moneta fest mumbai sachi shiksha hindi

उद्यमिता व वित्तीय बाजार आधारित महोत्सव Moneta ’22 सफलतापूर्वक आयोजित

एसपी मंडल के आर.ए. पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (ऑटोनॉमस) ने वित्त और उद्यमिता के क्षेत्र में अपना पांच दिवसीय उत्सव हल ही में सफलतापूर्वक पूरा किया। भारत में बड़े वित्तीय बाजार आधारित महोत्सवों में शामिल यह ई-समिट व मोनेटा®️’22 नामक यह उत्सव जनवरी में (17 से 21 जनवरी, 2023) को बहुत ही शानदार तरीके से आयोजित किया गया।

फेस्ट प्रतिनिधि रसिका से सच्ची शिक्षा संवाददाता को बताया कि मोनेटा ®️(Moneta) का 13 वां संस्करण विभिन्न सत्रों पर आधारित तीन दिवसीय मैराथन था जो “एंडोर्स, एलिवेट, एलुसीडेट” थीम पर आधारित था। उत्सव के दौरान कई वक्ता सत्र, 15 बिज़नेस एक्सपर्ट जज वाले कार्यक्रम तथा साथ ही स्कूल आधारित 3 विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Also Read :- MONETAⓇ 2021 फेस्ट- “बियॉन्ड द चार्ट्स, लेट्स रिस्टार्ट” थीम के साथ आपके बीच

इसके अलावा, Moneta®️ का दायरा केवल इन 3 दिनों तक ही सीमित नहीं था। युवाओं के बीच वित्तीय साक्षरता का प्रसार करने के लिए पूरे भारत के स्कूलों और कॉलेजों में ऑफ़लाइन के साथ ही ऑनलाइन रूप में 50 से अधिक सत्र आयोजित किए गए।

अगर वक्ताओं बात करें तो, मोनेटा®️ 22 (Moneta) सी-सूट व्यक्तित्वों के उत्सव में उपस्थिति पर मान महसूस करता है। उद्घाटन समारोह की शोभा पूर्व छात्र श्री निखिल वोरा (सिक्स्थ सेंस वेंचर्स के संस्थापक और सीईओ) और श्री समीर कोठारी (द वैनिटी केस ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक) ने उपस्थित हो बढाई।

सेबी के महाप्रबंधक श्री प्रदीप रामकृष्णन ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि दुनिया भर के वित्तीय संस्थान स्थिरता और पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) कार्यों पर हितधारकों की मांगों अनुसार तेजी सामंजस्य बैठा रहे हैं तथा इसी के तहत एक कॉर्पोरेट उद्देश्य को स्पष्ट भविष्य के निर्णय की पालिसी तय कर रहे हैं।

यस-यस एंड व्हाई नॉट? के संस्थापक और रचनात्मक निदेशक श्री तपन मोदी तथा मियामी एड स्कूल की फैकल्टी के साथ मिलकर एक अत्यंत इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया। यहाँ सिर्फ पानी और स्याही की मदद से मेहमानों ने दर्शकों को उनकी कल्पना में गहरा गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया।

इसके पश्चात कैशरिच के सीईओ सौगात बसु ने छात्रों के सामने ‘जोखिम’ के विभिन्न पहलुओं अपने अनुभव तथा विचार रखे तथा साथ ही बताया कि कैसे वे ‘सही जोखिम’ लेने के लिए व्यवस्थित रूप से सोच सकते हैं। तत्पश्चात एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट के सीएफओ श्री अमित मालपानी वित्तीय दुनिया के नवीनतम रुझानों पर बात की थी।

शार्क टैंक प्रतिभागी श्री सनमति पांडे ने इस शो के दौरान अपने अनुभव एक इंटरैक्टिव सत्र के दौरान साँझा किये। “रणनीतिक मंशा और इनोवेशन का महत्व विषय पर पैनल चर्चा 3 पैनलिस्टों द्वारा की गई, जिसमे क्रमशः शामिल थे- अमित अग्रवाल (एओएन इंडिया में सीएफओ), राममोहन भावे (सीए, सीएमए, एसीसीए, सीएस, कई फर्मों के निदेशक), और रामेश्वर वाडने सीएफओ वेंडिमन प्रा लिमिटेड।

समापन समारोह के लिए मुख्य अतिथि, एनएसई में मुख्य नियामक (रेगुलेटरी) अधिकारी सुश्री प्रिया सुब्बारमन ने छात्रों को निवेशकों के लाभ के लिए बनाए गए नियमों और नीतियों पर संबोधित किया। सही अर्थों में बात करें तो मोनेटा 22 अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहा तथा टीम मोनेटा अपने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करती है।

बता दें, राष्ट्रीय पत्रिका सच्ची शिक्षा मोनेटा 22 फेस्ट में मीडिया पार्टनर है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!