toothpaste and shaving cream -sachi shiksha hindi

टुथपेस्ट व शेविंग क्रीम के कुछ रोचक उपयोग

शेव के लिए शेविंग क्रीम तथा दांतों की सफाई और सफेदी के लिए टुथपेस्ट का इस्तेमाल तो बहुत आम है। मगर क्या आप जानते हैं कि पेस्ट शेविंग क्रीम आपके और भी काम आ सकती है? भले ही सुनने मेंं आश्चर्यजनक लगे मगर सच मेंं आप इनसे बहुत कुछ ऐसा भी कर सकते है जिसकी कल्पना भी कभी आप ने नहींं की होगी।

हो सके तो इनके कुछ ऐसे उपयोग जरूर आजमाएं, आप हैरान रह जाएंगे। जैसे-

जूतों को साफ करें :

यदि आपके चमड़े के जूतों पर शिकन पड़ चुकी हैं तो मामूली मात्रा मेंं टुथपेस्ट जबरदस्त काम करने की क्षमता रखता है। प्रभावित हिस्से पर थोड़ा सा टुथपेस्ट लगाएं और एक नरम कपड़े से उसे रगड़ें, जिसके बाद किसी और कपड़े से साफ कर दें, जूते का चमड़ा चमक उठेगा। अपने स्पोर्ट्स शूज के रबर के हिस्सों को साफ करना चाहते हैं? तो बिना जेल के टुथपेस्ट या शेविंग क्रीम उस पर लगाकर एक पुराने टुथब्रश से रगड़ें, और उसके बाद उसे किसी कपड़े से साफ कर दें।

प्रैस चमकाएं :

टुथपेस्ट की मामूली मात्रा आपके कपड़ों वाली प्रैस की निचली प्लेट को चमका सकती है। ठंडी होने पर प्रैस के तल पर टुथपेस्ट लगाएं व किसी मोटे कपड़े से रगड़ दें और फिर धो कर साफ कर लें, वह चमकने लगेगी।

डायमंड की अंगूठी साफ करें :

किसी पुराने टुथब्रश पर मामूली मात्रा मेंं पेस्ट लगाएं और फिर उसे डायमंड की अंगूठी को जगमगाने के लिए उपयोग करें। अच्छी तरह सफाई के बाद इसे किसी कपड़े से साफ कर दें। चांदी व सोने के आभुषण भी आप इससे चमका सकते हैं। किसी अन्य धातु की अंगुठी को शेविंग क्रीम से साफ कर सकते हैं।

बोतल को साफ करें :

बच्चों की बोतलों मेंं अक्सर दूध का बसानद (स्मैल) पैदा हो जाता है जिसे दूर करने मेंं आमतौर पर बर्तन धोने का साबुन या सर्फ आदि अधिक उपयोग में लिया जाता है, ऐसे हालात मेंं टूथपेस्ट का प्रयोग बहुत उपयोगी साबित होता है बस उसकी कुछ मात्रा बॉटलब्रश पर लगाकर उसे रगड़ें और फिर अच्छी तरह से धो लें।

दीवारों से रंग के दाग हटाएं :

बच्चों को दीवारों पर पेंट का बहुत शौक होता है जो मां के लिए घरों की सफाई के दौरान बड़ी चुनौती बन जाती है। इस संबंध मेंं भी टुथपेस्ट जबरदस्त कमाल दिखाता है। इसके लिए टुथपेस्ट को दीवार पर लगाएं और एक कपड़े या सफाई करने वाले ब्रश से रगड़ना शुरू कर दें। फिर दीवार को पानी से धो लें।

शीशे की सफाई :

आप अपने नजर वाले चश्मे या फिर स्नानघर में लगे आइने या व्हीकल आदि के शीशे को शेविंग क्रीम से साफ कर सकते हैं। शीशे पर क्रीम की कोटिंग करें और फिर कुछ देर तक रहने के बाद उसे साफ कर दें, देखना शीशा कितना चमक उठेगा।

सिंक को चमकाएं :

जब आप सिंक साफ करना चाहते हैं तो शेविंग क्रीम या टुथपेस्ट की कुछ मात्रा सिंक मेंं डालें और फिर एक स्पंज से रगड़ कर धो दें। सिंक साफ भी हो जाएगा और यह इसके निकास पाइप से आने वाली गंध का भी सफाया कर देगा।

कपड़ों से स्याही या लिपस्टिक के धब्बे दूर करें :

अगर किसी कलम ने आपकी पसंदीदा शर्ट की जेब को खराब कर दिया है तो यह नुस्खा काम आ सकता है हालांकि यह कपड़े के प्रकार और स्याही पर निर्भर करता है फिर भी कोशिश करके अवश्य देखें। टुथपेस्ट दाग पर लगाएं और कपड़े को मजबूती से रगड़ें और फिर पानी से धो लें। अगर स्याही कुछ हद तक दूर हुई हो तो इस प्रक्रिया को कई बार और दोहराएं जब तक वह दाग खत्म न हो जाए। यह प्रक्रिया लिपस्टिक के धब्बे मेंं भी उपयोगी साबित होता है।

फर्नीचर के धब्बे साफ करें :

टुथपेस्ट या शेविंग क्रीम ग्लास या लकड़ी की डेस्क पर किसी शीतल पेय या चाय आदि के कप रखने से बनने वाले निशान को भी साफ करता है। अक्सर यह निशान सूख जाएं तो उन्हें साफ करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन टुथपेस्ट या शेविंग क्रीम से यह काम बहुत आसानी से हो जाता है। बस टुथपेस्ट या शेविंग क्रीम लकड़ी पर लगाएं और एक नरम कपड़ा लेकर उसे नरमी से रगड़ें, फिर दूसरे कपड़े से साफ कर लें।

हाथों से गंध को दूर भगाएं :

प्याज या लहसुन काटने के बाद हाथ मेंं गंध धोने के बाद भी बनी रहती है और आम साबुन इससे निजात दिलाने मेंं असफल रहते हैं मगर थोड़ी सी मात्रा मेंं टुथपेस्ट या शेविंग क्रीम हथेली पर रगड़ कर साफ कर लें, इससे हाथों से गंध तुरंत गायब हो जाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!