वर्षा ऋतु में लें मजा कपड़ों और गहनों का

हर कोई, हर मौसम में आकर्षक दिखना चाहता है, चाहे वर्षा हो, गर्मी हो या सर्दी। पहनावा और मेकअप एक-दूसरे के पूरक हैं। यह सोने पे सुहागे का काम करते हैं। यदि मौसम रूमानी है और आप उस मौसम में भी अलग दिख रहे हैं तो आपकी स्मार्टनेस की चर्चा किए बिना कोई नहीं रहेगा। आप भी जरा-सी सावधानी बरत कर बारिश के मौसम में कुछ अलग दिख सकते हैं।

Also Read :-

कपड़ों का चयन:-

  • Rainy Seasonबारिश में रेशमी वस्त्रों का प्रयोग अधिक करें जो गीले होने पर शीघ्र सूख जाते हैं।
  • हल्के रंगों के वस्त्र कम से कम पहनें क्योंकि उन पर मिट्टी के दाग आसानी से नजर आते हैं। थोड़े गहरे रंग के वस्त्र पहनें।
  • कलफ लगी साड़ियां न पहनें, क्योंकि ऐसी साड़ियां भीगने पर सिकुड़ जाती हैं और सूखने पर इनमें सिलवटें पड़ जाती हैं।
  • साड़ियों के साथ सूती और लिजीबिजी के ब्लाउज पहनें।
  • अधिक घेरेदार वाले कपड़े मत पहनें। यदि ये भीग जाएं तो इन्हें सुखाना मुश्किल होता है।
  • जींस की जगह ट्राउजर पहनें जो हल्के तो होते हैं, सुखाने में भी आसान और हल्की प्रेस से ही काम चल जाता है। ट्राउजर के साथ कॉटन टॉप और टी शर्ट पहन सकते हैं। सूती कपड़े की डांगरी भी पहन सकते हैं।
  • वर्षा ऋतु में लेदर बैग की जगह रेक्सीन या नायलॉन बैग ही रखें। बैग में फोल्डिंग छाता, टिशू पेपर, कंघी, हल्का फुल्का वाटरप्रूफ मेकअप का सामान रखें। वैसे आजकल रेनकोट पैकेट में बंद आते हैं। स्कूटर पर जाते समय आप रेनकोट पहन कर जा सकते हैं।
  • सोने के भारी गहने बारिश के दिनों में शोभा नहीं देते। इन दिनों मोतियों के गहने सौम्य और अच्छे लगते हैं। किसी उत्सव पर हल्का चेन सेट या छोटा गले से लगा सेट पहन सकते हैं। काले ऋतु और चांदी के आभूषण भी पहन सकते हैं।
  • शादी-विवाह के उत्सव पर रेशमी हल्के कामवाली साड़ियां खूब जंचती हैं। बारिश के दिनों में सिल्क की भारी साड़ियां न पहनें। साड़ियों पर पिन न लगायें। बारिश में गीली होने पर फटने का डर बना रहता है।
  • जो भी वस्त्र पहनें, उसमें आपकी आयु, पति और अपने पद की गरिमा बनी रहे। चाहे आप साड़ी पहनें, सलवार कुर्ता पहनें या पश्चिमी परिधान पहनें, अपनी एक अलग पहचान बना कर रखें।

मेकअप:-

कभी भी गहरा मेकअप न करें। बारिश में मेकअप धुलने के बाद आपकी शक्ल भद्दी न लगे, इस बात पर विशेष ध्यान दें।

  • बारिश के दिनों में टेलकम पाउडर, काम्पेक्ट, फाउंडेशन आदि का प्रयोग न करें। गीला होने पर चेहरे पर अलग धब्बे दिखाई देंगे।
  • लिपस्टिक हल्के रंग की लगायें। आउटलाइन लगाने से आप पुन: लिपस्टिक लगा सकते हैं।
  • आई लाइनर वॉटर प्रूफ लगायें नहीं तो गीला होने पर बहकर चेहरे पर आ जायेगा।
  • सूखी सिन्दूर की बिंदी या गीली बिंदी न लगायें। स्टिक करने वाली वस्त्रों से मेल खाती बिंदी लगायें। गीली होने पर उसे उतार कर फेंक दें।
  • वाटर प्रूफ मेकअप का सामान इस्तेमाल करने पर आपको शर्मिन्दा नहीं होना पड़ेगा।
  • बारिश के दिनों में रेनी शूज पहनें। अधिक हील वाले जूते मत पहनें। गीली और कीचड़ भरी सड़क पर पैर फिसलने का खतरा बना रहता है। कपड़े और चमड़े के जूते भी न पहनें।
    -सुनीता गाबा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!