वेब डिजाइनिंग में करियर

वेब डिजाइनिंग में करियर | Web Designing
टेक्नोलॉजी के इस युग में आजकल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। अब इंटरनेट सिर्फ जानकारी देने का ही काम नहीं करता, बल्कि लोग अपने सामान या स्किल्स को बेचने के लिए भी  इंटरनेट का सहारा लेते हैं। इसके लिए जरूरी होती है एक वेबसाइट, जो लोगों तक आपकी बात पहुंचाए। पहले जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां ही अपनी वेबसाइट बनवाती थीं, वहीं अब छोटी कंपनियां व फर्म्स भी अपनी वेबसाइट चला रही हैं। वेबसाइट को चलाने से पहले जरूरी होता है उसे बनाना और इस काम को पूरा करते हैं वेब डिजाइनर। इंटरनेट का व्यापक इस्तेमाल होने के कारण इस क्षेत्र में  संभावनाओं की कोई कमी नहीं है।

डिजाइनर का काम

एक वेबसाइट डिजाइनर का मुख्य काम सिर्फ एक वेबसाइट को ही डिजाइन करना नहीं होता, बल्कि क्लाइंट की जरूरत को समझते हुए वेबसाइट को एक आकर्षक रूप देना होता है। एक वेबसाइट डिजाइनर का काम वेबपेज का लेआउट, स्ट्रक्चर और आर्किटेक्चर आदि सब तैयार करना होता है। वह वेबसाइट के होमपेज से लेकर कंटेंट तक को कुछ इस तरह डिजाइन करते हैं कि पाठक बार-बार उस वेबसाइट पर विजिट करना चाहे। एक वेबसाइट डिजाइनर को अपने काम को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि वह अलग-अलग तरह की वेबसाइट पर विजिट करे और उसके डिजाइनिंग पैटर्न को
समझें ताकि वह अपने काम में कुछ अलग पेश कर सके।

वह तकनीकी ज्ञान के साथ अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल काम के दौरान करके बेहतरीन रिजल्ट पेश करते हैं। नेचर आॅफ वर्क वेब डिजाइनर नित नए प्रोजेक्ट्स को नए स्वरूप के साथ पेश करता है। वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत नीड एनालायसिस, सॉल्यूशन डिजाइनिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, वेब कंटेंट प्लानिंग, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, ग्राफिक डिजाइनिंग, फ्लैश एचटीएमएल कोडिंग तथा जावा स्क्रिप्ट आदि आते हैं।

स्किल्स

इस क्षेत्र में सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए सबसे पहले व्यक्ति का रचनात्मक व अपने काम के प्रति रूचि होना बेहद आवश्यक है। इसमें शैक्षणिक योग्यता से अधिक जरूरी है कि आपको हरदम कुछ नया करने की चाहत होनी चाहिए। उसे न सिर्फ कंप्यूटर की जानकारी हो, बल्कि नए ट्रेंड को देखते हुए वेबसाइट डिजाइन करना आना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि कभी भी दूसरी वेबसाइट की कॉपी न करें। एक वेबसाइट डिजाइनर को वेबसाइट डिजाइनिंग के दौरान काम आने वाली हर तकनीक का भली-भांति ज्ञान होना चाहिए।

कौन-कौन से हैं कोर्स

डिप्लोमा इन ग्राफिक एंड डिजाइन, सर्टिफिकेट कोर्स इन वेब डिजाइन एंड वेब प्रोडक्शन, बीए इन मल्टीमीडिया, बीए वीएफएक्स एंड एनीमेशन, सर्टिफिकेट इन वेबसाइट डिजाइन, ग्राफिक एंड वेब डिजाइन शॉर्ट टर्म कोर्सेज, डिप्लोमा इन एडवांस्ड लेवल वेब डिजाइनिंग एंड वेब प्रोडक्शन।

शैक्षणिक योग्यता

इससे जुड़ी बैचलर डिग्री में दाखिले के लिए किसी भी विषय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी इसमें किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस, किसी भी विषय के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।

वेतन

भारत में वेब डिजाइनर की सैलरी उसके अनुभव व स्किल पर निर्भर करती है। जहां नए वेब डिजाइनर को 15 हजार से 20 हजार रुपये मासिक मिलते हैं वहीं एक अनुभवी वेब डिजाइनर को मासिक 30 हजार से 40 हजार रुपये के आसपास सैलरी मिलती है।

कहां हैं संभावनाएं

वेब डिजाइनर के लिए प्रिंट मीडिया (समाचार पत्र, पत्रिका, विज्ञापन, प्रकाशन हाउस), आॅनलाइन कैंपेन तथा सोशल मीडिया में कई संभावनाएं हैं। मल्टीनेशनल कंपनियों व मार्केटिंग फर्म में अच्छे मौके हैं। आॅडियो विजुअल मीडिया, डिजाइन स्टूडियो आदि में भी काम मिल सकता है। वेबसाइट डवलपर्स, प्रोडक्शन कोआॅर्डिनेटर, वेब प्रोडक्शन मैनेजर, इंटरेक्टिव प्रोडक्शन आर्टिस्ट भी खास हैं।

प्रमुख संस्थान

  • इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीटयूट आॅफ डिजाइन, अहमदाबाद
  • दिल्ली स्वरोजगार समिति, नई दिल्ली
  • अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • माखनलाल चतुवेर्दी यूनिवर्सिटी, भोपाल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!