मनोहर ज्योति सोलर होम लाइटिंग सिस्टम योजना

मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने पर 22500 रुपए का खर्च आएगा। इस 22500 रुपए के खर्च में सरकार द्वारा 15000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसका मतलब यह है कि उपभोक्ता द्वारा केवल 7500 रुपए का ही भुगतान करना होगा। यह सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।

Also Read :-

योजना का उद्देश्य:

इस योजना का मुख्य उद्देश्य अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग सोलर ऊर्जा का उपयोग करें। इस हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2022 के अंतर्गत सरकार द्वारा सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रभावित होंगे और अपने घरों में सोलर पैनल लगवा पाएंगे। इससे बिजली की कमी पूरी होगी तथा हर घर बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। इस योजना के माध्यम से पैसे और समय दोनों की बचत होगी।

आवेदन करने की प्रक्रिया:

  • आपको सबसे पहले सरल पोर्टल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
  • इसमें आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड भरना है।
  • इसके बाद आपको राज्य का नाम चुनकर कैप्चा कोड भरना है।
  • अब आपको वैलिडेट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका सरल पोर्टल पर आवेदन हो जाएगा।
  • अब आपको लॉगइन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरकर साइन इन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अप्लाई फॉर मनोहर ज्योति योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा। आपको इसमें सभी जानकारी भरनी है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज अटैच करना है।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आप समय फार्म भरने में असमर्थ हैं, तो अपनी नजदीकी सीएससी सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) यानि सेवा केन्द्र, ई-दिशा या सरल केन्द्र में जाकर फार्म भरवा सकते हैं।
  • मनोहर ज्योति सोलर होम लाइटिंग योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 पर फोन कर सकते हैं या ईमेल आईडी saral.haryana@gov.in पर जानकारी ले सकते हैं।

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं हमारे देश में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो बिना बिजली के अपना जीवन व्यतीत नहीं सकते। आज के दौर में बिजली के बिना कोई भी कार्य करना आसान नहीं है। ऐसे में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मनोहर ज्योति योजना आरंभ की है। इस योजना के अंतर्गत घर-घर में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इन सोलर पैनल को लगवाने पर सरकार द्वारा आपको सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। इन सोलर पैनल के माध्यम से सूरज की किरणों के प्रभाव से बिजली का उत्पादन होगा और बिजली से चलने वाले साधन चला सकेंगे। खेतों में पानी की समस्या को कम करने और हर क्षेत्र में सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सोलर पंप योजना और किसानों को सोलर पैनल के वितरण पर अपना फोकस बढ़ाया है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज:

  • आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!