Union Budget 2025-202612 लाख तक आयकर छूट
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को 50.65 लाख करोड़ का अपना आठवां बजट पेश किया। इसमें 16.29 लाख करोड़ रुपए केंद्रीय योजनाओं के लिए रखे हैं, जबकि 25.01 लाख करोड़ रुपए राज्यों के लिए निर्धारित किए। बजट में से 6.81 लाख करोड़ रुपए सबसे ज्यादा रक्षा के लिए निर्धारित किए हैं, जबकि 2.55 लाख करोड़ रुपए रेल मंत्रालय व 2.33 लाख करोड़ रुपए गृह मंत्रालय के हिस्से में रखे हैं। वित्त मंत्री ने 1 घंटा 17 मिनट लंबा बजट भाषण दिया। इस बार के बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने मिडिल क्लास को खास राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया कि 12 लाख तक की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा।
नौकरीपेशा लोगों को 75 हजार रुपए का अतिरिक्त स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा। यानी 12.75 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री है। हालांकि ये बदलाव सिर्फ नए टैक्स रिजीम वालों के लिए हुआ है। यानि जिन्होंने ओल्ड टैक्स रिजीम चुनी है, उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा। वहीं ये फायदा खासतौर पर उन्हें मिलेगा, जिनकी इनकम सैलरी से आती है। अगर आपने कैपिटल गेन किया है यानी शेयर मार्केट में पैसा लगाया, म्यूचुअल फंड में पैसा लगाया, घर की खरीद-फरोख्त की और उस पर टैक्स की देनदारी है, तो ये व्यवस्था लागू नहीं होगी। इस बार के बजट में पुराने टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रस्तावित टैक्स छूट के बाद इसमें से करीब 88 प्रतिशत लोगों को कोई आयकर नहीं भरना होगा।
Table of Contents
दो महत्वपूर्ण घोषणाएं:
इनकम टैक्स एक्ट धारा 194ए के तहत सीनियर सिटिजन को पहले 50 हजार रुपए तक की इंट्रैस्ट इनकम पर टीडीएस लगता था, जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है। वहीं, अन्य लोगों के लिए ये इंट्रैस्ट इनकम पर टैक्स 40,000 से बढ़ा कर 50,000 कर दिया गया है।
कृषि को बताया सेक्टर आॅफ फ्यूचर, कई बड़े ऐलान:
एग्रीकल्चर को लेकर सरकार ज्यादा फोकस कर रही है। सरकार ने दाल के लिए मिशन लॉन्च करने की बात कही है। ये बहुत जरूरी है, क्योंकि देश में दाल और सरसों तेल बड़े पैमाने पर इम्पोर्ट किए जाते हैं। आने वाले समय में किसान धान, गेहूँ के बाद इन फसलों की पैदावार बढ़ाने पर जोर देंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाले लोन की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का ऐलान किया है। इसका फायदा 7.7 करोड़ किसानों को मिलेगा।
बिहार के लिए बड़ी घोषणाएं:
बजट में बिहार के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, पटना आईआईटी का विस्तार, मखाना के लिए अलग से बोर्ड बनाना और मिथिलांचल में बाढ़ से निपटने के लिए नई योजना का ऐलान किया गया है।
- सस्ता: कैंसर सहित 36 जीवन रक्षक दवाएं, इलेक्ट्रॉनिक सामान, इलेक्ट्रिक कारें, फोन, एलसीडी/एलईडी, मोबाइल फोन, शिप मैन्युफैक्चरिंग, फुटवियर, फर्नीचर, हैंडबैग, क्रिटिकल मिनरल्स।
- अन्य आइटम जो सस्ते होंगे: 40,000 डॉलर से ज्यादा कीमत या 3,000 सीसी से ज्यादा की इंजन क्षमता वाली आयातित कारें और पूरी तरह से निर्मित (सीबीयू) यूनिट के रूप में आयातित मोटरसाइकिलें जिनकी इंजन क्षमता 1600 सीसी से अधिक नहीं है। क्रिटिकल ट्रीटमेंट की कॉस्ट कम होगी।
- महंगे: इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले (कस्टम डयूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत की)
- अन्य आइटम जो महंगे होंगे: स्मार्ट मीटर सौर सेल, आयातित जूते, आयातित मोमबत्तियां, आयातित नौकाएं और अन्य जहाज, पीवीसी फ्लेक्स फिल्म्स, पीवीसी फ्लेक्स शीट्स, पीवीसी फ्लेक्स बैनर, नीटिंग प्रोसेसे से बना कपड़ा।