ऐलोवेरा यूं तो पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है लेकिन ध्यान रहे कि इसमें मौजूद लेटेक्स कोलाइटिस, क्रोहन रोग, एपेंडीसिटीस, डायवर्टिकुलोसिस, आंतों की बाधा, रक्त स्राव, पेट दर्द और अल्सर जैसी समस्याएं का भी कारण बन सकता है
Image credit google
सबसे पहले एक फेसवॉश से अपना चेहरा धो लें और चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लीजिए। एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं।
Image credit google
एलोवेरा त्वचा को काला नहीं करता है । हालांकि, यह गहरे रंग की त्वचा या मलिनकिरण के पैच को हल्का करने के लिए जाना जाता है।
Image credit google
एक कटोरी में 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच एलो वेरा और 4 बूँद जैतून के तेल लेकर उसे अच्छी तरह से मिला लें। इसे अब चेहरे पर लगाएं और मालिश करें।
Image credit google
आपके चेहरे को अच्छे से साफ कर देता है. एलोवेरा लगाने के बाद आप सोप को अप्लाई करती हैं तो ये फेस का पीएच बैलेंस (PH Balance) खराब करते हैं
Image credit google
* उचित आकार का गमला या ग्रो बैग चुनें। * सुनिश्चित करें कि गमले में उचित जल निकासी छिद्र हो। * गमले में पॉटिंग मिट्टी भरें। * मिट्टी में बीजों को लगभग 0.5 से 1 इंच की गहराई में लगाएं। * मिट्टी में वाटर कैन की मदद से पानी का छिड़काव करें।
Image credit google