आजकल, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं और पुरुष कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। अब महिलाओं की दुनिया केवल उनके घर की चारदीवारी तक ही सीमित नहीं रही है।
उपयुक्त शिक्षा व कम्युनिकेशन के साथ-साथ आधुनिक तकनीक के बढ़ने से प्रत्येक महिला को अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं को साकार करने के अपूर्व अवसर और पर्याप्त छूट मिले हैं। इसलिये, यदि आप उन महिलाओं में से एक हैं जो अगली कॉरपोरेट लीडर बनने का इरादा रखकर अपने सपने को साकार करना चाहती हैं, तो यहां आपके लिए कुछ मौके पेश हैं, जो आपके पैशन, टैलेंट और स्किल्स के मुताबिक आपको अपने लिए एक बेहतरीन करियर चुनने का अवसर मुहैया करवाने में मदद कर सकते है।
Table of Contents
एयर होस्टेस के रूप में करियर
यह भारतीय महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय करियर विकल्प है जो आकर्षक होने के साथ ही एक प्रोमिसिंग करियर आॅप्शन भी है। यदि आपको अन्य लोगों से बातें करना अच्छा लगता है और आपकी आकर्षक पर्सनैलिटी के साथ ही आपके पास बढ़िया कम्युनिकेशन स्किल्स हैं तो यह पेशा आपके लिए एक उपयुक्त करियर आॅप्शन है।
एक एयर होस्टेस के तौर पर, आप विभिन्न स्थानों और देशों में विजिट करेंगी, जहां आप होटल्स में रहकर हर रोज नए लोगों से बातचीत कर नये-नये अनुभव प्राप्त कर सकती हैं। हालांकि, यदि आप यह प्रोफेशन अपनाना चाहती हैं तो आपको 100% प्रतिबद्धता, समर्पण और साहस के साथ मेहनत करने के लिए तत्पर रहना होगा।
योग्यता:
भारत में कई संस्थान महिला कैंडिडेट्स को डिप्लोमा और शॉर्ट-टर्म कोर्स तथा ट्रेनिंग करवाते हैं। एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के लिए, एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइन्स जैसे एयर सर्विस कैरियर्स कम से कम 157।5 सेंटीमीटर कद वाली, 19 से 25 वर्ष की युवा लड़कियों को नौकरी दी जाती है।
अधिकांश सस्थानों में अनिवार्य एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 12वीं कक्षा पास है, लेकिन कुछ संस्थान आपसे ग्रेजुएशन की डिग्री के बारे में भी पूछ सकते हैं। स्मार्ट और आत्मविश्वासी लड़कियां, जिनकी आकर्षक और पोलाइट पर्सनैलिटी हो, केवल वे ही एयर होस्टेस का पेशा चुन सकती हैं। इसमें एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स और अच्छा सेंस आॅफ ह्यूमर भी इस पेशे की प्रमुख आवश्यकता है। इस पेशे के लिए आपको कम से कम एक विदेशी भाषा में महारत हासिल होनी चाहिए।
शैक्षिक संस्थान:
भारत में कई शैक्षिक संस्थान/ इंस्टिट्यूशंस एयर होस्टेस के पेशे के लिए स्टूडेंट्स को डिग्री कोर्स और ट्रेनिंग करवाते हैं। कुछ प्रसिद्ध संस्थानों के नाम नीचे दिए जा रहे हैं।
- वाईएमसीए, नई दिल्ली
- स्काईलाइन एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, हौज खास, दिल्ली
- फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट आॅफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, नई दिल्ली
जॉब्स:
एयर होस्टेस की ट्रेनिंग और कोर्स सफलतापूर्वक समाप्त करने के बाद, कैंडिडेट्स विभिन्न पब्लिक और प्राइवेट एयरलाइन्स जैसे, एयर इंडिया, इंडिगो, ब्रिटिश एयरवेज आदि में जॉब्स प्राप्त कर सकती हैं।
एडवरटाइजिंग में करियर प्रॉस्पेक्ट्स:
आजकल, एडवरटाइजिंग एक बहुत ही आकर्षक और पसंदीदा प्रोफेशन के तौर पर उभरा है, जो आपको एक तरफ फन और क्रिएटिविटी की गारंटी देता है और दूसरी तरफ, यह आपको पहचान और प्रसिद्धी दिलवाता है। इस पेशे में, आपके पास अपने आसपास के माहौल के बारे में जागरूकता लाने और उसके बाद, दिलकश विज्ञापनों के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने व पार्टी को लुभाने की काबलियत जरुर होनी चाहिए। एडवरटाइजिंग करियर के लिए आॅल-राउंड क्रिएटिविटी, यूजर बिहेवियर की समझ और ब्रांडिंग स्किल्स अनिवार्य शर्तें हैं।
योग्यता:
बैचलर लेवल पर कोई एडवरटाइजिंग कोर्स ज्वाइन करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 12वीं क्लास पास होना और पीजी लेवल के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री है। कई संस्थान अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के एडवरटाइजिंग कोर्सेज करवाते हैं। एडवरटाइजिंग में अपना करियर शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप किसी एड एजेंसी में जॉब ज्वाइन कर लें।
अपने पैशन और स्किल्स के अनुसार, आप किसी भी एड एजेंसी में क्रिएटिव या मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ज्वाइन कर सकते हैं। एडवरटाइजिंग में सफल करियर बनाने के लिए, सहनशीलता और शांत स्वभाव होने के साथ-साथ आपके पास बहुत अच्छे दूरदर्शी सोच व विजूअलाइजेशन स्किल्स होने चाहिए। इस कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त करने के लिए आपके पास प्रेशर के तहत काम करने क्षमता भी होनी चाहिए ताकि आप सख्त डेडलाइन्स में अपने टारगेट्स प्राप्त कर सकें।
शैक्षिक संस्थान:
- भारतीय विद्या भवन, (मुंबई, कलकत्ता, चेन्नई, दिल्ली)
- सेंटर फॉर मास मीडिया, वाईएमसीए, नई दिल्ली
- इंडियन इंस्टिट्यूट आॅफ मास कम्युनिकेशन्स (आईआईएमसी), नई दिल्ली
- केसी कॉलेज आॅफ मैनेजमैंट, मुंबई
- मुद्रा इंस्टिट्यूट आॅफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद (एमआईसीए)
- नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट आॅफ मैनेजमैंट स्ट्डीज, मुंबई
जॉब्स:
एडवरटाइजिंग में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, आपको एड एजेंसीज, रेडियो चैनल्स, मीडिया हाउसेज, ई-कॉमर्स स्टोर्स, एफएमसीजी कंपनियों और पीआर एजेंसीज में जॉब्स मिल सकती हैं। प्रोडक्ट प्रमोशन और ब्रांडिंग के लिए एडवरटाइजिंग की लोकप्रियता दिन-प्रति-दिन बढ़ती ही जा रही है।
आजकल के संगठन क्लाइंट सर्विसिंग, अकाउंट मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन्स, सेल्स प्रमोशन, आर्ट डायरेक्शन और कॉपी राइटिंग के क्षेत्रों से संबद्ध पेशेवरों को जॉब्स देने के लिए ज्यादा पसंद कर रहे हैं।