कन्या की शादी में किया आर्थिक सहयोग
ब्लॉक ब्याना (करनाल) के सेवादारों ने निर्धन परिवार की दो कन्याओं की शादी में आर्थिक सहयोग करते हुए इन्सानियत की मिसाल पेश की।
इस दौरान सेवादारों ने करीब एक लाख रुपए का घरेलू सामान दिया,
जिसमें डबल बैड, बिस्तर, पंखा, प्रेस, कुकर, गद्दे, बर्तन, पायल, सोने का कोका व 5100 रुपए नकद शामिल है। दो बहनों की शादी ब्लॉक वाले पहले भी करवा चुके हैं। गौरतलब है कि यह ब्लॉक इन 7 अनाथ भाई-बहनों का पालन-पोषण कर रहा है। इनके पिता की वर्ष 2014 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जबकि 2016 में इनकी माता की भी करंट लगने से मौत हो गई थी।
जब किसी भी रिश्तेदार व सगे-संबंधियों ने इन भाई-बहनों का हाथ नहीं थामा, तब ब्लॉक ब्याना के सेवादार इनका सहारा बने और गत 8 सालों से मकान बनाकर देने से लेकर बच्चों की शिक्षा, राशन व लड़कियों की शादी में सहयोग कर रहे हैं।
सेवा कार्य में
45 मेंबर अश्वनी इन्सां, सोमनाथ वर्मा, डॉ. चरण सिंह, जय सिंह, सुलेख चंद, सतबीर, तनुज, सुखविन्द्रर, रामचंद्र जरनेल, भारत इन्सां, प्रेम, संजीव, जगीर व बहन शिल्पी, शीला, सरोज, कमलेश डॉ. राधा, 45 मेम्बर रेणू इन्सां, मीना इन्सां, ममता इन्सां सहित समस्त साध-संगत ने सहयोग किया।