hunar offers platform to underprivileged children - Sachi Shiksha

“हुनर”, लाला लाजपतराय कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (Lala Lajpat Rai College of Commerce and Economics, Mumbai) के मुंबई विश्वविद्यालय के “लाइफ लॉन्ग लर्निंग एंड एक्सटेंशन” (DLLE) विभाग द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक वार्षिक इंटरकॉलेज उत्सव है जो इस वर्ष 27 और 28 जनवरी, 2021 के मध्य आयोजित किया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार उत्सव वर्चुअल रूप में मनाया गया।

इस त्योहार का मुख्य उद्देश्य हर तरह के टैलेंट को एक मंच देना है। पूरे आयोजन के दौरान मुंबई से लगभग 12 से अधिक कॉलेजों ने भाग लिया। हुनर (Hunar) ने कॉलेज जाने वाले छात्रों के साथ ही मुंबई के विभिन्न एनजीओ (NGO) के समाजिक सुविधाओ से वंचित बच्चों (Underprivileged Children) को एक मंच दिया, ताकि वे अपने कौशल को प्रस्तुत कर सकें।

इस तेजे से बड़ते समय में “कोई भी पीछे नहीं छुटना चाहिए” यह विचार विभाग कोऑर्डिनेटर डॉ मीनम सक्सेना तथा सुश्री विशाखा वालिया ने मीडिया से साँझा किये। हुनर 2021 की टीम ने 2 एनजीओ, “हर एक किसी एक को सिखाए” और “कुटुम्बा फाउंडेशन” के साथ सहभागिता की।

Hunar Fest by DLLE

दिन 1: प्रबंधन दिवस

Hunar Fest by DLLE - Virtual inter college fest day 1 - Sachi Shikshaबीती 27 जनवरी 2021 को, टीम ने लिटरल आर्ट्स, फाइन आर्ट्स और फन इवेंट्स जैसे बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कविता पाठ, एलोक्यूशन, जस्ट ए मिनट, रंगोली, मास्क बनाना, ड्रॉइंग आदि जैसे कई कार्यक्रमों की गूगलमीट और Webex मंच मेजबानी की। प्रबंधन दिवस के दौरान कुछ प्रसिद्ध अतिथियों जिनमें साहेर भामला (पर्यावरणविद्), श्री प्रकाश वर्मा (संस्थापक-चिकनकारी कारीगर वेलफेयर एसोसिएशन), मैडम ज्योति (प्रोफेसर लाला लाजपत राय कॉलेज), डेल्वेन तारापुर (उत्साही ब्लॉगर) और श्रीमती प्रमिला गुगलानी (लेखक और अनुभवी नाटक निर्देशक) ने जूरी के रूप में भाग लिया।

दिन 2: सांस्कृतिक दिवस

hunar sanskritik diwas day 2 - Sachi Shikshaटीम ने 28 जनवरी 2021 को फेस्टिवल का वर्चुअल कल्चरल डे आयोजित किया, जिसे यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया। उत्सव की शुरुआत गायन प्रतियोगिता के साथ हुई, जिसे सुश्री ईशा कपूर ने जज किया। इस आयोजन का अगला भाग सोलो डांस प्रतियोगिता थी इसे ध्रुवदित्य भगवानानी और सागर पटेल द्वारा जज किया गया। इस प्रकार यह उत्सव बहुत बेहतरीन तरीके से समाप्त हुआ ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!