sevadars gave financial support for wedding of 4 daughters of 3 families in bayana block- Sachi Shiksha

तीन परिवारों की 4 बेटियों की शादी पर खर्च किए सवा लाख रूपये

तंगहाली में जब घर की दीवारें ढहने लगती हैं तो लोग तमाशबीन बनकर इन नाजुक हालातों पर फब्तियां कसने से भी गुरेज नहीं करते, लेकिन डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करने वाले लाखों-करोड़ों अनुयायी इस लीक से हटकर समाज भलाई की मिसाल पेश करते हैं। ऐसा ही एक मामला करनाल जिले के ब्लॉक बयाना में देखने को मिला है, जहां के सेवादारों ने एक महीने में तीन परिवारों की 4 बेटियों को पिता तुल्य आशीर्वाद देकर उनकी शादियों में आर्थिक सहयोग दिया और उनके अभिभावकों को चिंतामुक्त किया। इस परमार्थी कार्य पर करीब सवा लाख रुपये की राशि खर्च हुई, जिसे सेवादारों ने स्वयं वहन किया है।

giving financial support for marriage - Sachi Shiksha
इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक के 15 मैंबर एवं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार प्रदीप इन्सां ने बताया कि ब्लॉक बयाना की ओर से एक ऐसे पीड़ित परिवार की जिम्मेवारी उठाई हुई है, जिसमें पिता विहिन 6 बेटियां हैं। घर में मां सुनीता देवी स्वयं दिव्यांग हैं। वर्ष 2018 में इस परिवार की दो बेटियों की शादी भी संगत ने आपसी सहयोग से करवाई थी। वहीं गत पावन अगस्त महीने में इसी परिवार की दो और बेटियों पूजा और मोनिका की शादी में भरपूर आर्थिक सहयोग दिया गया, जिसमें 31 सूट, 11 बर्तन व घरेलू जरूरत का सामान इत्यादि शामिल था।

members from Shah Satnam Ji Green S Welfare Force Wing helping for marriages financially - Sachi Shikshaवहीं बयानी निवासी सुरेंद्र जो मानसिक बीमारी से पीड़ित है, की बेटी रूबी की शादी में भी आर्थिक सहयोग दिया गया। इसके अलावा गोरखपुर(यूपी) से मजदूरी करने यहां आए एक व्यक्ति की बेटी पूजा की शादी में भी ब्लॉक की ओर से पूरी मदद की गई। इस सेवा कार्य में ब्लॉक जिम्मेवार जरनैल इन्सां, रामपाल मढ़ान, प्रेम इन्सां, संजय इन्सां, प्रदीप इन्सां व सुजान बहन कमलेश इन्सां व ब्लॉक की साध-संगत का सराहनीय सहयोग रहा है।

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitter, और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!