Create your unique identity

बनाएं अपनी विशिष्ट पहचान

समान योग्यता के प्रतिस्पर्धी आपसे पिछड़ सकते हैं बशर्ते अपने पक्ष को आप सुंदर तरीके से सहजता और शालीनता से रखें। प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपने को बेहतर सिद्ध करने के लिए स्वयं को निखारना बहुत आवश्यक है। आपकी श्रेष्ठता ही सफलता दिलाने में कारगर होगी। अक्सर एक ही काम और रोजगार के लिए ढेरों व्यक्ति एप्लाई करते हैं। Create your unique identity

ऐसे में आकर्षक व्यक्तित्व के बल पर आप दूसरों को मात दे सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता:-

प्रगति में शैक्षणिक योग्यता का बहुत योगदान रहता है। कैरियर की दृष्टि से आप लगातार अपनी प्रतिभा का विस्तार कर सकते हैं। लगातार सीखने की प्रवृत्ति होने से आप नई तकनीक हासिल करके आगे बढ़ सकते हैं।

विश्वास पर खरा उतरना:-

यदि आपने दूसरों का विश्वास जीत लिया है तो आपको काम सौंप कर सामने वाला निश्चिंत हो जाता है। मन की बात भी भरोसेमंद इन्सान से ही की जाती है।

विषय का ज्ञान:-

जिस काम को आप करना चाहते हैं, उसके बारे में सभी बातों का ज्ञान होना आवश्यक है। आपकी सही जानकारी से सामने वाला प्रभावित होगा।

व्यवहार में आत्मीयता:-

शालीनता का असर दूसरों पर जादुई ढंग से पड़ता है। आत्मीयता का प्रभाव हमेशा सकारात्मक ही होता है। आपकी सज्जनता ही व्यक्तित्व को मजबूती देती है।

ईमानदारी:-

मनुष्य का सबसे बड़ा गुण कोई है तो वह है ईमानदार होना। ईमानदारी ऐसी पारसमणि है जिसके बल पर आप लंबे समय तक अपने कार्यक्षेत्र में बने रह सकते हैं। जहां दूसरों की नजर में आपकी इज्जत और सम्मान की भावना होगी, वहीं आपके मन में भी संतोष होगा कि हम ठीक काम कर रहे हैं।

अनुभवी व्यक्तियों से लाभ:-

जिनके पास अनुभवों का खजाना है, ऐसे गुण संपन्न व्यक्तियों से मेलजोल कर वे सब बातें सीखी जा सकती हैं जिन्हें एक लंबी अवधि में उन्होंने समझा है। अनुभवों का सार ग्रहण करने से व्यक्तित्व से समझ पैदा होती है।

व्यापक सम्पर्क:-

सम्पर्क से मनुष्य का दायरा बढ़ता है, क्षमताओं में भी वृद्धि होती है। इस प्रकार जान-पहचान होने से कार्य करने में भी सुविधा होती है वहीं कठिनाई आने पर आप अपनी शंकाओं का समाधान भी आसानी से कर सकते हैं।

आत्मविश्वास:-

आत्मविश्वास से परिपूर्ण आपका व्यक्तित्व दूसरे पर वांछित असर करता है। निश्चिंतता का भाव आप में है तो वैज्ञानिक रूप से आपका पक्ष मजबूत होगा। आत्म विश्वास से ही मनुष्य लक्ष्य के नजदीक पहुंचता है। हौसला बुलंद रखें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

सफलता पाना सबका मुख्य लक्ष्य है। कोई भी असफल नहीं होना चाहता पर ऐसा तब ही हो पाएगा जब हम अपने अंदर ऐसे गुणों को विकसित करें, जिससे सफलता हमारे कदम चूमे।
-जे. के. शास्त्री

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!