युवाओं को खूब भाया ‘मेरे देश की जवानी’ गीत
राजस्थान के पावन भण्डारे के शुभ अवसर पर 5 फरवरी को लाँच हुआ नया गीत ‘मेरे देश की जवानी’ संगीत जगत में बड़ी धमाल मचा रहा है। इस गीत को पहले हफ्ते में ही 1 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा पंसद किया गया, जोकि अपने-आपमें बेमिसाल है। पूज्य गुरु जी ने स्वयं लिखा, स्वयं संगीतबद्ध किया और पवित्र मुखारबिंद से स्वयं ही सुरबद्ध किया है। खास बात यह भी है कि पूज्य गुरु जी द्वारा इस विडियो सॉंग में की गई एडिटिंग और सीन्स सीक्वेंसिग कमाल की है।
पूज्य गुरु जी ने लाँच किया नया गीत Also Read :-
- पावन भंडारे पर 8 नवम्बर को लाँच हुआ गीत ‘जागो दुनिया दे लोको’
- दिवाली के शुभ अवसर पर पूज्य गुरु जी ने लाँच किया नया गीत ‘साडी नित दिवाली’
- ‘चैट पे चैट’ व्यूज 1 करोड़ पार पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के नए गीत की धूम
पूज्य गुरु जी ने जिस सहज और स्वाभाविक अंदाज में गीत को गाया है, वो भी गज़ब है। ाूज्य गुरु जी ने ‘मेरे देश की जवानी’ गीत के माध्यम से युवाओं से आह्वान किया कि वो नशों को छोड़कर देशभक्ति की ऐसी गौरवमयी गाथा लिखें जो आने वाली पीढ़ियों को गौरवान्वित करे। युवा अपने अंदर जोश को जगाएं, अपनी बुरी आदतों का त्याग कर दें और जीवन को नरक बनाने वाले नशा व्यापारियों को देश से बाहर निकालने में पूरा जोर लगा दें। यह देशभक्ति गीत बच्चे, युवा, बुजुर्गों सभी वर्ग द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
लोगों के घरों के साथ-साथ जन्मदिन, विवाह-शादी, पार्टियों में इस गीत की धमक सुनाई दे रही है। बता दें कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, देश की राजधानी दिल्ली, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों में अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड में भी गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले ‘पाप छुपाके, पुण्य दिखाके’, ‘साडी नित दिवाली’, ‘जागो दुनिया दे लोको’ और ‘चैट पे चेट’ सहित विभिन्न गीतों को भी करोड़ों लोगों का भरपूर प्यार मिला है।