Know Management and Investment Tips from Famous Investor Warren Buffet - Business Management

जिंदगी में आप क्या बनेंगे, यह निर्भर करता है कि आप किसे फॉलो करेंगे
प्रसिद्ध इनवेस्टर वॉरेन बफे से जानिए मैनेजमेंट व निवेश के टिप्स -बिजनस मैनेजमेंट
2015 में बर्कशायर हैथवे के शेयर होल्डर्स को लिखे एक पत्र में वॉरेन बफे ने अपनी बात का सार प्रस्तुत करते हुए कुछ शब्द लिखे जो बताते थे कि कैसे एक महान लीडर बना जा सकता है।

ये शब्द हैं -जिंदगी में आप जो बनते हैं ज्यादातर यह उस पर निर्भर करता है कि किसके आप गुणगान करते हैं और कॉपी करते हैं। यह विचार दरअसल असाधारण लीडर टॉम मर्फी के थे, जिन्होंने वॉरेन बफे को वो सबकुछ सिखाया जो उन्होंने एक कंपनी को मैनेज करने के दौरान जाना था।

आय के एक से ज्यादा स्रोत बनाने चाहिए। इनका मानना है कि कमाई के एक ही स्रोत पर निर्भर न रहें। यह स्रोत चाहे नौकरी ही क्यों न हो।

पसंदीदा लीडर की तीन बातें जीवन में अपनाइए:

मर्फी ने केपिटल सीटीज कम्युनिकेशन्स को एक टेलीकम्यूनिकेशन्स एम्पायर में तब्दील किया। 1995 में उन्होंने अपनी कंपनी को 19 बिलियन डॉलर्स में ‘डिज्नी’ को बेचा था। मर्फी ने मैनेजमेंट से जुड़ी कई बातें बफेट को सिखाईं जो उन्होंने अपनी कंपनियों में भी अपना रखी थीं।

कर्मचारियों को आजादी दीजिए:

कर्मचारियों को नाजुक लम्हो पर फैसला लेने की आजादी दी जाना चाहिए। आधुनिक संस्थानों में कर्मचारियों को केवल आदेश पालन करने की इजाजत नहीं होती है, उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है कि वो पारंपरिक ढंग से हटकर सोचें। उन्हें ऐसे प्रोत्साहित किया जाता है कि वे पर्याप्त जानकारी व सही डेटा के आधार पर अपने काम को आगे बढ़ा सकें। वॉरेन बफेट और टॉम मर्फी दोनों ने ही इस बात का खास ख्याल रखा था। वो सही लोगों का चुनाव करते थे, उन्हें अच्छी तरह से तैयार करते थे। उनके जरिये ही आदेश नीचे तक पहुंचाते थे। फिर वो हर डिटेल लेने के लालच को भी छोड़ देते थे। सफलता के लिए जरूरी है कि भरोसा और ताकत दोनों ही कर्मचारियों के हाथों में संभलवा दी जाए।

समझदारी देखकर काम सौंपिए:

एक बार जब कंपनी में आजादी मिलने की वजह से अच्छा माहौल बन जाए तब सफल मैनेजमेंट का आधार स्तंभ होता है एक प्रतिनिधि मंडल। लीडर को विश्वास करना होगा और भरोसा हासिल भी करना होगा, तभी वो प्रतिनिधियों को अधिकार और जिम्मेदारी दे पाएगा। इसके लिए एक हद तक सब्र की आवश्यकता होगी।

अगर अच्छी तरह से टास्क सौंपे गए तो वो कर्मचारियों को उनके होने की अहमियत को दशार्एंगे, कंपनी को ताकत देंगे और संस्थान के अंदरूनी क्रियाकलापों को सुचारू करेंगे। मर्फी को अधिकार सौंपने के लिए जाना जाता था, लेकिन वो अपने मैनेजर्स की परफॉर्मेंस के मामले में जवाबदेही भी तय करते थे। बिना जवाबदेही के सौंपी गई जिम्मेदारी व्यर्थ है, यह बात महान मैनेजर्स हमेशा याद रखते हैं।

