Dental hygienist Keep your teeth safe

डेंटल हाईजीनिस्ट: आपके दाँतों को रखेगा सुरक्षित

चिकित्सा के क्षेत्र में डेंटिस्ट (दंत चिकित्सक) का पेशा एक आकर्षक पेशा है, इसीलिए आजकल डेंटिस्ट पेशे में नौकरियों की अपार संभावनाएं बढ़ रही हैं।

उनमें से एक है डेंटल हाइजीनिस्ट। डेंटल हाइजीनिस्ट यानी वह व्यक्ति जो आपके दाँत को साफ-सुथरा और सेहतमंद रखने के बारे में बताता है। हाल के दिनों में डेंटल हाइजीनिस्ट की मांग काफी बढ़ी है। दरअसल, लोग अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने पर ध्यान दे रहे हैं। आॅरल यानी मौखिक स्वास्थ्य भी इसका ही एक हिस्सा है। आगामी वर्षों में भारतीय मार्केट में डेंटल हाइजीनिस्ट की काफी मांग हो सकती है।

एक डेंटल हाइजीनिस्ट आम तौर पर किसी मरीज के मुँह की जांच करता है और पता लगाता है कि कोई बीमारी तो नहीं है। वे मरीजों के दाँतों की सफाई भी करता हैं। वे दाँतों पर लगे हुए प्लाक या पीली-पीली दिखने वाली गंदगी को हटाते हैं। प्लाक को हटाने से दाँत में बैक्टीरिया का प्रसार रुक जाता है। वे दाँतों की स्केलिंग, सफाई और सफेद करने का काम भी करते हैं। वे मरीजों को काउंसलिंग सर्विस भी करते हैं और उनको बताते हैं कि अपने दाँतों या मौखिक स्वास्थ्य का सही से रखरखाव कैसे करें।

योग्यता:

डेंटल हाईजिनिस्ट बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं कक्षा) विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण हो और डेंटल काउंसिल आॅफ इंडिया या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से दो वर्षीय डेंटल टेक्निशियन (हाईजीनिस्ट) का डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण हों।

चयन प्रक्रिया:

डेंटल हाईजिनिस्ट के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। हालांकि, रिक्तियों के अनुरूप यदि अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो संबंधित संस्थान उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए लिखित परीक्षा का भी आयोजन कर सकता है। लिखित परीक्षा में सामान्य बुद्धि एवं विवेचन (विचार शक्ति), संख्यात्मक अभिवृत्ति, सामान्य विज्ञान और डेंटल हाईजीन से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं।

सरकारी क्षेत्र में नौकरी:

डेंटल हाईजिनिस्ट का पद केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभागों के तहत चलाए जा रहे विभिन्न अस्पतालों, मेडिकल शिक्षा संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों, ईएसआइसी एवं सीजीएचएस अस्पतालों, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी), कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्र व राज्य सरकारों की स्वास्थ्य परियोजनाओं, आदि में होता है, इसलिए इस पद के लिए रिक्तियाँ समय-समय पर इन्हीं संस्थानों में निकलती रहती हैं। इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है।

टॉप पांच संस्थान:

  1. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज और रिसर्च इंस्टिट्यूट, बेंगलुरु
  2. दिल्ली पैरामेडिकल और मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
  3. मणिपाल कॉलेज आॅफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल
  4. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, तिरुअनंतपुरम
  5. पटना डेंटल कॉलेज और अस्पताल, पटना