Mission Foundation वैज्ञानिक दृष्टिकोण की नींव डालता है ‘मिशन बुनियाद’
बुनियाद प्रोग्राम स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार द्वारा विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सक्षम एवं प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया नींव कार्यक्रम है। बुनियाद प्रोग्राम उन विद्यार्थियों के लिए है, जिन्होंने 8वीं कक्षा पास की हो और 9वीं कक्षा में राजकीय विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हों। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना व उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की नींव डालना है।
इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई), किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना और अन्य छात्रवृति प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाई जाती है। एनटीएसई भारत में राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृति योजना है जिसमें उच्च बौद्धिक एवं शैक्षिक क्षमता वाले विद्यार्थियों का चयन होता है। इसमें उतीर्ण होने वाले विद्यार्थी पी.एच.डी. तक छात्रवृति पाने के हकदार हो जाते हैं। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा उतीर्ण करने वाले विद्यार्थी भारत के प्रतिष्ठित संस्थान जैसे भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु तथा विभिन्न भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसन्धान संस्थानों में दाखिले के पात्र हो जाते हैं।
इसके अतिरिक्त बुनियाद कार्यक्रम हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुपर-100 के चयन हेतु विद्यार्थियों को सहायता प्रदान कर रहा है। वर्ष 2022 से राजकीय विद्यालयों की 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों की पढ़ाई आॅनलाइन माध्यम से विकल्प संस्थान द्वारा राज्य के 51 चयनित बुनियाद केन्द्रों के माध्यम से करवाई जा रही है। बुनियाद कार्यक्रम हेतु चयनित विद्यार्थियों के लिए पठन पाठन सामग्री, वर्दी, यातायात सुविधा इत्यादि का प्रबन्ध विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना की जानकारी देने के लिए बुनियाद ओरिएंटेशन प्रोग्राम सम्बन्धित जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित करवाया जाता है।
Table of Contents
बुनियाद कार्यक्रम की समय सारणी:
बुनियाद प्रोग्राम के तहत चयनित सभी विद्यार्थी सप्ताह में चार दिन (मंगलवार, बुधवार, वीरवार और शुक्रवार) विकल्प संस्थान द्वारा ब्रॉडकास्ट किये जा रहे लाइव और रिकार्डेड लेक्चर के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं तथा उनकी उपस्थिति उक्त चार दिनों के लिए बुनियाद केंद्र में दर्ज की जा रही है, बाकि दो दिन (सोमवार व शनिवार), ये विद्यार्थी अपने-अपने स्कूल में पूर्व की भांति कक्षाएँ लगा रहे हैं। इन सभी चयनित विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग के द्वारा टैबलेट भी दिए जा रहे हैं ताकि सप्ताह के छ: दिन (सोमवार से शनिवार तक) ये सभी विद्यार्थी स्कूल के घंटों के बाद अपने घर से विकल्प संस्थान द्वारा दी गई समय-सारणी अनुसार टैबलेट के साथ आॅनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर सकें।
बुनियाद को लेकर बनाए गये केंद्र:
मिशन बुनियाद के तहत वर्ष 2022 में राज्य भर में 51 बुनियाद केंद्र स्थापित किये गये थे। वर्ष 2023 में 16 अतिरिक्त बुनियाद केंद्र / मौजूदा बुनियाद केंद्र में अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था की जा रही है। इन सभी बुनियाद केन्द्रों पर इन्टरनेट की व्यवस्था, विद्यार्थियों के बैठने के लिए ड्यूलडेस्क व बुनियाद केन्द्रों पर विद्यार्थियों के लिए कोआर्डिनेटर भी विभाग के द्वारा लगाये गये हैं।
सत्र 2023-25 के लिए हरियाणा राज्य के 22 जिलों से लगभग 75000 विद्यार्थियों ने बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। 5830 विद्यार्थियों ने लेवल-2 की परीक्षा उतीर्ण की है। अप्रैल /मई 2023 में मिशन बुनियाद के तहत ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा और उसी दिन हरियाणा भर से चयनित कुल 5830 विद्यार्थी 22 जिलों में लेवल 3 की परीक्षा देंगे। लेवल 3 की परीक्षा में उतीर्ण विद्याथिज्यों को राज्य में स्थापित 75 बुनियाद केन्द्रों पर पढ़ाई करवाई जाएगी।
शिक्षा सारथी के संदर्भ से हरियाणा के मुख्यमंत्री का मानना है कि समाज का सर्वांगीण विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक कि समग्र शिक्षा की पहुँच समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक न पहुंचे। नई शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्यवन हेतु मिशन बुनियाद जैसे शिक्षा में क्रन्तिकारी कार्यक्रम की शुरूआत हुई है।
अत: इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बुनियाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिल रहा है,बल्कि यह शिक्षा निदेशालय का सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को ऊपर उठाने का एक बेहतरीन प्रयास है।
-डॉ. मुकेश कुमार जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सिरसा