Holi color will not work in hair -sachi shiksha hindi

बालों में नहीं चढ़ेगा होली का रंग

होली है, तो रंगों से खेलना भी है। और खूब खेलना है, क्योंकि रंगों से खेलेंगे नहीं, तो होली पर्व को एंजोय कैसे करेंगे। लेकिन महिलाओं को, यहां तक कि पुरुषों को भी यह डर रहता है कि आज तो होली खेल लेंगे, लेकिन कल आॅफिस जाना है, किसी से जरूरी मीटिंग करनी है और बालों से रंग साफ न हुआ तो क्या करेंगे। अगर आप भी इसी डर की वजह से होली नहीं खेलने की सोच रहे हैं, तो अपना यह डर अब निकाल दें। यहां हम आपको कुछ हेयर आॅयल के बारे में बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से न तो बालों पर रंग चढ़ेगा और न ही आपको स्कैल्प को साफ करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

नारियल का तेल:

​नारियल का तेल हल्का गर्म कर लें और फिर उससे रात में स्कैल्प की अच्छे से मालिश करें। बाल अच्छे से तेल से कवर हो जाना चाहिए। रात में तेल लगाने का फायदा ये है कि इसे स्कैल्प और हेयर में अंदर तक जाने का पर्याप्त समय मिल जाता है। हालांकि, नारियल के तेल की कमी ये है कि ठंडक होने पर ये हल्का-सा जम जाता है। लेकिन इसका ये फायदा है कि जब होली के रंग सिर पर लगेंगे, तो ये बालों के अंदर तक नहीं जाएंगे। जब आप नहाएंगे तो ये रंग आसानी से छूट जाएंगे।

बादाम का तेल:

विटमिन-ई से भरपूर बादाम का तेल न सिर्फ बालों को प्रोटेक्शन देगा, बल्कि ये उनमें शाइन भी जोड़ेगा। होली के दिन रंगों से खेलने के करीब एक या दो घंटे पहले इस तेल को लगाएं। ध्यान दें कि स्कैल्प से लेकर नीचे तक बाल अच्छे से आॅयल से कवर हों।

जैतून का तेल:

जैतून का तेल आपको बहुत ही आसानी से बाजार में मिल जाएगा। इसे आप रंगों से खेलने से एक घंटा पहले स्कैल्प पर मसाज करते हुए अप्लाई करें। बालों को चाहें तो थोड़ी देर के लिए बांध लें, ताकि तेल अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाए।

आंवले का तेल:

​आंवला बालों के लिए कितना फायदेमंद होता है, इसके बारे में तो हर कोई जानता ही है। आंवले का तेल भी गुणों से भरपूर होता है। बाजार में आपको कई ब्रैंड्स में ये तेल मिल जाएंगे।
रंगों से खेलने के करीब एक घंटा पहले बालों में इसे लगा लें। ये तेल आमतौर पर चिपचिपा ज्यादा होता है, इसलिए इसकी मात्रा का ध्यान रखें, नहीं तो रंगों से खेलने के दौरान गर्माहट के दौरान तेल चेहरे पर बहकर आने लगेगा।

कैसे बचाएगा तेल:

तेल स्कैल्प और बालों पर चिकनी लेयर बना देता है। इस वजह से रंग या फिर कोई भी अन्य पदार्थ पोर्स में ज्यादा प्रवेश नहीं कर पाता। आॅयल की लेयर रंगों को ऊपर ही रखती है, जिससे उसे साफ करना आसान हो जाता है। हल्के गर्म पानी से बाल धोने पर रंग आसानी से निकल जाता है। आॅयल के कारण स्कैल्प और हेयर पर रंग टिक नहीं पाता, जिससे बाल डैमेज होने से बच जाते हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!