiksha hindi

‘शाही संदेश’ सुनकर खुशी में छलक उठी हर आंख

‘एमएसजी गुरुमंत्र भंडारे’ पर पढ़ी गई पूज्य गुरु जी द्वारा भेजी 14 वीं चिट्ठी

मार्च महीने में स्पेशल भंडारे की सौगात पाकर साध-संगत की खुशियों में उस समय और चार चांद लग गए जब अनाउंस हुआ कि पूज्य पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने समूह संगत के लिए चिट्ठी के रूप में शाही संदेश भेजा है। जब शाही चिट्ठी पढ़कर सुनाई गई तो पूज्य गुरु जी द्वारा दिए गए पवित्र आशीर्वाद से साध-संगत की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए।

All Letters by Saint Dr. MSG

चिट्ठी पढ़कर सुनाई जा रही थी तो संगत से खचाखच भरा शाह सतनाम जी धाम का सत्संग पंडाल बिलकुल शांतचित था। मानो हर कोई पूज्य गुरु जी की हर एक बात को जहन में उतारने को बेताब था। पूज्य गुरु जी ने शाही चिट्ठी के माध्यम से फरमाया कि साध-संगत को एकता बनाए रखने और मानवता भलाई कार्यों में हमेशा लगे रहना है। आपजी ने फरमाया कि बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज और पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने भी मार्च महीने में ही गुरुमंत्र लिया था, इसलिए आगे से हर साल आज के दिन 25 मार्च यह भंडारा एमएसजी गुरुमंत्र भंडारे के रुप में मनाया जाएगा।

पूज्य गुरु जी ने संगत को प्यारे बच्चो कहकर संबोधित करते हुए फरमाया कि हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबन्धक सेवादार व सेवादारो, सबको धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा व बहुत-बहुत आशीर्वाद। हमने यूपी सत्संग में कहा था कि हमने सच्चे दाता सतगुरु शाह सतनाम जी से 25 मार्च 1973 को ‘गुरुमन्त्र’ लिया था, तो इस दिन को ‘एमएसजी’ भंडारे के रूप में मनाया करेंगे। इसी महीने में ही शाह सतनाम जी व शाह मस्तान जी दाता ने भी गुरुमन्त्र लिया था।

अब 25 मार्च के दिन को ‘एमएसजी गुरुमन्त्र भण्डारा’ मनाया करेंगे, जिसकी आप सबको बहुत-बहुत बधाई हो और आपको व आपके परिवारों को आशीर्वाद देते हैं कि सबको नई-2 रूहानी खुशियाँ मिलें। पूज्य गुरु जी ने साध-संगत द्वारा चलाए सफाई अभियान का जिक्र करते हुए फरमाया कि प्यारे बच्चो, इस बार यूपी में हम 40 दिन रहे, तो आप सबने मिलकर हमें भण्डारे की खुशी में जो दो बहुत ही बड़े तोहफे दिए।

पहला तोहफा पूरे हरियाणा को साढे पाँच घंटों में ‘सफाई महा अभियान’ चलाके पूरा साफ किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है, पर फिर आपने हरियाणा से 8 गुणा बड़े राजस्थान को मात्र साढे छह घंटों में साफ करके अद्भुत, बेमिसाल, सफाई रूपी ‘महायज्ञ’ को पूरा कर दिखाया। हम इन तोहफों का कोई देन तो नहीं दे सकते पर फिर भी आपके गुरु होने के नाते परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हें कि आपने अपने घर से जितनी किलोमीटर दूर जाकर यह सेवा की है, हर एककिलोमीटर के बदले परमात्मा आपको एक-एक अलग सी खुशी व एक-एक आपके काम धन्धे में लाभ दें। सतगुरु जरूर देंगे, बस आप वचनों पर पक्के रहना व दृढ़ यकीन रखना।

पूज्य गुरु जी ने साध-संगत द्वारा बनाए राजनीतिक विंग का जिक्र करते हुए फरमाया कि साध-संगत जी, आपने ही पहले राजनीतिक विंग बनाया था और अब भंग भी आपने किया है। हमारा आशीर्वाद तो पहले भी था, अब भी है। हम आपको फिर से कहना चाहते हैं कि हम ही आपके गुरु थे, हैं और हम ही आपके एमएसजी गुरु रहेंगे। गुरु होने के नाते अपने साढे छह करोड़ बच्चों को वचन कर रहे हैं कि आप सब एक बनके रहना, ‘एकता रखना’।

अपने गुरु के अलावा किसी की भी बातों में आकर अपनी एकता ना तोड़ना। हम एमएसजी गुरु रूप में मानवता भलाई व हर अच्छे काम में आपका साथ देंगे व मार्गदर्शन करते रहेंगे। चिट्ठी के आखिर में पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को अपने पावन आशीर्वाद से निहाल करते हुए फरमाया कि हमारे प्यारे बच्चो, आप हमें जान से भी प्यारे हैं।

1 टिप्पणी

  1. धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा 🙏♥️ मेरे सतगुरू पालनहार आप जी की सदा ही जीत हो 🙏 मई माह का MSG सत्संग भंडारा सभी साध संगत और सृष्टि के सभी जीवो को लाखों करोड़ों बार मुबारक हो जी धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा 🙏♥️♥️

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!