आओ पक्षी बचाएं...

गर्मी विकराल होने लगी है, ऐसे में इन्सान ही नहीं, पशु-पक्षी भी बेहाल हंै। घर के बाहर, छत या बालकनी में पक्षियों के लिए दाना-पानी अवश्य रखें, ताकि ये बेजुबान भी अपना पेट भर सकें और प्यास बुझा सकें। 

Image credit google

अनूठा प्रयास... डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई गई पक्षियोंद्वार मुहिम के तहत करोड़ों श्रद्धालु पक्षियों के लिए अपने-अपने घरों की छतों व पेड़ों पर सकोरे लगाकर दाना (चोगा) और पानी की व्यवस्था करते हैं और पूरे गर्मी सीजन में इस कार्य को बरकरार रखते हंै।

पूज्य डॉ. एमएसजी के मुखारबिंंद से... पक्षी आएं, चोगा चुग जाएं, पानी पी लें, वाह, पता नहीं कब से प्सासे पक्षी पानी पिएंगे, मई-जून के महीने में तो खासकर, दाना नहीं मिलता सब सूख जाता है और आप उन्हें दाना डालते हैं, पता नहीं वो कौन सी दुआएं दे जाएं, और पता नहीं कौन सी दुआ कब भगवान जी सुन लें। आपने दान करना है तो इस तरह का किया करो। 

दुनिया का सबसे बड़ा मोजेक... डेरा सच्चा सौदा ने 10 अगस्त 2017 को दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी पोषण ‘लारजेस्ट बर्ड्स नर्चरिंग’ मोजेक बनाकर एक महासंदेश दिया था। इस मोजेक को बनाने में 3737.48 किलो अनाज के दानों का प्रयोग किया गया। इस आकृति में पक्षी दाना चुगते तथा पानी पीते हुए दर्शाए गए थे। 

हमारी नादानी पक्षियों पर भारी क्यों... कई बार पक्षी मकान की खिड़की में लगे कांच में खुद की आकृति या आस-पास की हरियाली दिखाई देने पर उसके अंदर घुसने की कोशिश करते हैं, जिससे टकराव वे घायल हो जाते हैं। इसलिए खिड़की पर पर्दे या स्टिकर अवश्य लगाएं ताकि पक्षियों को खिड़की दिखाई दे सके।

बेवजह परेशान ना करें... यदि आप सड़क पर कार इत्यादि वाहन से जा रहे हैं तो कई बार पक्षी सड़क पर बैठे होते हैं, ऐसे में आप वाहन को थोड़े धीरे कर लीजिये, इससे उनको रास्ते से हटने का समय मिल जाएगा। पक्षियों के अनुकूल उत्पाद ही खरीदें, जिससे उनके संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।