low investment business ideas in hindi - Sachi Shiksha

बिजनेस एक ऐसा पेशा है जिसका क्रेज लोगों के बीच हर जमाने में बना रहा है। बीते कुछ सालों से भारत में भी युवाओं के बीच नौकरी को छोड़कर स्टार्ट अप या अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की प्रवृत्ति काफी देखी गई है। तो, चलिए देखते हैं Low Investment Business Ideas in Hindi.

आखिर हो भी क्यों न, दूसरों के अंडर काम करने की बजाय अगर खुद अपनी कंपनी का बॉस बनने का मौका मिले तो कौन ऐसे मौकों को छोड़ेगा। लेकिन बिजनेस में जितनी आजादी और जितना कमाई होती है उससे कहीं ज्यादा उसमें मेहनत की भी जरूरत पड़ती है। और फिर बिजनेस सफल होगा या नहीं, इस बात की भी तो कोई गारंटी नहीं होती। इसीलिए अक्सर कहा जाता है कि किसी भी बिजनेस में सीधे पैसा लगाने की बजाय छोटे बिजनेस से शुरूआत करनी चाहिए। आइए हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताते हैं जिन्हें काफी कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है।

मोबाइल शॉप

mobile shop - Low Investment Business Ideas in Hindi - Sachi Shikshaआज भले ही आॅनलाइन और वॉलेट के जरिए रीचार्ज करने का आॅप्शन आ गया है, लेकिन भारत में अधिकतर लोग अभी भी रिचार्ज दुकानों से ही फोन रिचार्ज करवाना पसंद करते हैं। इसलिए जो भी इस बिजनेस में इच्छुक हैं वो कहीं भी एक छोटी सी दुकान लेकर इसकी शुरूआत कर सकते हैं। इसके साथ-साथ कई और आॅनलाइन सर्विस को भी अपनी दुकान से शुरू कर सकते हैं। इसमें आप फोटोस्टेट या लेमीनेशन इत्यादि अन्य सामान रखकर बेच सकते हैं।

नाश्ते की दुकान

tiffin center business idea in hindi - Sachi Shikshaये तो सदाबहार बिजनेस है। इसे कहीं भी किसी भी शहर के कोने में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको ग्राहक भी नहीं तलाशने पड़ेंगे। एक बार आपकी दुकान के बारे में लोगों को पता चला तो वे आपके यहां दौड़े चले आएंगे। हां, यह जरूरी है कि आप इस बिजनेस को फिर ही शुरू कर सकते हैं यदि आपके पास रेस्पी को बनाने की भरपूर कला है। आपका भोजन स्वादिष्ट होना चाहिए। इसमें भी ज्यादा पैसों की बजाए कला की ज्यादा जरूरत रहती है।

ट्यूशन सेंटर

tution center - Low Investment Business Ideas in Hindi - Sachi Shikshaअगर आप पढ़े-लिखे हैं, तो ट्यूशन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप चाहें तो अपने दोस्तों का एक ग्रुप बनाकर इसे संगठित तरीके से शुरू कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इसे शुरू करने में आपको न के बराबर पैसों की जरूरत पड़ेगी। शहरी इलाकों में अक्सर आसपास के घरों व गलियों में छोटे-छोटे बच्चे होते हैं, जिनके माता-पिता से आप संपर्क कर उन्हें अपने घर में ही पढ़ा सकते हैं। इस काम में आपकी स्ट्डी स्किल्स व नॉलेज पूरी होना जरूरी है।

Also Read: मोबाइल एप से आसानी से सीखें इंग्लिश

जूस शॉप

juice shop low investment business idea - Sachi Shikshaआज तो हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है और जूस को सीधे तौर पर स्वास्थ्य से जोड़कर देखा जाता है। स्वास्थ्य जागरूकता के चलते लोग पेय पदार्थों को लेना आजकल ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इसीलिए आप बनाना शेक, गन्ने का जूस, जल जीरा स्टॉल, संतरे इत्यादि का काम शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती। सिर्फ एक मशीन और थोड़े से फल के सहारे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

बेकरी शॉप

Bakery - one of the good business ideas - Sachi Shikshaआमदनी बढ़ने के साथ ही लोगों के खानपान की आदतें भी बदली हैं और इसीलिए बेकरी उत्पादों की डिमांड बढ़ने लगी है। लोग पैकेट्स बंद सामान कम खाना पसंद करने लगे हैं। पहले जहां सिर्फ बर्थडे जैसे मौकों पर ही बेकरी शॉप का रुख किया जाता था वहीं अब स्नैक्स के लिए भी बेकरी की उपयोगिता बढ़ गई है। आप चाहें तो किसी मशहूर बेकरी चेन की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं, नहीं तो खुद की भी शॉप खोल सकते हैं। इसे शुरू करने में भी बहुत अधिक पैसों की जरूरत नहीं पड़ती।

ब्लॉगिंग

Blogging - Good idea to make handsome money - Sachi Shikshaअगर आपके पास लिखने की स्किल है तो सिर्फ लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन के जरिए इसकी शुरूआत की जा सकती है। अगर आप बड़े स्तर पर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो खुद की वेबसाइट भी बनवा सकते हैं। यदि आप किसी अखबार से जुड़कर नियमित रूप से खबरें व लेख वगैरह भेजकर अपनी लेखन कला को सुधार सकते हैं। तीन-चार साल तक अपनी कला को निखारने के बाद आप ब्लॉगिंग को इंटरस्टिंग व पैसा कमाने के लिए लिख सकते हैं।

यू-ट्यूब

YouTuber - Earn money with YouTube videos - Sachi Shikshaआज से दस साल पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि इंटरनेट के जरिए करोड़पति बना जा सकता है। लेकिन आज ये संभव हो गया है। यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अच्छे-खासे पैसे कमाए जा सकते हैं। य-ट्यूब पर हजारों चैनलों के ऐसे उदाहरण हैं जो लाखों रुपये कमा रहे हैं। इसमें आपको बस आपके भीतर क्रिएटिव का कीड़ा जगाना होगा। आपका कंटेंट इंटरस्टिंग व अच्छा होना चाहिए।

वेडिंग कंसल्टेंट

Wedding Consultant - Sachi Shikhsaअब वो जमाना चला गया जब शादी की पूरी व्यवस्था घरवाले करते थे। इस भागदौड़ भरे वक्त में शायद ही किसी के पास इतना वक्त होगा कि वह इतने बड़े आयोजन को अकेले मैनेज कर सके। इसलिए वेडिंग कंसल्टेंट जैसे प्रोफेशनल की डिमांड बढ़ी है। अगर आपकी रुचि कार्यक्रमों को मैनेज करने में है तो यह विकल्प आपके लिए सही साबित हो सकता है। इस बिजनेस में जैसे-जैसे आपके लिंक बढ़ते जाएंगे, तो अच्छा-खासा पैसा कमाया जा सकता है।

टिफिन सर्विस

tiffin services - a good business idea - Sachi Shikshaशहरों में अक्सर अकेले रहने वाले वर्किंग प्रोफेशनल लोगों व उच्च शिक्षा के लिए बड़े शहर में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे विद्यार्थियों के पास इतना वक्त नहीं होता कि वे खुद से खाना बना सकें, इसलिए उन्हें टिफिन लगवाना पड़ता है। अगर आपको खाना बनाना आता है तो इसे आप खुद ही शुरू कर सकते हैं। इसके लिए भी बहुत अधिक निवेश की जरूरत पड़ती है। अन्यथा आप किसी महिला को वेतन पर रखकर खाना तैयार कर उन्हें घरों में भिजवा सकते हैं।

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitter, और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!