जाखल: रेल पटरी के सहारे कई किलोमीटर तक पहुंचाई राहत सामग्री -तरसेम सिंह
पंजाब सीमा पर बसे फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र को भी बाढ़ ने चपेट में ले लिया था। चांदपुरा बांध टूटने से हरियाणा के दर्जनों गांव व सीमावर्ती पंजाब के सैंकड़ों गांव जलमग्न हो गए। उधर जाखल मंडी में हैफेड के गोदामों में बलरां बांध टूटने से पानी घुस गया। हालात बड़े विकट होने लगे थे। कस्बे की 40 फुटा रोड पर भी पानी भर गया। रंगोई नाले में पूर्व दिशा की ओर आई दरारों से लक्खूवाली ढाणी, टेलां वाली ढाणी, गांव ढेर, दीवाना, गुल्लरवाला, रूपावाली, धारसूल इत्यादि गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। ढाणियों में लोग काफी गहरे पानी में फंस गए।
सभी रास्ते अवरुद्ध हो गए थे, ऐसे में डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के योद्धाओं ने कमान संभाली और छोटी-छोटी टुकड़ियां बनाकर बाढ़ ग्रस्त इलाके में उतर गए। इन योद्धाओं ने गांव पूर्ण माजरा हिम्मतपुरा की कई ढाणियों में फंसे लोगों को किश्तियों के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वहीं रंगोई नाला के तट पर बसे गांव दीवाना और शक्करपुरा के नजदीकी तटबंधों को पूरी रात मजबूत करने में जुटे रहे और इन गांवों को बचाने का काम किया।
यही नहीं, बाढ़ में फंसे अनेक बेसहारा जानवरों को बाहर निकाल कर उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बाढ़ से अचानक उपजे हालात के करीब 15 दिन बाद भी जाखल का जिला फतेहाबाद से संपर्क कटा रहा। सिर्फ रेल मार्ग ही आवाजाही के लिए शेष था। ऐसे में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने टोहाना ब्लॉक के सेवादारों के सहयोग से जाखल खंड के बाढ़ से घिरे अनेक गांवों और ढाणियों में कई-कई किलोमीटर रेल पटरी के सहारे राहत सामग्री पहुंचाई।
जाखल के ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेंद्र बारू, 85 मेंबर सिमरजीत इन्सां, शेर सिंह चंदड़ कलां, संजय कुमार टोहाना इत्यादि ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा उन्हें मानवता भलाई कार्य करने की प्रेरणा दी है। इसी पावन प्रेरणा के बलबूते बाढ़ के दौरान उनकी टीमों ने लोगों को बचाने के साथ-साथ बेजुबान पशुओं व अन्य जानवर का भी रेस्क्यू किया।
Table of Contents
बाढ़ के पानी से फैलने लगी महामारी, विंग की एंबुलेस टीम ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
बाढ़ के पानी में फसल गलने लगी तो वातावरण में बदबू फैलने से महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की एंबुलेस टीम ने पहुंचकर नि:शुल्क चिकित्सीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। डॉ. बनवारी लाल इन्सां, डॉ. कुलवंत सिंह, डॉ. अजायब सिंह, विनोद इन्सां, डॉ गुरचरण इन्सां, बगीचा इन्सां, प्रदीप डुल्ट, पिरथी सिंह लालोदा, वीर सिंह गजूवाला सहित अनेक सेवादारों ने अपनी सेवाएं दी।
सेवादारों ने बाढ़ से बनी दलदल में फंसी गाय को बाहर निकाला
प्रेमी सेवक बिक्कर सिंह इन्सां ने बताया कि गांव तलवाड़ा के पास घग्गर के पानी से दलदल बन गई थी, जिसमें एक गाय बुरी तरह फंस गई थी। जब डेरा प्रेमियों को इसके बारे में पता चला तो वे बिना देरी किए तुरंत मौके पर पहुंचे और गाय को रेस्क्यू कर बालियों और रस्सों की मदद से उस दलदल से बाहर निकाला।