A career in photography is full of passion and money

जुनून व पैसों से भरपूर है फोटोग्राफी में करियर A career in photography is full of passion and money
इंटरनेट के इस युग में हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में फोटोग्राफर ही है। आजकल हर व्यक्ति अपनी या दूसरों की फोटो व वीडियो बनाकर पोस्ट करता हैं। यूं तो फोटोग्राफी में हर व्यक्ति का इंटरस्ट होता है। लेकिन अगर आपको फोटोग्राफी के साथ प्रकृति के साथ जुड़े रहना पसंद है तो आप बतौर फोटोग्राफर अपना कॅरियर बना सकते हैं।

फोटोग्राफी का यह क्षेत्र बेहद अलग है और इस क्षेत्र में भविष्य देख रहे छात्रों को हरदम एक नए चैलेंज के लिए तैयार रहना होता है। आधुनिक और डिजिटल कैमरे के आने से अब फोटोग्राफी पहले से ज्यादा आसान हो गई है। वैसे लोग शोकिया तौर पर फोटोग्राफी करते है लेकिन अगर इसे करियर के रूप में चुना जाए तो यह एक बेहतरीन करियर विकल्प बन सकता है। आज फोटोग्राफी न सिर्फ एक ग्लैमर वाला करियर आॅप्शन है, बल्कि इसमें नाम और पैसा भी अच्छा कमाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए करियर योग्यता:

जिन लोगों में फोटोग्राफी के लिए जुनून है उन लोगों के लिए किसी भी तरह की योग्यता की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी आप इसके लिए कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते है तो 12वीं के बाद इसके कई तरह के कोर्स में एडमिशन लेकर प्रोफेशनल फोटोग्राफी सीख सकते है। 12वीं के बाद फोटोग्राफी में कई तरह के डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स होते है उनमें दाखिला लिया जा सकता है। इसके अलावा आपको फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर का भी ज्ञान होना जरूरी है ताकि अपनी फोटोग्राफी स्किल को और अधिक निखारा जा सके। आप फोटोग्राफी में बैचलर डिग्री या फोटोजर्निलज्म करने के बाद इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। फोटोग्राफी से जुड़े सेमिनार व वर्कशॉप्स अटेंड करने चाहिए। इससे आपको इस क्षेत्र की गहरी जानकारी प्राप्त होगी।

फोटोग्राफी की शाखाएं:

फोटोग्राफी की कुछ अलग-अलग शाखाएं भी है जिनमें आप करियर बना सकते है-

विज्ञापन व फैशन फोटोग्राफी:

फोटोग्राफी की इस शाखा में करियर की अपार संभावनाएं मौजूद है। हर एड एजेंसी को कुशल फोटोग्राफरों की आवश्यकता होती है। वहीं फैशन फोटोग्राफी भी इसी का हिस्सा है लेकिन इसमें तकनीकसे ज्यादा परिधानों की खुबसूरती को उजागर किया जाता है।

कला और फिल्म:

फोटोग्राफी की इस शाखा में भी प्रोफेशनल फोटोग्राफरों की काफी मांग रहती है। फिल्म मेकिंग के शुरूआत से इसके प्रदर्शन तक सारी गतिविधियां कैमरे में कैद की जाती है। साइंस अथवा तकनीक- फोटोग्राफी की इस शाखा में भी बहुत करियर है। आज टेक्नोलॉजी से लेकर मेडिकल साइंस तक में फोटोग्राफरों की काफी डिमांड है।

वाइल्ड लाईफ:

एडवेंचर से भरी फोटोग्राफी की इस शाखा में हर साल कई पेशेवरों की जरूरत रहती है। फोटोग्राफी सीखने वाला हर शख्स एक बार वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफी में अपना हाथ जरूर आजमाता है

फोटो जर्नलिज्म:

फोटोग्राफी के साथ आपमें लिखने की कला भी है तो फोटोग्राफी की इस शाखा में आप बेहतरीन करियर बना सकते है। मीडिया संस्थानों को हर साल कई सारे फोटो जर्नलिस्ट की आवश्यकता पड़ती है।

फोटोग्रॉफी करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान:

लाईट्स:

फोटो की खूबसूरती छिपी होती है उसकी लाईट्स में। फोटोग्रॉफी के लिए आपको लाईट्स का नॉलेज होना जरूरी है। तेज धूप या तेज रोशनी पोट्रेट फोटोग्रॉफी के लिए सही नहीं मानी जाती है जबकि लैंडस्केप फोटोग्रॉफी के लिए कम रोशनी खराब होती है। जिस चीज की फोटो खिंचनी है उस पर लाईट अच्छे से पड़ना जरूरी है। अगर आप खुले स्थान पर फोटोग्रॉफी करना चाहते है तो दिन का वो समय चुनना चाहिए जब मध्यम रोशनी हो।

फ्रेम कंपोजिशन:

लाईट्स के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात ध्यान रखनी है वो है फ्रेम कंपोजिशन। अपने फ्रेम आॅब्जेक्ट के अलावा ज्यादा चीजों को नहीं रखें इससे मुख्य विषय भटकेगा और आप जो दिखाना चाह रहे थे वो बाकी चीजों के बीच छिप जाएगा। फोटो की सुन्दरता के लिए ये जरूरी है कि आपकी फ्रेम में सिर्फ सब्जेक्ट ही हो, क्योंकि अनावश्यक चीजें आपकी फोटो को खराब कर सकती हैं।

