सत्संग भंडारे पर उमड़ी अनन्त श्रद्धा 

रूहानी सत्संग भंडारे पर साध-संगत इस कदर उमड़ी कि देखने वालों की आंखें खुली रह गई। हर तरफ संगत ही संगत नजर आ रही थी। 

पूज्य गुरु जी का 16 वां रूहानी पत्र आया पूज्य गुरु जी ने लिखा कि आप सब सुमिरन, अखण्ड सुमिरन तथा नामचर्चा व नामचर्चा सत्संग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया करो। मालिक जल्द आपकी जायज मांग जरूर पूरी करेंगे।

सतगुरु के वैराग में आए आँसू‘हीरे’ से भी अनमोल पूज्य पिता जी ने फरमाया कि आप जब अपने सतगुरु का पत्र सुनकर या पढ़कर वैराग में आ जाते हैं वो आपके आँसू ‘हीरों’ से भी अनमोल होते हैं।

परमार्थ की दिखी अनूठी झलक सत्संग भंडारे के दौरान फूड बैंक मुहिम के तहत 75 अति जरूरतमंदों को राशन किटें, क्लॉथ बैंक मुहिम के तहत 75 बच्चों को वस्त्र व पक्षी उद्धार मुहिम के तहत 175 सकोरे दिए गए।

जनकल्याण: 1055 मरीजों की फ्री जांच, 215 यूनिट रक्तदान शाह सतनाम जी स्पैशलिटी हॉस्पिटल्स सरसा में जन कल्याण परमार्थी शिविर में कुल 1055 मरीजों की जांच हुई। सेवादारोें ने 215 यूनिट ब्लड डोनेट किया।

वाहनों की लगी कतारें सत्संग भंडारे पर उमड़ी साध-संगत की झलक सैकड़ों किलोमीटर तक राज मार्गों पर साफ दिखाई दे रही थी। वाहनों की कतारें टूटने का नाम नहीं ले रही थी।