Kul Ka Crown -sachi shiksha hindi

Kul Ka Crown ‘कुल का क्राउन’ मुहिम के तहत सम्पन्न हुई 36वीं शादी
‘नर से बढ़कर है नारी’ कवि मैथलीशरण गुप्त का यह कथन आज कई मायनों में सही साबित हो रहा है। पुरूष प्रधान समाज कहलाने वाला दौर अब सम्मानता की ओर बढ़ रहा है।

नारी शक्ति समाज में अपनी श्रेष्ठता को खुद साबित कर रही है। समाज में इसी बदलाव को समझते हुए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी ने महिला उत्थान को बल देते हुए एक नई मुहिम चलाई है, जो समस्त नारी शक्ति के लिए वरदान साबित हो रही है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रूढ़िवादिता और अंधविश्वासों की बेड़ियों को तोड़कर समाज में जागरूकता लाने के लिए ‘कुल का क्राऊन’ मुहिम शुरू की है।

इसके तहत अब बेटियों से भी परिवार का वंश आगे बढ़ेगा। यह प्रयास खासकर उन अभिभावकों में नई चेतना जागृत करेगा जो घर में बेटा ना पैदा होने पर बेटियों को बोझ समझते थे। गत 21 फरवरी को पूज्य गुरु जी के पावन सानिध्य में शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा में ‘कुल का क्राउन’ मुहिम के तहत एक और शादी हुई।

‘कुल का क्राउन’ Kul Ka Crown बनी प्रियंका इन्सां पुत्री दर्शना इन्सां व अशोक इन्सां निवासी रतिया, जिला फतेहाबाद (हरियाणा) ने भक्त मर्दगाजी अपार इन्सां पुत्र फोस्टर फादर संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, डेरा सच्चा सौदा सरसा (हरियाणा) के साथ वैवाहिक रस्में पूरी की। पूज्य गुरु जी ने इस नवविवाहित जोड़ी को अपने पावन कर-कमलों से पाँच लाख रुपये की एफडीआर देकर पावन आशीर्वाद से नवाजा। गौरतलब है कि ‘कुल का क्राउन’ मुहिम के तहत अब तक 36 शादियां हो चुकी हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!