Golden Hit in National Roller Skating

नेशनल रोलर स्केटिंग में स्वर्णिम हिट

59वीं चैंपियनशिप: शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की खिलाड़ियों की रही धूम

59वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए आयुवर्ग के 5 गु्रप में स्वर्ण पदक जीतकर देशभर में अपनी संस्था का नाम रोशन किया। खास बात यह भी थी कि इन अलग-अलग वर्ग की टीमों में अधिकतर खिलाड़ी इसी स्कूल-कॉलेज से थी। चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल का नाम गूंजता रहा।

इन होनहार खिलाड़ियों ने इस जीत का श्रेय अपने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया है, जिनकी प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए वे नित्य अभ्यास करती रही हैं और पूज्य गुरु जी द्वारा दिए गए टिप्स खेल के मैदान में उनके लिए बहुमूल्य साबित हुए। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने विजेता छात्राओं का भव्य स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Also Read :-

जानकारी अनुसार, मोहाली में सम्पन्न हुई नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सबको हैरत में डाल दिया। बता दें कि वरिष्ठ महिला इनलाइन वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की खिलाड़ी जश्नदीप, सतबीर, रवनीत, सोनम, काजल, सोम्या, सिमरनप्रीत व अमनदीप ने भाग लिया, वहीं सब-जूनियर महिला इनलाइन वर्ग में रविंद्र, ऐशमीत, जन्नत सिहाग, गजल व खूशबू, जूनियर महिला इनलाइन टीम में मुस्कान, गुरप्रीत, प्रितांशी, सुखनूर, अभी, निशू ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया।

इसके अलावा वरिष्ठ महिला क्वाड्स वर्ग के मुकाबले में मनदीप, आंचल, गगनदीप, साव्या व सिमरनजीत ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराते हुए फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। प्रिंसीपल डा. शीला पूनिया ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह जीत इन खिलाड़ियों व कोच की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने स्कूल के इस प्रदर्शन का पूरा श्रेय पूज्य गुरू जी के पावन दिशा-निर्देशन को दिया।

सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने जीता दिल

मोहाली में हुई 59वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप (बॉयज) में हरियाणा की टीम ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण व सब जूनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है। दोनों टीमों की सफलता में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (बॉयज विंग) के 5 खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान है। विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों का संस्थान में पहुंचने पर स्कूल के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल अभिषेक शर्मा, वाइस प्रिंसिपल उषा व स्टाफ सदस्यों द्वारा फूलमालाएं पहनाकर व गुलदस्ते भेट कर जोरदार स्वागत किया गया।

खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय पापा कोच पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं और उनके द्वारा बताई की नवीनतम तकनीकों को दिया। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल की स्केटिंग कोच सोनाली इन्सां ने बताया कि चैंपियनशिप में देश के 8 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। हरियाणा की जूनियर बॉयज स्केटिंग टीम ने फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ को 1-0 से हराकर पहला स्थान हासिल किया।

इस टीम में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (बॉयज विंग) के दो खिलाड़ी शामिल थे। जिनमें 11वीं कक्षा का कुलवंश सिंह इन्सां व 9वीं कक्षा का कर्ण इन्सां शामिल है। वहीं चैंपियनशिप के सब जूनियर लड़कों के वर्ग में हरियाणा की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस टीम में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (बॉयज विंग) के तीन खिलाड़ी शामिल थे। इनमें छठी कक्षा का हर्षित बब्बर, आठवीं कक्षा का बलजोबन व इसी कक्षा का खुशप्रीत सिंह शामिल रहा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!