घर शिफ्ट होने जा रहे हैं नए घर में
एक घर में कुछ वर्ष रहने के बाद दूसरे घर में शिफ्ट होना आसान नहीं है, किराए पर रहने वाले लोग घर बदल-बदल कर परेशान हो जाते हैं और बहुत कुछ सीखते भी हैं कि शिफ्टिंग को कैसे आसान बनाया जाए। अगर आप भी शिफ्ट होने जा रही हैं
तोे ध्यान दें कुछ टिप्स पर जो शिफ्टिंग को थोड़ा आसान बना दें।
शिफ्ट करना है तो ऐसी जगह दूसरा घर देखें जो मार्केट, स्कूल, आफिस के पास हो। बहुत दूरी पर होने से सबके लिए समस्या हो सकती है।
- जब भी घर बदलें, मुख्य द्वार का ताला बदलवा लें। सुरक्षा के लिए यह उचित कदम है।
- अपना घर शिफ्ट कर रहे हैं या किराये का, शिफ्ट होने से पहले सफाई अवश्य करवा लें।
- अपना या किराये का घर हो, उसे पेंट वगैरह भी करवा लें। किराये के घर में मकान मालिक को कहकर पेंटस करवा लें।
- अपने घर में जाने से पूर्व किचन का काम, वाशरूम का काम, अलमारी आदि का पूरा काम करवा कर ही शिफ्ट करें।
- किराये का मकान हो तो अच्छे से नल, चिटकनियां, फ्लश, खिड़की, दरवाजे, टाइल्स, बिजली के बोर्ड, स्विच वगैरह जांच लें ताकि शिफ्ट होने से मकान मालिक को कहकर ठीक करवा सकें।
- शिफ्ट होने से पूर्व पेस्ट कंट्रोल करवा लें।
- जिस सोसायटी या कालोनी में मकान ले रहे हैं, आसपास मार्केट या छोटी टकशॉप, डाक्टर की सुविधा कितनी दूर है, कैमिस्ट आदि कहां हैं, पहले देख लें ताकि बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।
- शिफ्ट होने से पूर्व घर की गैर जरूरी चीजों को निकाल दें ताकि जरूरत का सही सामान ही साथ लेकर जा सकें।
- अपने नए पते को अपडेट करने के लिए एक लिस्ट तैयार कर पोस्ट आफिस, बैंक, अपने नजदीकी संबंधियों को सूचित करें।
- अगर आपके पास पालतू जानवर हो तो शिफ्टिंग के समय उसे अपने करीबी के घर पर छोड़ दें। पूरा सामान शिफ्ट हो जाने पर उसे साथ लाएं ताकि उसे समय पर खाना मिल सके।
- बच्चे बहुत छोटे हों तो माता-पिता, बहन-भाई की मदद लें ताकि वे बच्चों की देखभाल कर सकें और बच्चे परेशानी से बच सकें।
- फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी इलेक्ट्रानिक चीजों को बॉक्स में पैक करें। अगर आप मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी से मदद ले रहे हैं तो बस ध्यान दें कि जिस बाक्स में जो पैक हो रहा है, उसका विवरण अपने पास नोट कर लें। उन पर बाक्स नम्बर देकर क्या सामान किस बाक्स में है अपने पास नोट कर लें ताकि अनपैक करते समय जरूरत अनुसार सामान अनपैक हो सके।
- मकान शिफ्ट होने से पहले केबल वालों, न्यूजपेपर वालों, किसी भी तरह की सप्लाई वालों को बता दें कि कब तक आपको सर्विसेज की आवश्यकता है।
- इंटरनेट की सुविधा वहां है या नहीं, जानने में समय लग सकता है। ऐसे में अच्छी कंपनी का डोंगल लेकर काम चला सकते हैं।
- पैकिंग और अनपैकिंग का काम थकाने वाला होता है। अपने किसी नजदीकी विश्वसनीय संबंधी या मित्र की मदद लें।
- एक बैग ऐसा रखें जिसमें एक वक्त के सभी कपड़े, तौलिये, थोड़ा खाने का सामान, जरूरत की दवाइयों, डिटॉल, कॉटन, बैंडेड, कैंची आदि रख लें ताकि जरूरत के समय काम आ सकें। नए घर की चाबियों का गुच्छा भी पर्स में रख लें। पुराने घर की चाबियां व ताले भी ऐसी जगह रखें ताकि मकान मालिक को संभाल कर देने में कोई परेशानी न हो।
- अगर गमले ले जा रहे हैं तो उनमें कीटनाशक दवा तीन चार दिन पहले छिड़कवा लें।
- बच्चों का सामान बच्चों के कमरे में पहले ही रखवा दें।
- अगर नया फर्नीचर ले रहे हैं तो डिलीवरी डेट शिफ्ट होने के दो-तीन दिन बाद की दें ताकि बाकी सामान अनपैक हो सके।
- पुराने घर में पड़ोसी या मकान मालिक को बता दें कि यदि आपका कोई लेटर, बिल, कुरियर बाद में आएं तो वे ले लें और आप उनसे क्लेक्ट कर लेंगे।
- पुराने घर के बिजली, पानी, केबल के बिल का हिसाब करके आएं। अगर बिल नहीं आया तो यूनिटस नोट कर लें ताकि बाद में जाकर हिसाब चुकता कर सकें।
- जब सामान सेटल हो जाए तो पड़ोसियों को घर पर चाय का निमंत्रण दें ताकि पड़ोसी से जान पहचान हो सके।
- सोसायटी में घर लिया है तो सोसायटी के मेंबर्स को अपना नाम, क्या करते हैं इंफार्म करें ताकि सोसायटी के रूल्स वे आपको बता सकें।