New Zealand servicemen sent relief material in containers - Tonga Island tragedy

न्यूजीलैंड के सेवादारों ने कंटेनरों में भेजी राहत सामग्री -टोंगा आइलैंड त्रासदी

आॅकलैंड/न्यूजीलैंड (रंजीत इन्सां)। गत माह टोंगा आइलैंड पर फटे ज्वालामुखी के कारण सुनामी के प्रकोप ने इस छोटे से द्वीप पर तबाही मचा दी। बहुत ही कम आबादी वाले इस देश के तकरीबन सभी लोग इस त्रासदी से प्रभावित हुए।

इस मुसिबत की घड़ी में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग ने अपने पड़ोसी देश के लोगों का दर्द समझते हुए और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के ‘इन्सानियत की सेवा सर्वोतम है’ के पावन वचनों पर चलते हुए उन तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए ‘राहत कार्य’ शुरू कर दिया।

Also Read :-

सेवादारों ने न्यूजीलैंड की एक संस्था से संपर्क किया जो टोंगा में राहत सामग्री भेजने के प्रबंध कर रही थी और हर संभव मदद पहुंचाने में जुट गई। इस सेवा कार्य में धीरज इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, गोल्डी इन्सां, गुरविंद्र इन्सां, प्रदीप इन्सां, बहन अप्रणा इन्सां, कर्मजीत कौर इन्सां, सिमरन इन्सां, सिमरनप्रीत इन्सां सहित अन्य शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार शामिल रहे।

जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों और संस्था के प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने अभी-अभी टोंगा के प्रधानमंत्री जी से संपर्क किया है और वहां के प्रधानमंत्री ने उनको कहा है कि टोंगा के बेघर बच्चों के लिए खाने के सामान की ज्यादा जरूरत है। सेवादारों ने तुरंत ही जरूरत की यह सब चीजें खरीदी और उनका विस्तार पूर्वक चयन कर डोनेशन सैंटर में पहुंच गए और कंटेनरों में भेजने वाले सामान की लोडिंग शुरू की। करीब 10 सेवादारों की टीम ने कुछ ही घंटों में यह काम समाप्त कर दिया।

साध-संगत द्वारा राहत सामग्री में बच्चों के नाश्ते के लिए भारी मात्रा में सीरियल, ओट्स और चावल भेजे गए हैं और अगर किसी भी और चीज की जरूरत पड़ती है तो साध-संगत उसकी सेवा के लिए भी तैयार है। वहां पर मौजूद प्रबंधकों ने पूज्य गुरु जी और सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में अपने-पराए की सोच का त्यागकर इस तरह से मदद करना सही मायनों में आपसी भाईचारे का प्रतीक है।

पावन अवतार माह की खुशी में वैंकुवर (कनाडा) के सेवादारों ने किया रक्तदान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!