बारीक नसों की जांच करने वाली मशीन कैथ लैब
चिकित्सा क्षेत्र में नित नई बुलंदियों को छू रहे शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरसा में हर दिन नई चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में यहां हृदय से जुड़ी बीमारियों की जांच के लिए ‘कैथ लैब’ स्थापित की गई है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह लैब हृदय रोगियों के लिए वरदान साबित हो रही है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अवतार सिंह ने कैथ लैब से जुड़ी कई अहम बातें साझा की और यह लैब किस तरह से इलाज में सहायक है, इस बारे में विस्तार से बताया।
Table of Contents
सवाल: कैथ लैब मशीन क्या है और किस तरह कार्य करती है?
जवाब: यह एक प्रकार की उत्कृष्ट एक्स-रे मशीन ही है, जो लगातार एक्स-रे की मदद से विडियो इमेज बनाती है जिसकी सहायता से कई प्रकार की जांच एवं उपचार संभव है।
सवाल: कैथ लैब मशीन से क्या-क्या जांचें संभव हैं?
जवाब:
- करोनरी एंजियोग्राफी: इस प्रक्रिया में Contrast अथवा Dye Injection की सहायता से शरीर की नसों की जांच की जाती है, जैसे कि Coronary Angiography (जिसमें हृदय की नसों की जांच की जाती है)।
डीएसए (Digital Subtraction Angiography) जिसमें मस्तिष्क सर्कुलेशन की जांच की जाती है।
Renal Angiography: जिसमें गुर्दे की रक्त वाहिनियों की जांच की जाती है।
Peripheral Angiography: इसमें हृदय से निकलने वाली धमनियों एवं हाथों व पैरों की नसों की जांच की जाती है। - कैथ स्टडी: इसमें हृदय की अंदरूनी चेम्बर्स एवं वाल्व की जांच की जाती है। किसी भी तरह की जन्मजात विकृति (सामान्य भाषा में जिसे हृदय में छेद होना कहा जाता है) से हृदय की संरचना, प्रेशर एवं आॅक्सीजन की मात्रा हृदय के चेम्बर में नापी जाती है।
- ई.पी. स्टडी (ElectroPhysiology Study): इसमें हृदय से धड़कन संबंधित रोगों की जांच की जाती है। असामान्य धड़कन कहाँ से उत्पन्न हो रही है एवं कैसे ये हृदय के विभिन्न हिस्सों तक पहुंच रही है, इसका पता लगाया जाता है।
सवाल: कैथ लैब मशीन की सहायता से कौन से इलाज संभव हैं?
जवाब: एंजियोप्लास्टी- इसमें ब्लून एवं तार की सहायता से सिकुड़ी हुई बंद नसों को खोलकर स्टेंट (छल्ले डालकर) पुन: सामान्य करने का प्रयास करना शामिल है।
- Pacemaker, ICD, CRT प्रत्यारोपण: हृदय की धड़कन कम हो जाने पर अथवा आवश्यकता पड़ने पर हृदय को शॉक देने के लिए इन मशीनों का प्रत्यारोपण शरीर में किया जाता है।
- Balloon Valvotomy: सिकुड़े हुए हृदय वाल्वों को तार एवं ब्लून की सहायता से बिना चीर-फाड़ (आप्रेशन) के खोलने की प्रक्रिया) है।
- Device Closure: जन्मजात हृदय विकृति (छेद) को तार एवं डिवाइस की सहायता से बंद करना।
इन सबके अतिरिक्त और भी बहुत सी उपचार विधियाँ हृदय रोगों के लिए खोजी जा रही हैं अथवा खोज ली गई हैं, जहाँ जटिल आप्रेशनों के स्थान पर कम समय में कैथ लैब की तकनीक द्वारा उपचार संभव हो रहा है।
सवाल: शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में वर्तमान में किस कैथ लैब मशीन का प्रयोग हो रहा है?
जवाब: आधुनिकतम philips azurion 5C12 ceiling mounted मशीन का प्रयोग हो रहा है। इसमें होने वाले रैडिएशन की दर काफी कम है एवं इसकी सहायता से बारीक नसों की जांच भी संभव है।