बिना मोबाइल नम्बर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
पूरे भारत में सरकारी योजनाओं के फार्म भरने के लिए सीएससी सैंटर संचालित हैं। प्राय: हर किसी को लगता है कि आधार कार्ड में संशोधन से संबंधित कार्य भी सीएससी सैंटर पर हो जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। सभी सीएससी सैंटर्स पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। जिस सीएससी संचालक को सरकार द्वारा आधार कार्ड से संबंधित कार्य करने के लिए प्रमाणित किया जाता है, केवल उन्हीं सीएससी सैंटर्स पर यह सुविधा उपलब्ध होती है।
आधार कार्ड हर भारतवासी का एक महत्वपूर्ण कार्ड है। भारत सरकार व राज्य सरकारों की लगभग सभी योजनाएं आधार कार्ड से जुड़ी हुई हैं। यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड नहीं बना है या गुम हो गया है, ऐसे में व्यक्ति को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दरअसल आधार कार्ड के साथ आपका अपना व्यक्तिगत मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना बहुत जरूरी है, क्योंकि किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए जहां आधार कार्ड नम्बर लिखा जाता है, तब बहुत बार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर पर ओटीपी आता है।
इसके अलावा एक समस्या यह भी होती है कि बहुत से लोगों का आधार कार्ड के साथ मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं है, या फिर जो मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है वह गुम हो गया है। कई बार व्यक्ति का आधार कार्ड गुम हो जाता है, ऐसे में आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना जरूरी है, क्योंकि उसी नंबर पर वेरीफिकेशन ओटीपी कोड आता है। लेकिन अगर आपने आधार कार्ड बनवाते समय फोन नंबर रजिस्टर नहीं करवाया या आपका रजिस्टर्ड नंबर वाला सिम आपके पास नहीं है या खो गया है, तो आधार कार्ड घर पर मंगवाने या उसकी ढऊऋ उङ्मस्र८ पाने के 2 उपाय हैं।
- https://uidai.gov.in/ से आधार कार्ड का रीप्रिन्ट करवायें।
- अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जायें। ये 2 उपाय हैं।
आप अपनी सुविधानुसार दोनों में कोई एक विकल्प चुन सकते हैं। आईये इस जानकारी को विस्तार से जानें:-
सरकारी वेबसाईट uidai.gov.in से आधार कार्ड मंगवायें:-
इस तरीके में आप आधार कार्ड की आॅफिशियल वेबसाईट से अपना आधार कार्ड रीप्रिन्ट करवाते हैं। इस सुविधा में 50/- रुपये (पचास रुपए) फीस लगती है और एक नया बना हुआ आधार कार्ड आपके पते पर स्पीड पोस्ट से आएगा। आप चाहें तो पीवीसी प्लास्टिक का बना हुआ ऐटीएम साइज के आधार कार्ड का आॅर्डर भी दे सकते हैं। पीवीसी आधार कार्ड बनवाने की फीस भी 50 रुपये है। आधार कार्ड मंगवाने के लिए uidai.gov.in वेबसाईट पर जायें। यहां सबसे पहले टैब ‘माई आधार’ पर क्लिक करें। अब इसमें ‘आॅर्डर आधार रीप्रिंट’ विकल्प दबाएं। अगर आप प्लास्टिक आधार कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो ‘माई आधार’ पर क्लिक करने के बाद ‘आॅर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा उसमें अपना Aadhaar number/ Virtual ID / EID इनमें से किसी भी नंबर को भरना होगा। इसके बाद ‘एंटर सिक्यूरिटी कोड’ में खाली जगह के आगे दिया हुआ Captcha भरना होगा। चूंकि आपके पास ओरिजनल मोबाईल नंबर नहीं है, इसलिए नीचे my mobile number is not registered के आगे बने बॉक्स को सिलेक्ट (tick) करें। इससे नीचे नया विकल्प खुलेगा, जिसमें आपको कोई भी अन्य मोबाइल नंबर लिखना होगा, क्योंकि अब उसपर ओटीपी कोड आएगा। अन्य मोबाईल नंबर को लिखने के बाद ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें।
आपने जिस मोबाईल का नंबर भरा था, उस पर कोड आएगा, इस कोड को Enter OTP/TOTP में भरें। Terms & conditions बॉक्स को सेलेक्ट करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। अब जो पेज खुलेगा उसमें Make Payment पर क्लिक करें, जिससे आप आधार कार्ड बनवाने की 50 रुपये फीस जमा कर सकें। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिग में से किसी भी आॅप्शन से फीस जमा कर सकते हैं।
फीस जमा करने के बाद एक पेमेंट रसीद मिलेगी, जिसकी फाइल आप सेव कर सकते हैं। आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर पर SRN (Service Request Number) आएगा, जिससे कि आप आधार कार्ड बनने, भेजने का स्टेटस का पता कर सकते हैं।
नजदीकी आधार सेवा केंद्र से संपर्क करें:-
अगर आपने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं करवाया है या नंबर खो गया है, तो आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार कार्ड डीटेल में नया फोन नंबर जुड़वा सकते हैं। इससे दोबारा जब भी आपको खुद से आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा, तो कोई समस्या नहीं होगी।
पूरे भारत के हर शहर में कई जगहों पर आधार सेवा केंद्र हैं। अपने पास के आधार सेवा केंद्र की लोकेशन पता करने के लिए eaadhaar.uidai.gov.in पर जायें। यहां सबसे पहला टैब MY Aadhar पर क्लिक करें। यहां सबसे ऊपर Locate an Enrolment Center खोलें। इसमें आप अपने प्रदेश / पोस्टल पिन कोड / सर्च बॉक्स में जानकारी भरकर आधार केंद्र का पता कर सकते हैं।
अगर आपने आधार कार्ड में बदलाव करवाना है या किसी का नया आधार कार्ड बनवाना है, तो आप ‘माई आधार’ पर क्लिक करने के बाद BOOK an Appointment पर जायें। यहां से अपॉइन्टमेंट बुक करके बताये गए दिन और समय पर आधार सेवा केंद्र जाकर अपना काम करवा सकते हैं।