ईमानदारी और व्यावहारिक समझ के आधार पर ही चुनिए:

बफेट हमेशा ही लीडर्स को यह राय देते रहे हैं। एक बार उन्होंने कहा था – जब हम लोगों को हायर करते हैं तो तीन चीजों का हमेशा ध्यान रखते हैं। हम उनकी बौद्धिक क्षमता को देखते हैं, हम उनके एनर्जी और आत्मबल के स्तर को देखते हैं, और ईमानदारी को खास तवज्जो देते हैं। अगर उनके ईमानदारी नहीं तो पहली दो चीजें आपको खत्म कर देंगी। अगर आप किसी की ईमानदारी को नजरंदाज करके नौकरी पर रख रहे हैं तो एक तरह से आलसी और मूर्ख को कंपनी में शामिल कर रहे हैं। इस मामले में मर्फी ने एक बात और जोड़ी है।

उन्होंने कहा था -मैंने जिंदगी की रोचक बातों में यह भी सीखा है कि जिंदगी में सबसे अनकॉमन वस्तु है कॉमन सेंस। वाकई कॉमन सेंस वाले लोगों को ढूंढना मुश्किल है।
वॉरेन बफे न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं। बफे शेयर बाजार के बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मौजूदा समय में उनकी कुल दौलत 7890 करोड़ डॉलर है। वॉरेन बफे कई लोगों के लिए आदर्श हैं। उनकी निवेश टिप्स फॉलो करके कई लोग अमीर बने हैं। आप भी वॉरेन बफे के गोल्डेन टिप्स से अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।

जानिए ये सफलता की टिप्स:-

आय के हरदम एक से ज्यादा स्रोत होने चाहिए:

वॉरेन बफे की सबसे चर्चित निवेश टिप्स है कि लोगों को आय के एक से ज्यादा स्रोत बनाने चाहिए। इनका मानना है कि कमाई के एक ही स्रोत पर निर्भर न रहें। यह स्रोत चाहे नौकरी ही क्यों न हो। आय के अधिक स्रोत बनाने के लिए निवेश को भी माध्यम बनाया जा सकता है, जिससे कुछ अतिरिक्त कमाई हो सके।

समय का करें निवेश:

समय पर निवेश से वॉरेन बफे का मतलब टाइम से है। उनका मानना है कि अमीर लोग ‘टाइम’ में इन्वेस्टमेंट करते हैं। वहीं नासमझ लोग पैसे में निवेश करते हैं। वॉरेन बफे के अनुसार समय सबसे ज्यादा कीमती होता है। वॉरेन बफे का कहना है कि किस चीज या काम को कितना वक्त देना है, यही टाइम मैनेजमेंट है, जो लोगों को आगे बढ़ाता है। वॉरेन बफे के अनुसार हर व्यक्ति के जीवन में रोज 24 घंटे ही मिलते हैं, अब यह आप है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।

प्लानिंग के बिना निवेश शुरू न करें

वॉरेन बफे का कहना है कि निवेश शुरू करने से पहले आपके पास एक लक्ष्य जरूर हो, जिसके लिए प्लानिंग बना सकें। वॉरेन बफे का मानना है कि बिना लक्ष्य के निवेश करने में अक्सर फायदा नहीं होता है। वहीं वॉरेन बफे का कहना है कि लक्ष्य थोड़ा लम्बे समय बनाएं और निवेश के नतीजों के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार करें।

