electronic gadgets -sachi shiksha hindi

ताकि चलें इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स सालों साल

जानिए कैसे इस्तेमाल करें और इस्तेमाल के बाद कैसे संभाल कर रखें अपने इलेक्ट्रानिक गैजेट्स

कैमरा

  • आजकल जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो हमें कैमरा साथ ले जाना अच्छा लगता है।
  • हम कैमरे से अपनी तस्वीरें खींचकर उस पल को यादगार बनाते हैं। वहां के दर्शनीय स्थल कैमरे में कैद कर लेते हैं।
  • कैमरे का प्रयोग करने के बाद उसकी बैटरी निकाल कर अलग रख दें।
  • कैमरा जब इस्तेमाल न कर रहे हों तो उसे बैग में रखें।
  • लैंस को हमेशा कवर करके रखें।
  • लैंस को हाथों से मत साफ कीजिए बल्कि एक सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें।
  • डिजिटल कैमरे में प्रिव्यू का बटन होता है। इसे ज्यादा देर तक आॅन न रहने दें नहीं तो बैटरी खत्म हो सकती है।

मिक्सी और फूड प्रोसेसर

  • उपकरण को यूज करने से पहले उसके मैन्यूअल को ध्यान से पढ़ें।
  • मिक्सी की मोटर में पानी नहीं जाना चाहिए।
  • मिक्सी को आॅन करने से पहले देख लें कि ढक्कन सही से लगा है या नहीं। अगर ढक्कन ढीला बंद होगा तो पूरी किचन खराब हो सकती
  • है। मोटर को सूखे कपड़े से साफ करें।
  • मिक्सी में कोई भी चीज साबुत न डालें। उसे टुकड़ों में डालें नहीं तो ब्लेड जल्दी खराब होंगे।
  • जार में सामान ऊपर तक न भरें नहीं तो ब्लेड ढंग से घूम नहीं पाएगा, इसलिए जार को थोड़ा खाली रहने दें।
  • मिक्सी को कभी लगातार इस्तेमाल न करें। थोड़ा थोड़ा रूक कर करें।
  • जार को साफ रखने के लिए लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें।

हैंड ब्लेंडर

  • हैंड ब्लेंडर को लंबे समय तक एक साथ इस्तेमाल न करें। उसे बीच -बीच में थोड़ी देर के लिए रोकें।
  • इस्तेमाल करते समय जब भी उसे बीच में रोकें तो ध्यान रखें कि गीली जमीन पर न रखें।
  • हैंड ब्लेंडर में सूखा कुछ भी न पीसें। लिक्विड, सेमी लिक्विड को एकसार करें।
  • ध्यान रखें कि मोटर पानी में न जाए।
  • जब इस्तेमाल न हो तो साफ करके सावधानी से रखें।
  • बिजली से चलने वाले ब्लेंडर का प्रयोग करने के बाद प्लग हमेशा निकाल कर रखें।
  • ब्लेंडर को सावधानी से साफ करें।

इलेक्ट्रोनिक चिमनी

  • चिमनी रसोई के धुएं को बाहर फेंकने में मदद करती है। रसोई और घर के वातावरण को धुआं फ्री रखती है।
  • अपने चूल्हे के अनुसार चिमनी लगवानी चाहिए।
  • इसकी ऊंचाई गैस चूल्हे से 2 फुट ऊपर होनी चाहिए। तभी वह धुंआ अपनी तरफ खींच सकेगा।
  • चिमनी की महीने में एक बार साफ-सफाई बेहद जरूरी होती है।
  • चिमनी में फिल्टर्स मौजूद होते हैं जो चिकनाई वाला धुआं सोखते हैं, अत: इन्हें बदलते रहें।
  • चिमनी के मुंह पर स्टील की जाली होती है जो आसानी से निकल जाती है। इसे गर्म साबुन वाले पानी से साफ करें ताकि चिकनाई की परत साथ-साथ हटती रहे। एक माह में एक बार सफाई जरूरी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!