फैशन टिप्स: लड़के दिखें स्लिम
हर कोई चाहता हैं कि वह स्टाइलिश और आकर्षक दिख सकें। लड़कों में भी यही चाहत होती हैं कि वे पतले और स्लिम दिखें। शरीर की अच्छी फिटनेस तो आपको आकर्षक बनाती ही हैं। लेकिन अगर आप कपडें और फैशन को सही तरीके से आजमाते हैं तो उसकी मदद से भी पतले और स्लिम दिख सकते हैं।
Also Read :-
Table of Contents
आज इस कड़ी में हम आप लड़कों के लिए कुछ ऐसे फैशन टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से चर्बी होने के बाद भी आप आकर्षक लुक पा सकेंगे।
सही साइज के कपड़े पहनें:
कुछ लोग समझते हैं कि ढीले कपड़े पहनने से उनका मोटापा छिप सकता है। मगर ये बात बिल्कुल भी सही नहीं है। ढीले कपड़े में आपका शरीर और अधिक चौड़ा लगता है। इसलिए आपको हमेशा अपने शरीर पर फिट आने वाले कपड़े पहनने चाहिए। हां अगर, आपका पेट ज्यादा बाहर निकला हुआ है, तो आपको शर्ट अंदर करके यानी टक करके नहीं पहननी चाहिए। यहां एक बात और समझना जरूरी है कि फिट कपड़े पहनने का मतलब यह भी नहीं है कि आप बहुत ज्यादा चुस्त कपड़े पहन लें, जिसमें आपको सांस लेने में भी परेशानी हो।
वी-नेक वाले टी-शर्ट्स:
राउंड नेक टी-शर्ट्स में आप और अधिक मोटे दिखते हैं। इसलिए अगर आप स्लिम दिखना चाहते हैं तो आपको वी-नेक वाली टी-शर्ट्स और स्वेटर पहनने चाहिए। पेट अगर ज्यादा निकला है, तो कोशिश करें कि शर्ट ही पहनें, क्योंकि टी-शर्ट में आपका पेट ज्यादा उभरा हुआ दिखाई देता है। ध्यान रखें कि टी-शर्ट, शॉर्ट शर्ट की लंबाई आपके बेल्ट के थोड़ा नीचे तक ही होनी चाहिए। बहुत लंबे कपड़ों में भी आपका मोटापा ज्यादा दिखता है।
भड़कीले प्रिंट्स वाले कपड़े न पहनें:
आजकल प्रिंटेड कपड़ों का फैशन है, इसलिए बहुत सारे लोग भड़कीले प्रिंट्स वाले कपड़े पहनकर जमाने के साथ चलना चाहते हैं। अगर आपका पेट निकला हुआ है या आप मोटे दिखाई देते हैं, तो भड़कीले प्रिंट्स वाले कपड़े आप पर और बुरे लगेंगे। कोशिश करें कि आप वर्टिकल स्ट्राइप्स यानी लंबी रेखाओं वाले कपड़े ही पहनें। इससे आप ज्यादा स्लिम दिखेंगे और आपका शरीर भी लंबा दिखेगा।
क्लासिक फैशन पर ध्यान दें:
अक्सर नए लोग जमाने के फैशन के साथ चलना चाहते हैं इसलिए ट्रेंडिंग कपड़े पहनना चाहते हैं। मगर यदि आपका वजन ज्यादा है और आप मोटे हैं, तो आपको अपने कपड़ों के साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए। आप क्लासिक कपड़ों जैसे- पैंट शर्ट, पैंट और टी-शर्ट, सूट आदि में ज्यादा स्लिम, अच्छे और कॉन्फिडेंट दिख सकते हैं।