संगरुर: 44 गांवों में चलाया राहत कार्य, 24 घंटे चलाया लंगर -गुरप्रीत सिंह
जुलाई महीने में जिला संगरूर से गुजर रही घग्गर नदी में बढ़ते जलस्तर से मूनक और खनौरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 8 फुट से ज्यादा पानी भर गया था। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने जिस तरह की सेवाभावना दिखाई, वह अपने आप में बेमिसाल थी।मूनक में डेरा प्रेमियों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 24 घंटे लंगर का प्रबंध किया, जहां कोई भी आकर मुफ्त में लंगर खा सकता था।
वहीं गहरे पानी में फंसे क्षेत्र में डेरा प्रेमियों ने पहुंचकर घरों की छतों पर बैठे लोगों तक लंगर पहुंचाया। दिन-रात चले इस सेवा कार्य में सुनाम, लहरागागा, धर्मगढ़, गोबिंदगढ़ जेजियां, मूनक की साध-संगत ने भाग लिया। डेरा प्रे्रमियों की ओर से करीब 44 गांवों में राहत कार्य चलाए गए, जहां औसतन 3 हजार रोटियों की हर रोज खपत होती थी, वहीं प्रतिदिन एक क्विंटल दाला व 50 किलोग्राम चावल पकाए जाते थे। इसके अलावा पेयजल के लिए बोतल बंद पानी की हजारों बोतलें प्रतिदिन प्रभावित क्षेत्रों में वितरित की जाती थी।
यही नहीं, पीड़ित क्षेत्रों में पशुओं के लिए 4 ट्राली हरा चारा रोज पहुंचाया जाता। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के 1000 सेवादार हर रोज इस राहत कार्य में जुटे रहे। सेवादारों ने लोगों की जान बचाने के साथ उनके जलमग्न हुए घरों से कीमति सामान बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। पापड़ा, कालियां, चांदपुरा, कुलरीयां, मूनक, कड़ैल आदि गांवों में यह राहत कार्य चला। पापड़ा गांव में लक्ष्मण सिंंह नागर फौजी के पुत्र सतनाम सिंह का घर गांव से दूर था, जो पूरा पानी से घिर चुका था। रास्ते बंद हो चुके थे, ऐसे में दर्जनों सेवादारों ने उनके चार संदूख, तीन बैड, एक अलमारी, फ्रिज, सोना व नकदी सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान को वहां से बाहर निकाला।
पटियाला: पानी से घिरे लोगों तक पहुंचाया जरूरत का सामान -खुशवीर तूर
ब्लॉक पटियाला की साध-संगत ने देवीगढ़, समाना आदि क्षेत्र के गांवों में राहत कार्य चलाया। जबकि हलका शुतराणा के गांवों पातड़ां, बादशाहपुर और घग्गा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने राहत कार्याें के साथ-साथ राहत सामग्री भी पीड़ित लोगों तक पहुंचाई। 85 मैंबर हरमिंद्र सिंह ने बताया कि सेवादारों ने पटियाला ब्लॉक के गांव हरीपुर, ससीखोह, ससी ब्रह्मणा, धर्महेड़ी, नवागांव, ससा आदि गांवों में हरे चारे की ट्रालियां, लंगर, पानी, दूध, बिस्कुट, मैडिकल सुविधाएं और अन्य घरेलु जरूरत का सामान प्रतिदिन लोगों तक पहुंचाया।
यह राहत कार्य एक सप्ताह तक चलता रहा। इसके अलावा सेवादारों द्वारा हलका शुतराणा के दर्जनों गांवों में पहुंचकर राहत सामग्री बांटी गई। घग्गर में आई दरार के चलते इस एरिया में दर्जनों गांवों में पानी भर गया था। विकट हालातों के बावजूद सेवादार इन गांंवों में पहुंचे और लोगों को लंगर, राशन, दवाईयां व तिरपाल देकर उनकी मदद की गई। सेवादारों ने इन गांवों में पशुओं को भी जैसे-तैसे सुरिक्षत स्थानों पर पहुंचाकर उनकी जान बचाई। सेवादारों के इस सेवाभाव से प्रभावित होकर जिला प्रशासन ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स के नाम एक प्रशंसा पत्र प्रदान किया।