ताकि चलें इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स सालों साल
Table of Contents
जानिए कैसे इस्तेमाल करें और इस्तेमाल के बाद कैसे संभाल कर रखें अपने इलेक्ट्रानिक गैजेट्स
कैमरा
- आजकल जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो हमें कैमरा साथ ले जाना अच्छा लगता है।
- हम कैमरे से अपनी तस्वीरें खींचकर उस पल को यादगार बनाते हैं। वहां के दर्शनीय स्थल कैमरे में कैद कर लेते हैं।
- कैमरे का प्रयोग करने के बाद उसकी बैटरी निकाल कर अलग रख दें।
- कैमरा जब इस्तेमाल न कर रहे हों तो उसे बैग में रखें।
- लैंस को हमेशा कवर करके रखें।
- लैंस को हाथों से मत साफ कीजिए बल्कि एक सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें।
- डिजिटल कैमरे में प्रिव्यू का बटन होता है। इसे ज्यादा देर तक आॅन न रहने दें नहीं तो बैटरी खत्म हो सकती है।
मिक्सी और फूड प्रोसेसर
- उपकरण को यूज करने से पहले उसके मैन्यूअल को ध्यान से पढ़ें।
- मिक्सी की मोटर में पानी नहीं जाना चाहिए।
- मिक्सी को आॅन करने से पहले देख लें कि ढक्कन सही से लगा है या नहीं। अगर ढक्कन ढीला बंद होगा तो पूरी किचन खराब हो सकती
- है। मोटर को सूखे कपड़े से साफ करें।
- मिक्सी में कोई भी चीज साबुत न डालें। उसे टुकड़ों में डालें नहीं तो ब्लेड जल्दी खराब होंगे।
- जार में सामान ऊपर तक न भरें नहीं तो ब्लेड ढंग से घूम नहीं पाएगा, इसलिए जार को थोड़ा खाली रहने दें।
- मिक्सी को कभी लगातार इस्तेमाल न करें। थोड़ा थोड़ा रूक कर करें।
- जार को साफ रखने के लिए लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें।
हैंड ब्लेंडर
- हैंड ब्लेंडर को लंबे समय तक एक साथ इस्तेमाल न करें। उसे बीच -बीच में थोड़ी देर के लिए रोकें।
- इस्तेमाल करते समय जब भी उसे बीच में रोकें तो ध्यान रखें कि गीली जमीन पर न रखें।
- हैंड ब्लेंडर में सूखा कुछ भी न पीसें। लिक्विड, सेमी लिक्विड को एकसार करें।
- ध्यान रखें कि मोटर पानी में न जाए।
- जब इस्तेमाल न हो तो साफ करके सावधानी से रखें।
- बिजली से चलने वाले ब्लेंडर का प्रयोग करने के बाद प्लग हमेशा निकाल कर रखें।
- ब्लेंडर को सावधानी से साफ करें।
इलेक्ट्रोनिक चिमनी
- चिमनी रसोई के धुएं को बाहर फेंकने में मदद करती है। रसोई और घर के वातावरण को धुआं फ्री रखती है।
- अपने चूल्हे के अनुसार चिमनी लगवानी चाहिए।
- इसकी ऊंचाई गैस चूल्हे से 2 फुट ऊपर होनी चाहिए। तभी वह धुंआ अपनी तरफ खींच सकेगा।
- चिमनी की महीने में एक बार साफ-सफाई बेहद जरूरी होती है।
- चिमनी में फिल्टर्स मौजूद होते हैं जो चिकनाई वाला धुआं सोखते हैं, अत: इन्हें बदलते रहें।
- चिमनी के मुंह पर स्टील की जाली होती है जो आसानी से निकल जाती है। इसे गर्म साबुन वाले पानी से साफ करें ताकि चिकनाई की परत साथ-साथ हटती रहे। एक माह में एक बार सफाई जरूरी है।