Honeypreet Insan Celebrated Mother's Day

अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम: बहन हनीप्रीत इन्सां ने बुजुर्गों की सेवा कर मनाया मदर्स-डे
पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा द्वारा समाज में 139 मानवता भलाई कार्य चलाए जा रहे हैं।

साहिबजादी बहन हनीप्रीत इन्सां ने ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ मुहिम के तहत रविवार को अनाथ आश्रम में बुजुर्गों की सेवा-संभाल करते हुए मदर्स-डे मनाया।

बहन हनीप्रीत इन्सां ने इस दौरान बुजुर्गों को अपने हाथों से खाना खिलाया और कपड़े भेंट किए। ऐसी नि:स्वार्थ सेवा पाकर बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस सेवाभाव से अभिभूत बुजुर्गों ने बहन हनीप्रीत इन्सां को स्रेहपूर्वक आशीर्वाद दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Honeypreet Insan (@honeypreet_insan)

इस सेवा कार्य की एक विडियो बहन हनीप्रीत इन्सां द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया, जिस पर कुछ ही समय में हजारों लाइक व कमेंटस आने लगे।

यूजर्स ने इस सेवा कार्य की भरपूर प्रशंसा करते हुए इसे प्रेरणादायी बताया।

गौरतलब है कि पूज्य गुरु जी द्वारा रूहानी स्थापना दिवस पर 10वीं रूहानी चिट्ठी के द्वारा अनाथ मातृ-पितृ सेवा महिम के रूप में 139 वां भलाई कार्य चलाने का आह्वान किया गया था, जिसे साध-संगत अपने-अपने ब्लॉकों में उत्साहपूर्वक चला रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!