Healthy Lifestyle Tips in Hindi - Sachi Shiksha

बेहद जरूरी है लाइफ स्टाइल को सुधारना वर्ल्ड हैल्थ आॅर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक लाइफ स्टाइल से जुड़ी समस्याएं इतनी अधिक रिस्की हैं जितनी इंफेक्शन से होने वाली बीमारियों की नहीं हैं।

लाइफ स्टाइल में प्रमुखत

मोटापा, डायबिटीज, हाईपरटेंशन, आस्टियोपोरोसिस, स्लीप डिस्आर्डर, हार्टअटैक जैसी समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं। इन समस्याओं से बचना है तो अपना लाइफस्टाइल सुधारें। तभी हम इन समस्याओं पर काबू पर सकते हैं। तो, चलिए अब उपरोक्त समस्याओं से बचने के लिए Healthy Lifestyle Tips in Hindi चर्चा करते हैं।

ब्रेकफास्ट को न करें स्किप

एक्सपर्टस की मानें तो ब्रेकफास्ट लेना बहुत आवश्यक है। अगर हम बिना ब्रेकफास्ट लिए काम करना शुरू कर देते हैं तो एनर्जी लेवल बहुत जल्दी कम हो जाता है, इसलिए एनर्जी मेनटेन करने हेतु ब्रेकफास्ट लेना आवश्यक है। एक साथ ज्यादा खाने से फैट्स बढ़ते हैं। अगर हम थोड़ा थोड़ा कर कई बार खाएं तो कैलरीज उतनी ही मिलेगी पर एनर्जी सारा दिन बनी रहेगी। विशेषज्ञों के अनुसार जो लोग या बच्चे ब्रेकफास्ट नहीं लेते, उनमें मेंटल, शारीरिक और बिहेवियर से संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं। प्रोटीनयुक्त,रेशेदार और लो फैट ब्रेकफास्ट लेने से दिन-भर हमारे शरीर और दिमाग का संतुलन सही बना रहता है। इस ब्रेकफास्ट को अपने लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं। प्रोटीन के लिए लो फैट दुग्ध और दुग्ध उत्पाद, पनीर, नट्स आदि लिए जा सकते हैं। फाइबर हेतु फ्रूट्स, दलिया, ओट्स, स्प्राउटस का सेवन करें।

पूरी लें नींद

नींद पूरी न होने से शरीर का स्टेमिना कम हो जाता है और हॉर्ट की प्राब्लम बढ़ सकती हैं। ब्लड प्रेशर भी बढ़ सकता है। डाक्टरों के अनुसार अच्छी नींद अच्छी डाइट और मानसिक संतुलन सही होने से आती है। मानसिक रूप से रिलेक्स होकर सोएं। मोबाइल को साइलेंट पर कर दें। गर्मियों में सोने में थोड़ी देर पहले स्रान लें, सर्दियों में या थकान अधिक होने पर पैरों को गर्म पानी में थोड़ी देर रखें। मौसम अनुकूल रात्रि के वस्त्र पहनें। खाना समय पर खाएं। अपना ब्लडप्रेशर चैक करवाते रहें। फ्रूट्स, नट्स, सलाद का सेवन अवश्य करें।

व्यायाम को न करें इग्नोर

हर समय मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े लोगों का लाइफस्टाइल आराम पसंद हो जाता है जो न तो शरीर से और न मन से चंगा रहने के लिए अच्छा है। शारीरिक एक्टिविटी का होना बहुत जरूरी है। सप्ताह में 5 दिन व्यायाम के लिए समय अवश्य निकालें। हल्के-फुल्के आसन, स्ट्रेचिंग, पैदल चलना, प्राणायाम इन्हें अपने लाइफस्टाइल का अंग बनाएं। 30-40 मिनट का व्यायाम दिन-भर की चुस्ती हेतु सही है। अगर आपकी जिंदगी स्ट्रेसफुल है तो मेडिटेशन और योग का सहारा लें।

अनदेखी न करें हड्डियों की

विशेषज्ञों के अनुसार 30 साल की उम्र के बाद शरीर का कैल्शियम लेवल कम होने लगता है। 30 साल की उम्र से ही डाक्टर के परामर्शनुसार कैल्शियम का इनटेक डाइट में बढ़ा देना चाहिए। कैल्शियम की कमी का सीधा प्रभाव बोन डेंसिटी पर पड़ता है। हड्डियों के सही विकास हेतु विटामिन डी का सही लेवल जांच करवाते रहना चाहिए। दिल्ली और आसपास के राज्यों में तो गर्मी साल के आठ महीने तक रहती है।

अगर वहां के निवासी प्रतिदिन आधे घंटे से 40 मिनट तक सैर करें तो उन्हें विटामिन डी की कमी नहीं होगी। बच्चों को बाहर खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि बचपन से उन्हें विटामिन डी सही मात्रा में मिलती रहे। कैल्शियम की कमी हम दूध और दूध उत्पादों से पूरी कर सकते हैं। ब्रोकली, पत्तागोभी, सूखे मेवे, बींस, ओटमील, फ्रैश-फ्रूट्स, वेजीटेबल्स का सेवन कर विटामिन डी की कमी को दूर किया जा सकता है। ये सब खाद्य पदार्थ हमारे जोड़ों को सही तरह से काम करने में सहायता करते हैं।

जंक फूड को मेन फूड न बनाएं

बहुत से लोग जंक फूड को ही अपना मुख्य आहार बना लेते हैं जो हमारी सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं। कभी कभी जंक फूड लेना तो ठीक है पर अक्सर इसका सेवन न करें। और जब भी जंक फूड खाएं , बेहतर होगा उसे पहले हैल्दी बना लें। पिज्जा बनाते समय सब्जियां अधिक और चीज का प्रयोग कम करें। नूडल्स, पास्ता बनाते समय भी सब्जियां अधिक डालें।

बर्गर में खाली आलू की टिक्की न डालकर उसमें खूब सारी सब्जियां भी मसल कर डालें। टिक्की को फुल फ्राई न कर हल्का सा तेल लगाकर बनाएं और बर्गर में सब्जियों वाली टिक्की के अतिरिक्त दो तीन तह सब्जियों की रखें। जैसे प्याज, टमाटर, खीरा, बंदगोभी आदि। स्रैक्स में फैटलेस नमकीन में प्याज, टमाटर, धनिया, खीरा, उबला आलू मिलाककर चाट बना कर खाएं। इससे नमकीन की मात्रा सीमित हो जाएगी। इसी प्रकार स्प्राउट्स में भी प्याज, टमाटर, खीरा, उबला आलू, फ्रूट्स मिलाकर खा सकते हैं। चाहें तो थोड़े बादाम काटकर, किशमिश मिलाकर भी ले सकते हैं।
-नीतू गुप्ता

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitter, LinkedIn और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!