Mistakes in Office न करें गलतियां ऑफिस में
आजकल युवा होते बच्चे जल्दी से नौकरी में सैटल होना चाहते हैं। सैटल होने के लिए उन्हें यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपका व्यक्तित्व आपके काम पर काफी असर डालता है।
इसके अतिरिक्त आपकी मेहनत और लग्न भी प्रभाव डालती है। इन सबके बावजूद भी कई बार आपको वह संतुष्टि नहीं होती जितनी होनी चाहिए या आप अपने आप को उस स्तर पर नहीं देख पाते जिस स्तर पर आप स्वयं को देखना चाहते हैं। लगता है कहीं न कहीं कुछ गलतियां रह जाती हैं जिसके कारण आप उस स्तर के अच्छे कार्मिक नहीं बन पाते जिसके आप हकदार हैं।
Also Read :-
Table of Contents
mistakes in office आइए ढूँढें उन गलतियों को:-
स्वभाव को कूल रखें:-
कभी कभी आपकां गुस्से वाला स्वभाव आपको पीछे धकेलता है। कुछ लोगों का गुस्सा मानो नाक पर ही धरा रहता है जैसे किसी ने कुछ कहा, बस गुस्से में उत्तर देना उनकी आदत में शुमार रहता है। इस प्रकार का स्वभाव आपको औरों से दूरी बनाने में मदद करता है, आपकी गलती को न सुधारने में मदद करता है।
किसी ने या बॉस ने कुछ कह दिया तो या तो तेवर दिखाकर आप अपने खोल में सिकुड़ जाएंगे या जवाब देंगे। ये दोनों ही गलत हैं। ऐसे में अपनी सफाई बात के शांत हो जाने पर देना बेहतर होता है। तुरंत प्रतिक्रिया न करें। चुप रह जाने पर भी लोग आप पर बात बेबात पर भड़कते रहेंगे। बेहतर होगा जब मन शांत हो, तभी उनसे बात करें और अपना पक्ष स्पष्ट करें।
ऑफिस में न करें अपने व्यक्तिगत काम:-
बहुत से लोगों को आदत होती है आॅफिस से अपने व्यक्तिगत प्रिंट आउट लेना, नेट से चैटिंग करना, फेस बुक में व्यस्त रहना, मैसेज करना आदि, ये सभी आदतें गलत हैं। बहुत समय तक आप इन्हें छुपा नहीं सकते। इससे आपका इंप्रेशन खराब होता है।
काम में बहाने न बनायें:-
कुछ लोगों को काम समय पर पूरा न करने की आदत होती है। डांट से बचने के लिए वे कोई न कोई बहाना बनाते रहते हैं। एक दो बार तो बहाना चल जाता है पर हमेशा यह आदत काम नहीं आती। बार-बार की इस आदत से बॉस और क्लीग्स समझ जाते हैं और आपका इंप्रेशन खराब होता है। छुट्टी भी झूठे बहाने बना कर न लें, इससे धीरे-धीरे दूसरों के विश्वास को भी कम करने लगते हैं, दूसरों की निगाहों में आप बहानेबाज बन जाते हैं जो ठीक नहीं।
गलतियों को मानें:-
अगर आपसे कोई गलती हो गई हो जिसे आप जानते हैं तो उसे स्वीकारने में आनाकानी न करें। अपनी गलती कभी भी दूसरों पर न डालें। सकारात्मक सोच रखें। गलतियों से सुधरना सीखें। गलती स्वीकारते हुए शर्मिन्दगी महसूस न करें।
ध्यान दें अपने कपड़ों पर:-
कपड़े आपके व्यक्तित्व का आइना होते हैं। अपने प्रफेशन के अनुसार अपनी ड्रेस का चुनाव करें। आॅफिस में कभी भी अधिक भड़कीले या अति साधारण कपड़े न पहनें। आड वन आउट न बन कर जाएं। इन बातों को ध्यान में रखकर अपने को आगे बढ़ाने का प्रयास करें।
सुनीता गाबा