Honda bike B6 with 16% more mileage

आटो सेक्टर: क्या है खास 16% ज्यादा माइलेज वाली होंडा की बाइक बी-6 | Honda bike B6 with 16% more mileage

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारत चरण (छह) मानकों वाली मोटरसाइकिल एसपी 125 लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी कीमत 72,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। नई मोटरसाइकिल कंपनी की 125 सीसी मॉडल सीबी शाइन एसपी का स्थान लेगी। हालांकि, दो पहिया वाहन बनाने वाली जापान की कंपनी बीएस चार मानकों वाली सीबी शाइन को बेचना जारी रखेगी। Honda bike B6 with 16% more mileage

एचएमएसआई के अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक मिनोरू कातो ने कहा कि नया मॉडल 125 सीसी मोटरसाइकिल खंड में प्रौद्योगिकी, स्टाइल और प्रदर्शन के मामले में आगे है।
नया मॉडल निवर्तमान मॉडल के मुकाबले करीब 11 फीसदी महंगा है, लेकिन ईंधन दक्षता के मामले में 16 फीसदी बेहतर है। एचएमएसआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि कंपनी की 12सीसी की बाइक की श्रेणी में बाजार हिस्सेदारी 39 फीसदी है।

उन्होंने कहा कि कंपनी 125 सीसी की 80 लाख मोटरसाइकिल बेच चुकी है। गुलेरिया ने कहा कि एसपी 125 का उत्पादन शुरू हो गया है और मॉडल जल्द ही डीलरों तक पहुंचने लगेगा।
कंपनी ने नई 25 सीसी बीएस-6 के न केवल इंजन को अपडेट किया है, बल्कि इसके डिजाइन और आकार में भी बदलाव किया है। ये बाइक पिछले मॉडल से आकार में बड़ी है।

इस बाइक में कंपनी ने नए फ्रेम का प्रयोग किया है।

इसके अलावा नई एलईडी लाइटिंग और हेडलैंप इस बाइक की खूबसूरती को और भी बढ़ाते हैं। इसमें आपको कम्पलीट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इस बाइक में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी प्रयोग किया है जो कि इसके परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाता है।

इसे कंपनी ने दो अलग-अलग वैरिएंट में लांच किया है। एक वैरिएंट में कंपनी ने दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक को बतौर स्टैंडर्ड शामिल है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने अगले पहिए में डिस्क ब्रेक को शामिल किया है। ब्रेक्स को बेहतर बनाने के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है।

नए होंडा बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ ही 18 इंच का एलॉय व्हील भी दिया गया है। मौजूदा समय में इस सेग्मेंट में केवल ग्लैमर की एक ऐसी बाइक है जिसमें आपको फ्यूल इंजेक्टर तकनीकी मिलती है, जिसकी कीमत 70,000 रुपये है। वहीं 125 सीसी सेग्मेंट में पल्सर और केटीएम जैसी बाइक्स भी हैं जिनकी कीमत और भी ज्यादा है।

गाय मार्टिन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

ब्रिटेन के गाय मार्टिन ने ट्रैक्टर को 217 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इसे गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। उपलब्धि हासिल करने पर मार्टिन ने कहा- ‘जब मेरे पास ट्रैक्टर आया तो मैं काफी उत्साहित था। मोड़ आने पर मैं इसे तेजी से घुमा नहीं सकता था, क्योंकि इसके पीछे का एक्सेल थोड़ा अलग है। इसलिए मैंने सिर्फ गियर बदलने और गति बढ़ाने पर ध्यान दिया।’ आमतौर पर भारी इंजन वाले वाहन कम गति से चलते हैं। लेकिन इसे ‘जेसीबी फास्टट्रैक टू’ ट्रैक्टर को दो युवा इंजीनियरों ने आधुनिक तकनीक से तैयार किया है। इस कारण यह तेज भागने में सफल रहा।

टीवीएस के दो बीएस-6 अपाचे

टीवीएस कंपनी ने 26 नवंबर को दो टीवीएस मोटरसाइकिल अपाचे 200 4वी और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी लॉन्च की। दोनों मोटरसाइकिल बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स वाली मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है।

कीमत:

  • टीवीएस अपाचे आरटीआर 200-4वी – 124,000 रुपये
  • टीवीएस अपाचे आरटीआर 160-4वी (डिस्क) – 103,000 रुपये

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitter, LinkedIn और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!