Home Celebrations Safe But Great - Father's Day Special (June 20)

घर का जश्न सुरक्षित भी, शानदार भी – फादर्स-डे विशेष (20 जून)
कोरोना काल में हम कोई भी जश्न बाहर कहीं भी नहीं मना सकते।

बाहर से खाना मंगवाना भी जोखिम भरा है। ऐसे में कोरोना काल में फादर्स-डे को आप घर में कई तरीकों से मना सकते हैं। इससे आपका खुद का भी बचाव होगा और परिवार का भी।

घर में पार्टी आयोजित करें

कोविड-19 महामारी के कारण आप परिवार के साथ बाहर पार्टी करने या होटल में खाना खाने नहीं जा सकते हैं। इसलिए बच्चों को चाहिए कि वो आपने पिता को खुश करने के लिए घर में ही पार्टी करें। अगर आप अपने पिता से दूर हैं तो उनके लिए उनकी पसंदीदा खाद्य पदार्थों की एक टोकरी भेज सकते हैं। साथ में होने पर उनका मनपसंद खाना तैयार कर साथ में बैठकर खा सकते हैं। आप घर में पिता के लिए केक बना सकते हैं।

पिता के लिए गिफ्ट आॅर्डर करें:

बच्चों को इस मौके पर पिता को कुछ उपहार देना चाहिए। आप जो भी उपहार अपने पिता जी को देंगे उसकी वो सराहना करेंगे। इस मौके पर आप उन्हें महंगी घड़ी या वॉलेट खरीदकर भी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर इस मौके पर आपने कोई अच्छी सी पोशाक अपने पिता को गिफ्ट कर दी तो वह बहुत खुश होंगे।

पिता के साथ समय बिताएं:


फादर्स डे पर अपने पिता के साथ मिलकर केक या खाना बना सकते हैं। ऐसा करने से पिता और बेटी या बेटे दोनों के संबंध मधुर होंगे। इस काम को बेटियां आसानी से कर सकती हैं। बेटे उनकी सेवा कर सकते हैं। ऐसे में दोनों लोग साथ में समय भी बिता सकते हैं और बात भी होती रहेगी।

म्यूजिक सिस्टम करें गिफ्ट:

गाने सुनना किसे पसंद नहीं होता, हर कोई खाली टाइम और टेंशन दूर करने के लिए गाने सुनना पसंद करता है। ऐसे में अगर आप अपने पिता जी को उनकी पसंद के गानों का कलेक्शन और म्यूजिक सिस्टम उपहार में देते हैं, तो वास्तव में वो खुश होंगे।

वस्त्र व शूज करें गिफ्ट:

यदि आपके पिता अभी भी किसी आॅफिस में नौकरी करते हैं और वे फॉर्मल ड्रैस पहनने के शौंकीन हैं तो आप उन्हें किसी शानदार कंपनी की ड्रैस लेकर दे सकते हैं। इन ड्रैसों में पेंट-शर्ट, जींस-टी शर्ट, कोट पैंट, सफारी सूट व अच्छी कंपनी के बूट भी गिफ्ट में दे सकते हैं।

मोबाइल व कोई वाहन:

हम अक्सर घर में कोई भी नई चीज लेने से पहले प्लानिंग करते हैं। हमारी प्लानिंग का आधार भी पैसा ही होता है। ऐसे में यदि आपने सोच रखा है कि आपने अपने पिता जी को स्कूटी या कोई नया मोबाइल खरीदकर देना है तो पिता दिवस आपके पास सबसे अच्छा अवसर है जब आप अपने पिता को जो कोई वाहन लेकर देना चाहते हैं वह खरीदकर गिफ्ट दे सकते हैं। आप अपने पिता की जरूरत अनुसार उन्हें मोबाईल भी खरीदकर दे सकते हैं।

पिता को इंश्योरेंस कवर से वित्तीय सुरक्षा दें

इस साल दुनिया में कोरोना महामारी के कारण आप घर पर रहकर ही फादर्स-डे मनाएं। वैसे तो पिता को कई तरह के गिफ्ट दिए जा सकते हैं, जैसा कि हमने आपको बताया है, लेकिन आपको इस बार कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहिए जो बुरे वक्त में उनके काम आए।

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी:

किसी भी छोटी या बड़ी हेल्थ समस्या से निपटने के लिए पिता को हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा सकता है। यह बुरे वक्त में उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा। यदि उन्होंने पहले से कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है, तो आप उसका टॉप कराते हुए उन्हें हायर कवरेज दिलवा सकते हैं। हेल्थ इंश्योरेंस कराते हुए भी आयकर की धारा 80-डी के तहत टैक्स फायदा लिया जा सकता है।

के्रडिट कार्ड:

यदि आपके पिता रिटायर हो गए हैं और उनके पास आय का कोई निश्चित जरिया नहीं है तो आप उनकी आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए उन्हें क्रेडिट कार्ड गिफ्ट दे सकते हैं। कई लोग क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग होने के डर से उसका इस्तेमाल करने से घबराते हैं, ऐसे में आप उन्हें समझदारी के साथ क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के फायदे बताते हुए उसे अपने पास रखने के लिए तैयार कर सकते हैं। इससे पैसों की जरूरत पड़ने पर उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाय) में भी निवेश कर सकते हैं। इस योजना में 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता। यह 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है। इस योजना का लाभ एकमुश्त राशि का भुगतान करके लिया जा सकता है। 7.40 फीसदी सालाना की दर से सुनिश्चित भुगतान किया जाएगा। इसे मासिक दिया जाएगा। यानी यह सालाना 7.66 फीसदी के बराबर हो जाता है। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं। 15 लाख पर आपको हर महीने 9,250 रुपए पेंशन मिलेगी। स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप योजना से संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्ट आॅफिस मंथली इनकम स्कीम:

पोस्ट आॅफिस की मंथली इनकम स्कीम में 6.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम के तहत अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं। खास बात है कि स्कीम पूरा होने के बाद आपको अपने पूरे पैसे भी वापस मिल जाएंगे। यानी इस अकाउंट से आपके लिए रेग्युलर इनकम की गारंटी सुनिश्चित हो सकती है। अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं।

वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। इस योजना के तहत अगर आप 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो अब आपको 6.6 सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना 29700 रुपए ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप इसमें ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 59,400 साल का ब्याज मिलेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!