Manage household budget -sachi shiksha hindi

घर का बजट संभालें ऐसे

आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों का जीवन-यापन बहुत ही मुश्किल हो गया है। आम वेतन से घर का खर्च चलाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो रहा है। पैसा एक ऐसी वस्तु है जिसके बिना दुनिया में जिया नहीं जा सकता। किंतु यह पैसा जितनी मुश्किल से हमारी जेब में आता है उतनी ही आसानी से खर्च हो जाता है। यदि हम कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो हम एक अच्छी रकम जमा कर सकते हैं जिससे हमारा पूरे महीने का बजट भी नहीं बिगड़ेगा और महीने के आखिर तक कुछ पैसा बच भी जाएगा।

Also Read :-

तो आज हम आपको घर के खर्च में से पैसे बचाने के पांच आसान तरीके बताएंगे।

घरेलू खर्च की लिस्ट बनाएं:

यदि हम किसी भी काम को अच्छे से प्लान करते हैं तो हमें हमेशा सफलता मिलती है। इसी तरह यदि आप माह की शुरुआत में ही अपने घरेलू खर्च का बजट और लिस्ट बना लें तो महीने के आखिर तक आपका बजट नहीं बिगड़ेगा। आप हमेशा दो तरह की लिस्ट बनाएं। इसमें से एक लिस्ट उन चीजों की बनाएं जोकि जरूरी खर्च है जैसे कि पानी का बिल, राशन का खर्च, बच्चों के स्कूल की फीस, ट्यूशन फीस, पेट्रोल का खर्च, बिजली का बिल इत्यादि। इसके बाद दूसरी लिस्ट उन वस्तुओं की बनाएं जोकि ज्यादा जरूरी खर्च नहीं है जैसे कि वह काम जिनके बिना काम चल सकता है और वह हर महीने करना जरूरी नहीं होते हैं, जैसे कि कपड़े खरीदना, बाहर खाना पीना, मूवी देखने जाना इत्यादि।

डिस्काउंट के लालच में न पड़ें:

पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप फालतू खर्च करना बंद कर दें। सबसे ज्यादा फालतू खर्च डिस्काउंट का लालच करवाता है। जब भी हम कहीं शॉपिंग करने जाते हैं और देखते हैं कि किसी सामान पर डिस्काउंट मिल रहा है या बाय वन गेट वन फ्री का आॅफर मिल रहा है तो हम लालच में आकर उस सामान को तुरंत खरीद लेते हैं फिर चाहे हमें उसकी जरूरत हो या ना हो। ऐसा करने से हमेशा बचना चाहिए, क्योंकि यह ना केवल आपके पैसे खर्च करवाता है बल्कि आपको वह सामान खरीदने पर मजबूर कर देता है जिसकी आपको इतनी कोई जरूरत नहीं थी।

बच्चे की जिद्द अनुसार खरीददारी न करें:

आजकल जितनी भी विज्ञापन कंपनियां है उन्होंने बच्चों के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स की सेल बहुत ज्यादा बढ़ा दी है। टीवी विज्ञापन बच्चों को आकर्षक लगते हैं और वह अपने माता-पिता से उस सामान को खरीदने की जिद्द करने लगते हैं। माता-पिता भी अपने बच्चों की जिद्द को नकार नहीं पाते और उन्हें वह सामान खरीदना पड़ता है। ठीक इसी तरह यदि आप अपने बच्चों के साथ शॉपिंग करने जाते हैं तो बच्चों को साथ लेकर न जाएं। यदि आप सामान अपने बच्चों के लिए खरीदने जा रहे हैं तब अपने बच्चों को जरूर ले जा सकते हैं अन्यथा उनको ले जाने से बचें।

बाहर जाकर खाना बंद करें:

एक सर्वे की मानें तो आजकल लोग सबसे ज्यादा खर्च बाहर के खाने पर करते हैं। घर पर खाना बनाना बहुत ही मुश्किल और मेहनत का काम होता है। आजकल लोग जोमैटो, स्विगी इत्यादि साइट्स का इस्तेमाल करके खाना आॅर्डर कर लेते हैं। यह काम जितनी ज्यादा आसानी से आपको खाना दिलवाता है उतनी ही आसानी से ही आपकी जेब भी खर्च कर देता है। ना केवल यह आपके पैसे खर्च करता है बल्कि आपको अनहेल्दी फूड खाने पर मजबूर भी करता है। इसलिए हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि जितना ज्यादा हो सके घर का खाना ही खाएं और बाहर का खाना खाने से बचें। बाहर का खाना तभी आर्डर करें जब बहुत ज्यादा ही जरूरी हो अन्यथा खुद खाना बनाएं।

साइड इनकम होने के फायदे:

आजकल केवल एक काम करना काफी नहीं है। यदि आपको एक अच्छी लाइफ स्टाइल चाहिए तो यह बहुत जरूरी है कि आप साइड में भी कुछ काम करें। अब तो बहुत सारी कंपनी आॅनलाइन काम करने का मौका दे रही हैं। आप चाहें तो एक आॅनलाइन बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जोकि घर बैठे आॅनलाइन वाट्स-एप के जरिए आॅनलाइन शॉपिंग का काम कर रही हैं।

इसके अलावा आप चाहें तो अपना खुद का छोटा सा स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आप कोई हैंड मेड चीज बनाकर भेज सकते हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!