स्वीट कॉर्न भेल
Table of Contents
Sweet Corn Bhel सामग्री:
- कॉर्न के दाने 1 कप (उबले हुए),
- प्याज आधा कप बारीक कटे हुए,
- टमाटर आधा कप बारीक कटे हुए,
- हरा धनिया 2 छोटे चम्मच बारीक कटा हुआ,
- नींबू का रस 1 छोटा चम्मच,
- कला नमक चौथाई छोटा चम्मच,
- सेंधा नमक चौथाई छोटा चम्मच,
- चाट मसाला आधा छोटा चम्मच,
- लाल मिर्च पाउडर चौथाई छोटा चम्मच,
- बारीक सेव आधा कप।
Sweet Corn Bhel बनाने की विधि:
स्वीट कार्न भेल बनाने के लिए एक प्याले में उबले हुए कॉर्न के दाने लीजिये। फिर उसमें कटा हुआ प्याज, कटे टमाटर, हरा धनिया, नींबू का रस, काला नमक, सेंधा नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर डाल कर सारी चीजों को चम्मच से मिला दीजिए।
स्वीट कार्न भेल बन कर तैयार है। इसे एक प्लेट में निकाल कर ऊपर से बारीक सेव डाल कर सभी को सर्व कीजिए और चटपटी स्वीट कार्न भेल का मजा लीजिए।