स्किल्स:

एक फोटोग्राफर बनने के लिए सबसे पहले आपके फोटोग्राफी स्किल्स बेहतर होने चाहिए ताकि आप एक परफेक्ट क्लिक कर सके। इसके अतिरिक्त आपके अंदर बहुत अधिक धैर्य होना जरूरी है। दरअसल, कई बार एक बेहतरीन फोटो लेने के लिए आपको घंटों इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं आपको कंप्यूटर भी आना चाहिए ताकि आप अपनी खींची गई पिक्चर्स को एडिट करके एक परफेक्ट फोटो पेश कर सकें।

यहां से कर सकते है फोटोग्रॉफी का कोर्स:

फोटोग्रॉफी के कई संस्थान है जो आपको हर बड़े शहर में मिल जाएंगे लेकिन फिर भी अगर आप भारत के प्रमुख संस्थानों से फोटोग्रॉफी सीखना चाहते है तो प्रमुख संस्थान इस प्रकार है:

  • ए.जे.के. मास कम्युनिकेशन सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • दिल्ली स्कूल आॅफ फोटोग्रॉफी, दिल्ली
  • फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया, पुणे
  • नेशनल इस्टीट्यूट आॅफ फोटोग्राफी, मुंबई
  • इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट इन एजुकेशन एंड एडवांस्ड स्टडीज, अहमदाबाद

वर्टिकल, 360 एंगल व एरियल फोटोग्राफी का बढ़ रहा ट्रेंड

वाइब्रेंट कलर्स:

एक ही तस्वीर में खूब सारे ब्राइट रंग रोज शेयर की जाने वाली हजारों-लाखों तस्वीरों में अलग ही दिखाई देती है, जितने ज्यादा रंग होंगे तस्वीर उतनी ही अलग दिखेगी। ग्राफिटी, वाल पेंटिंग्स और अन्य आउटडोर डिजाइन की भी मांग है।

वर्टिकल:

इमेज के एंगल पर ध्यान देना जरूरी होता है। वर्टिकल फोटोग्राफ्स का ट्रेंड जोरों पर है। हॉरिजॉन्टल एंगल केवल लैंडस्केप्स और वर्टिकल पोट्रेट्स में देख सकते हैं। स्मार्टफोन्स की वजह से ज्यादातर फोटो वर्टिकल लेनेका ट्रेंड युवाओं में चल रहा है।

रिलैक्स्ट वेडिंग फोटोग्राफी:

वेडिंग फोटोग्राफी का खर्चा बचाने के लिए इंस्टैक्स कैमरा जैसे सेल्फ-कैप्चरिंग विकल्प अपनाए जा रहे हैं। वेडिंग फोटोग्राफर्स अब केवल इंस्टेंट फोटोग्राफी डिवाइस का ही इस्तेमाल करें। इससे शेयर की जा रही तस्वीरों पर भी उनका नियंत्रण बना रहेगा।

ड्रोन एक्टिविटी:

ड्रोन अब सस्ते और बेहतर होंगे इसीलिए पहले से ज्यादा फोटोग्राफर्स इनका उपयोग करने लगे हैं। एरियल फोटोग्राफी ट्रेंड भी बढ़ेगा जिससे थोड़ा ज्यादा कैप्चर किया जा सकेगा। इसकी क्वालिटी तो बेहतर होती ही है, कंटेट भी बेहतर बनता है। ड्रोन वेडिंग फोटोग्राफी की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

360 फोटोग्राफी:

फोटोग्राफी के बदलते दौर में फोटोग्राफर के लिए 360 एंगल सबसे बड़ा ट्रेंड होने लगा है। पैनोरैमिक लैंडस्केप और रियल एस्टेट फोटोग्राफी के लिए यह खास है। यही प्रोडक्ट फोटोग्राफी के लिए है। फोटोग्राफर्स 360 डिग्री एंगल पर ज्यादा शूट करते हैं। खास डिवाइस का उपयोग करके अपने स्मार्टफोन्स को भी इसके लिए तैयार किया जा सकता है। इससे टाइमलैप्स फोटोग्राफी में मदद मिलेगी। इस सेटअप के साथ कमरे का 360 डिग्री व्यू भी कैप्चर कर सकते हैं। इस तरह रिआलिटी और फोटोग्राफी के बीच के फर्क को कम किया जा सकेगा।

क्लाउड स्टोरेज:

बेहतर तकनीक के साथ कैमरे के रिजॉल्यूशन भी बेहतर हो रहे हैं। बड़े रिजॉल्यूशन का मतलब है कैप्चर किए गए सीन में से थोड़ी ज्यादा जानकारी स्टोर करने के लिए बड़े फाइल साइज के साथ ज्यादा स्टोरेज की जरूरत पड़ती है। ज्यादा बढ़ी फाइल होने के कारण यहां स्टोरेज महसूस होगी तो क्लाउड स्टोरेज की मदद की जा सकती है। इसके जरिए आप अपनी फोटो भी स्टोर कर सकते हैं और मूव भी कर सकते हैं। इस तरह आप अपनी फोटो को कहीं भी देख सकते हैं, बस आपको केवल इंटरनेट की जरूरत होगी। अगर इंटरनेट है तो आप ट्रैवल करते हुए भी अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitter, LinkedIn और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!