एक ही जगह न करें पूरा निवेश

वॉरेन बफे की एक और महत्वपूर्ण टिप्स है कि सारा निवेश एक ही जगह न करें। वॉरेन बफे के अनुसार अगर निवेश करने वाली जगह पर दिक्कत आई तो आपका पूरा निवेश ही फंस जाएगा। ऐसे में निवेश को कई जगहों पर करना चाहिए। न पूरा निवेश बैंक में करें और न ही पूरा निवेश पोस्ट आॅफिस में करें। जहां तक शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड की बात है तो सारा निवेश न तो एक ही कंपनी में करें और न ही सारा निवेश म्यूचुअल फंड की एक स्कीम में करें।

मूल्य और कीमत का अंतर समझें

वॉरेन बफे की निवेश के बारे में एक और जरूरी टिप्स है कि मूल्य और कीमत का अंतर समझें। उनके अनुसार कीमत वह है जो आप चुकाते हैं, लेकिन मूल्य वह चीज है, जो बदले में आपको मिलती है। ऐसे में मूल्य के पीछे भागें न कि कीमत के पीछे। इसको आसानी से समझना हो तो ऐसे समझें कि आज अगर आप रिलायंस में निवेश करना चाह रहें हैं तो इसकी कीमत तो वह है जो आप देंगे। लेकिन मूल्य यानी कंपनी कितना मूल्यवान है यह तो बाद में पता चलेगा। ऐसे में हमेशा मूल्यवान कंपनियों का चयन करें, चाहे उस वक्त पर उनका रेट कुछ ज्यादा ही क्यों न हो।

निवेश में धैर्य सबसे जरूरी

वॉरेन बफे के अनुसार निवेश के बाद सब्र या धैर्य सबसे जरूरी होता है। क्योंकि लम्बे समय के निवेश में कई बार उतार चढ़ाव आते हैं। ऐसे में निवेश करते वक्त बनाई प्लानिंग के अनुसार ही अमल करना चाहिए। रोज रोज के घटनाक्रम से प्रभावित नहीं होना चाहिए। हां अगर लगता है कि निवेश का फैसला गलत हो गया है, तो बिना देर किए उसे सुधार लेना चाहिए, लेकिन असमंजस की स्थिति में नहीं रहना चाहिए।

अमीर बनने के लिए आदतें भी बदलें

वॉरेन बफे के अुनसार अगर अमीर सिर्फ किस्मत के भरोसे नहीं अपने भरोसे बनना चाहते हैं तो कुछ आदतें भी बदलना चाहिए। आपको अपने भीतर कुछ आदतें पालनी होंगी। इनमें पैसे खर्च करने से लेकर निवेश तक की आदतें शामिल हैं। वॉरेन बफे के मुताबिक, हमेशा कुछ नया सीखने की इच्छा आपको आसानी से अमीर बनने में मदद करती है। उनके अनुसार चीजों की भविष्य में जरूरत को समझने की आदत डालें। उनके अनुसार वह मैं कोई भी चीज नहीं फेंकता, जब तक वह कम से कम 20-25 साल पुरानी ना हो जाए।

गिरते बाजार में खुद को शांत रखें

वॉरेन बफे के अनुसार शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, यह कई बार काफी बड़े होते हैं। ऐसे में खास करके गिरते शेयर बाजार के दौर में अपने को शांत रखें और अपनी राय तभी बदलें जब वाकई ऐसा करना जरूरी हो। हड़बड़ी में शेयर बेचने का कदम कभी नहीं उठाना चाहिए।

कैश इज आॅलवेज किंग

वॉरेन बफे की हरदम अंतिम सलाह रहती है कि कैश इज किंग। वॉरेन बफे का मानना है कि निवेश उतना ही करें, जिसके बाद आपके पास कुछ कैश भी बचा रहे। क्योंकि अगर खराब समय आया तो आपको अपने निवेश को तोड़ना नहीं पड़ेगा। वहीं अगर गिरावट के दौर में मौके मिलते हैं तो कैश रहने की वजह से आप उसका फायदा भी उठा सकते हैं। इसलिए अपने पास कुछ कैश हरदम जरूर रखें। कभी भी इतना निवेश न करे दें कि किसी के ऊपर आश्रित होना पड़े।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!